आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 मई 2018

8 मार्च विश्व रेडक्रॉस दिवस था,,,,,

8 मार्च विश्व रेडक्रॉस दिवस था ,रेडक्रॉस विश्व के बीमार ,मरीज़ ,अशक्त ,,युद्धः के घायलों ,आपदा घायलों ,,पीड़ितों सहित विशेष प्रथम चिकित्सा व्यवस्था प्रशिक्षण की सर्वोच्च संस्था है ,लेकिन अफ़सोस इसकी जागृति ,,इसके कामकाज की समीक्षा को लेकर कोटा सहित ,,राजस्थान ,,देशभर के अख़बार मिडिया ने कोई सकारात्मक रिपोर्टिंग तो दूर किसी भी तरह की रिपोर्टिंग नहीं की ,जबकि कोटा रेडक्रॉस संस्था ने कई सालों बाद पहली बार इस अवसर पर रेडक्रॉस दिवस की अहमियत ध्यान में रखते हुए एक कार्यक्रम भी आयोजित किया था जिसकी अध्यक्षता कोटा के नवनियुक्त कलेक्टर गौरव गोयल ने करते हुए महत्वपूर्ण संदेश भी दिए थे ,,शायद पत्रकारिता अब स्वम्भू खबरों तक ही सिमित रहकर रह गयी है ,,टी वी क्या दिखाते है ,अख़बार क्या लिखते है ,क्या छोड़ते है सभी जानते है ,लेकिन कोटा सक्रिय पत्रकार ऐसी व्यवस्था में चुके है तो मुमकिन है उन्होंने खबरे बनाई हो लेकिन मालिक ,,सम्पादक जी ने ऐसी खबरों को अहमियहींन समझकर कोने में पटक दी हों ,खेर अख़बार खुद का जेबी हो सकता है ,लेकिन रेडक्रॉस उसके कार्य रुकने वाले नहीं है ,,,,सचिव रिछपाल पारीक ने कार्यक्रम को रचनात्मक ,,जागरूक करने वाला बनाने का सफल प्रयास किए ,,जिला कलक्टर गौरव गुप्ता ने रेडक्रॉस व्यवस्था को विस्तारित करने ,व्यवस्थित ,करने ,,भवन जीर्णोद्धार व्यवस्था करने को लेकर काफी गंभीरता दिखाई ,,रेडक्रॉस व्यवस्था ,भवन व्यवस्था ,,ट्रेनिंग व्यवस्था के हाल जाने ,,रेडक्रॉस के स्लोगन ,,ऐवरी टाइम ,,एवरी वेहर ,,हमेशा सभी के लिए ,,नारे को बुलंद करने का आह्वान किया ,, रेडक्र्रोस से जुड़कर औटो एम्बुलेंस से 87 मरीज़ों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने के प्रयासों के लिए इस कार्यक्रम के प्रेरक अनीस राइन ,,,नशा मुक्ति कार्यक्रम के लिए डोक्टर आर सी साहनी ,,सर्पदंश से जान बचाने सहित डूबते हुए लोगो को बचाने का रिकॉर्ड वनाने वाले विष्णु श्रंगी ,,पत्रकारों की संस्था प्रेसक्लब कोटा के पूर्व अध्यक्ष ,जन अभाव अभियोग समिति राजस्थान सरकार के कोटा संभाग प्रभारी धीरज गुप्ता तेज द्वारा 65 से भी अधिक बार रक्तदान कर लोगो की जान बचाने ,,कोटा की प्रथम ऑटो चालक जो ऑटो एम्बुलेंस की प्रभारी भी है शबनम खान ,,रज़िया खान सहित कई ऐसे लोग जो रेडक्रॉस कार्यक्रमों को जनहित में चला रहे है उन्हें सम्मानित किया गया ,,जिला कलक्टर गौरव गोयल ने सभी रचनात्मक काम में जुटी हस्तियों की सराहना करते हुए रेडक्रॉस कार्य्रकमों में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया ,गौरव गोयल कोटा में वर्तमान हालातों में डेंगू ,,स्वाइन फ्ल्यूं ,,मलेरिया ,सहित दूसरी असाध्य बीमारियां जो महामारी की तरह फैलकर ,कोटा के लोगो को बेमौत मोत के घाट उतार रही है उनसे बचने ,,उनसे निपटने को लेकर अपनी गंभीरता दिखाते हुए पूरा फोकस किया ,,गौरव गोयल ने सभी रेडक्रॉस के साथियों ,,उपस्थित चिकित्स्कों ,समाजसेवियो से ऐसी संकट की घड़ी के समय और ऐसी संकट की घड़ी के पूर्व ही बचाव व्यवस्थाएं करने पर ज़ोर देते हुए प्रशासन की हर सम्भवं मदद का आश्वासन दिया इस मौके पर रेडक्रॉस के अध्यक्ष राजेशः बिरला ने जिला कलेक्टर गौरवगोयल का सम्मान किया जबकि रेडक्रॉस कोटा के वरिष्ठ सुरपाल सेठी का भी सम्मान किया गया ,,स्काउट सेवक यञदत्त हाड़ा सहित कई समाजसेवियों को प्रोत्साहित करने के लिए रेडक्रॉस सम्मान भी दिया गया ,,कोटा शहर की आपात प्रबंधन सहित महामारी बिमारियों को लेकर डिस्कशन हुआ लेकिन खबरे जागरूकता करने वाले प्रयास अख़बारों से गायब मिले ,,,,,,,मैनेज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में यह सूचनाएं गायब थी ,ऐसा क्यों रहा ,,अख़बारों की रिपोर्टिंग को बीट प्रणाली व्यवस्था में बांटने वाले सम्पादक ,.,,लघु समाचार पत्र के प्रशिक्षक ,,इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मी ,विश्व प्रेस दिवस के दो दिन बाद ही आयोजित इस रेडक्रॉस उत्साहवर्धन कार्यक्रम की रिपोर्टिंग की चूक के बारे में आत्मचिंतन ज़रूर ,करे ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...