आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 मई 2018

कोटा में हाईकोर्ट सर्किट बेंच की मांग को लेकर आंदोलनरत वकीलों ने कल सर्वदलीय बैठक के बाद कलेक्ट्रेट के बाहर संयुक्त धरना दिया

कोटा में हाईकोर्ट सर्किट बेंच की मांग को लेकर आंदोलनरत वकीलों ने कल सर्वदलीय बैठक के बाद कलेक्ट्रेट के बाहर संयुक्त धरना दिया ,जिसमे सत्तापक्ष के लोगों की नदारदगी से वकील साथियों ,पक्षकारो और धरना स्थल पर आये लोगो में दोहरे चरित्र को लेकर नाराज़गी रही ,,हाईकोर्ट बेंच की मांग को समर्थन देने के प्रयासों के तहत आंदोलनकारी वकील कल बृहस्पतिवार 31 मई को सिविल लाइंस स्थित भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय के निवास पर धरना देंगे ,वकील अदालत परिसर में एकत्रित होकर सुबह दस बजे अदालत परिसर से नारेबाजी करते हुए नयापुरा सिविल लाइंस हेमंत विजय वर्गीय के निवास पर पहुंचेंगे ,,भाजपा के जिला अध्यक्ष हेमंत विजय वर्गीय कोटा अभिभाषक परिषद के वरिष्ठ सदस्य है जबकि उनके पिता श्री भी अभिभाषक परिषद के वरिष्टतम सदस्य है ,,कोटा कलेक्ट्रेट के बाहर हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर दिए गए धरने के दौरान ,अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोजपुरी ने साफ़ कहा ,कोटा के निर्वाचित जनप्रतिनिधि जो पिछली सरकार में हाईकोर्ट बेंच आंदोलन को समर्थन देकर कहते थे ,हमारी सरकार आएगी हम कोटा में हाईकोर्ट की सर्किट बेंच लाएंगे ,जनप्रतिनिधि कहते है हम सर्किट बेंच आंदोलन के साथ है लेकिन जब भी उन्हें बुलाते है वोह नदारद मिलते है ,मुख्यमंत्री कोटा एयरपोर्ट को झालावाड़ ले गयी कई विकास योजनाए ठप्प है लेकिन मंत्री बनने के लालच में सभी जनप्रतिनिधि विधायक हाथ बंधे खड़े है ,उन्हें कोटा के हक़ से ,कोटा की जनता की ज़रूरतों से कोई वास्ता नहीं बचा ,है ,,धरने को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवींद्र त्यागी ने कहा कांग्रेस वकीलों की इस जायज़ मांग में तन मन धन से वकीलों के आंदोलन के साथ ,है ,जबकि नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अनिल सुनवाल्का ने भरोसा दिलाया ,,के नगर निगम में कांग्रेस के छह परिषद ,,और 59 पार्षद प्रत्याक्षी जो कांग्रेस से चुनाव लड़े थे वोह सब वकीलों के आंदोलन के साथ है जब भी वकील जैसा भी सहयोग कहेंगे वोह करने को तैयार है ,धरने को कॉमरेड तारकेश्वरी सिन्हा ,,सेवादल प्रदेश संगठक देवेंद्र यादव ,,यूथ कांग्रेस के शिवलाल गुंजल ,,अख्तर खान अकेला ,सलाउद्दीन जिंद्रान ,,रूपनारायण पारीक ,,रघुनंदन गौतम ,रमेश कुशवाहा ,,रवि विजय ,,संग्राम सिंह सोलंकी ,भीमसिंह यादव ,,अतीश सक्सेना ,,जित्नेद्र पाठक सहित कई वकीलों ने भी सम्बोधित किया ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...