आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 मई 2018

कांग्रेस संगठन की मज़बूत जिला कार्यकारिणी गठन के लिए एक सर्वमान्य फार्मूला तैयार

Image may contain: 1 person, hat and closeup
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में झालावाड़ ज़िले के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भाई कैलाश मीणा ने ,,,निर्गुट ,एक जुट ,,अहंकार मुक्त ,,हमारी अपनी ,,मज़बूत कांग्रेस के संकल्प को साकार करने के लिए एक उदाहरण पेश किया है ,,,कैलाश मीणा झालावाड़ में प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा सिंधिया के ग्रह ज़िले में कांग्रेस को मज़बूत करने के लिए ज़िम्मेदार बनाये गए है ,कैलाश मीणा ने गुट बाज़ी से खुद को ऊपर उठाते हुए ,भविष्य में कांग्रेस संगठन की मज़बूत जिला कार्यकारिणी गठन के लिए एक सर्वमान्य फार्मूला तैयार कर उसे लागू करने की शुरुआत की है जो राजस्थान के हर ज़िले में लागू अगर हो तो हर ज़िले में सर्वमान्य कांग्रेस का गठन हो सकता ,है ,,आगामी 30 तारीख़ तक निर्देशानुसार कार्यकरिणी के निर्धारित पदों के अनुरूप जिला कार्यकारी गठित करना है ,यहां अध्यक्ष कैलाश मीणा ने हर ब्लॉक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य ,,को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के समन्वय से पदाधिकारी बनाने की शुरुआत की है ,कोई भी कार्यकर्ता पदाधिकारी बनने का इच्छुक अगर उनसे सम्पर्क भी करता है तो वोह उनके क्षेत्र के प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य ,तक उसे पहुंचाते है जबकि ब्लॉक गठन के समन्वय में भी यही स्थिति है ,कैलाश मीणा पूर्व विधायक ,पूर्व मंत्री ,,वरिष्ठ कोंग्रेसियो का भी पूरा सम्मान लगातार कर रहे है ,,कैलाश मीणा कहते है ,आदरणीय राहुल गांधी ,आदरणीय सचिन पायलट और वरिष्ठ नेताओं ने उन पर विश्वास जताकर जो महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी है वोह मनमानी करने के लिए नहीं संगठन चलाने कांग्रेस को मज़बूत करने और भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए सौंपी है ,इसके लिए में अकेला ,या कोई भी एक गुट ,एक नेता ऐसा नहीं कर सकता ,इसीलिए संगठन में सभी का सम्मान हो ,,मज़बूत लोग संगठन में ,रहे ,वरिष्टजनों ,स्थापित प्रतिनिधियों ,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्यों ,,ब्लॉक अध्यक्षों ,बूथ कार्यकर्ताओं का सर्वमान्य सम्मान हो तभी यह सम्भव है ,यह सब सभी को साथ लेकर चलने में है ,,कैलाश मीणा झालावाढ में आम जनता का विश्वास जीतने के सभी सम्भव प्रयासों में जुटे ,है ,कैलाश मीणा के इस निर्गुट क्षेत्रीय लोगो के प्रतिनिधित्व को सम्मानित करने के फार्मूले से झालावाड़ के नाराज़ लोग भी खुश है ,सभी कहते है संगठन में प्रदेश और राष्ट्रीय हाईकमान द्वारा नियुक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्यों ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों ,,स्थापित नेताओं का अगर सम्मान नहीं हैं ,,गुटबाज़ी में पढ़कर उन्हें नज़र अंदाज़ कर अपनी मनमानी की जाती है तो फिर संगठन के प्रति प्रदेश संगठन द्वारा नियुक्त लोगो में विश्वास कमज़ोर होता है ,एकल वाद ,अहंकारवाद ,,मनमानी ,,को बढ़ावा मिलता है ,बस बुराई के इस रावण को खत्म कर ,,एक आदर्श कांग्रेस ,एक जुट कांग्रेस ,,मज़बूत ,,सक्रिय कांग्रेस गठित करने के लिए कैलाश मीणा ने उदार ,विशाल ह्रदय लेकर ,संगठन के मापदंडो ,,निर्देशों की पालना में यह ऐतिहासिक क़दम उठाया है इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है ,झालावाड़ ज़िले में मेरा बूथ ,मेरा गौरव के एक नहीं दो कार्यक्रम है ,,कांग्रेस के प्रति कार्यकर्ताओं ,,आम जनता का उत्साह ,ऐसे कार्यक्रमों को ऐतिहासिक भी बना रहा है ,और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट ,,प्रभारी अविनाश पांडे ,सहित सभी वरिष्ठ कोंग्रेसी नेताओं के निर्देशानुसार यह फार्मूला लागु कर रहे है ,इसीलिए तो मुख्यमंत्री वसुंधरा को उनके घर में घुसकर सचिन पालयट ललकार रहे है ,काश यही फार्मूला राजस्थान के हर ज़िले में हर जिला अध्यक्ष अपनाने लगे ,,,अहंकार ,गुटबाज़ी त्यागे प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्यों ,,ब्लॉक अध्यक्षों ,प्रदेश पदाधिकारियो पूर्व विधायकों ,पूर्व सांसदों ,प्रतिनिधियों को एक साथ बैठाकर जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी तैयार हो ,कार्यक्रमों ,बूथ टारगेट तैयार हो तो कांग्रेस ,टारगेट 200 पर सो फीसदी विजय होगी ,,कैलाश मीणा को इस नए निर्गुट फार्मूले को लागू करने के लिए उनके धैर्य ,,संयम ,,सर्वमान्यता ,सहज ,सरलता को सलाम ,सेल्यूट ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...