आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 अप्रैल 2018

क़ानूनविदों की संवैधानिक संस्था बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान

क़ानूनविदों की संवैधानिक संस्था बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के चुनाव में 13478 वोटों में से 474 वोट ख़ारिज हो जाना ,,वोटो की हर गिनती में ख़ारिज वोट प्लस रेफर टू डबल ऐ जी ,,क्यों लिखा होता है ,,कुछ वोट रेफर के बाद भी निर्णीत क्यों नहीं होते है ,बार कौंसिल निर्वाचन अधिकारी ,,ट्रिब्यूनल ,,बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया घोषणा के बाद भी ,,वोटो की गिनती के वक़्त तीन दिनों तक कोई सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज नियुक्त क्यों नहीं करती है ,,तीन दिन बाद हाईकोर्ट जज के स्थान पर डबल ऐ जी वोह भी प्रत्याक्षी के निकटम रिश्तेदार को नियुक्त क्यों किया जाता है ,,अकलेरा झालावाड़ के खुलेआम वोट डालते हुए बैलेट पेपर के फोटो वाइरल होने पर भी निर्वाचन सिस्टम खामोश क्यों हो जाता है ,,निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान खान पान शराब पार्टियों का पर्यवेक्षण क्यों नहीं होता ,,प्रलोभन के लिए बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान की स्वीकृत राशि निजी लिफाफों में निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए केशोराय पाटन सहित दूसरी बार एसोसिएशन में क्यों दिए जाते है ,,निर्वाचन नियुक्त अधिकारी एक ही सियाही के पेन वोटर को किस मक़सद से उपलब्ध कराते है जबकि सभी वकीलों के पास अपने खुद के पेन हुआ करते है ,,खेर यह तो पुरानी बात हुई ,,लेकिन चित्तोड़ का प्रथम वरीयता का पुख्ता सुबूतों के साथ दिया गया वोट ,गायब हो जाता है ,वोटर जिस प्रत्याक्षी को वोट देना चाहता है वहां तक वोट क्यों नहीं पहुंचता ,,,कई बैलेट पेपर पर दूसरे पेन से ओवरराइटिंग काटा फांसी क्यों निकलती है ,हद तो तब है जब एक बार एसोसिएशन की गिनती के वक़्त मतपत्रों पर वहाईटनर लगा हुआ मिलता है ,आखिर कोन है इन गड़बड़ियों पीछे ,,किनके वोट है जो व्हाइटनर से छुपा कर दूसरे लोगो के वोट किये गये है ,इस षड्यंत्र के पीछे कोन है ,,इसकी जाँच के लिए पुलिस में मुक़दमा दर्ज करवाकर जांच क्यों नहीं करवाई जाती है ,वोट को व्हाइटनर से कूटरचित करने वाली घटना गंभीर है ,,क्या ऐसे में रिपोर्ट दर्ज होकर दोषी लोगो को दंडित करवाने और चुनाव अवैध घोषित कर दुबारा मतदान ईमानदारी से पर्यवेक्षण वोह भी जिलेवार पर्यवेक्षण की प्रक्रिया बनाकर नहीं करवाना चाहिए ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...