आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अप्रैल 2018

शाहीन एजुकेशनल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन झोटवाड़ा जयपुर ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह

शाहीन एजुकेशनल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन झोटवाड़ा जयपुर ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह
दिनांक 8 अप्रैल 2018 को राजस्थान की सर जमीन पर एक नई तालीमी शुरुआत हुई जिसकी गवाह राजस्थान की मशहूर और मारूफ शख्सियात बनी
जनाबडॉ अब्दुल कदीर साहब चेयरमैन शाहीन एजुकेशन ग्रुप कर्नाटक बीदर ,जनाब अशफाक हुसैन साहब IAS सचिव स्कूल शिक्षा शासन सचिवालय जयपुर, जनाब हैदर अली जैदी साहब IPS, जनाब मोहम्मद सलीम खान साहब IPS सीबीआई हेड ऑफ जयपुर ब्रांच राजस्थान, जनाब शफी मोहम्मद कुरेशी साहब IAS, जनाब डॉक्टर नईम फलाही साहब ,जनाब जनाब हारुन खान साहब प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ, आमीन कागजी साहब, जनाब जमील कुरैशी साहब RAS ,जनाब सत्तार खान RAS साहब डिप्टी कमिश्नर ट्रांसपोर्ट, जनाब हाकम खान साहब RAS, जनाब मुस्तफा जैदी साहब RPS, शिल्पा चौधरी RAS जनाब रजाक साहब एडिशनल डायरेक्टर GPF SI रि, जनाब निजाम कुरेशी साहब ,मनीषा चौधरी आरईएस ,डॉ मोहम्मद शरीफ खान साहब, मुंशी खान साहब डी एम ओ अलवर, जनाब जाकिर साहब डीएमओ भरतपुर ,हाफिज असरार अहमद साहब जनरल सेक्रेटरी ऑल इंडिया इमाम कौंसिल जनाब सईद साहब प्रदेशा अध्यक्ष कायमखानी समाज राजस्थान जनाब रामनिवास गुर्जर साहब चेयरमैन सेवरा एजुकेशन ग्रुप जनाब कल्याण कल्याण जी गुर्जर साहब चेयरमैन केसर एजुकेशन ग्रुप फरहत खान साहब प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ लाइक साहब इनचार कैंसर विभाग मोहम्मद शकील शकील अहमद जावेद खान साहब SMS जफर साहब सलीम निसार खान साहब साहब मुफीद मिर्जा हाशिम बेग साहब असलम मिर्जा साहब मास्टर महमूद साहब जनाब हाजी नियाज साहब डॉक्टर जाहिर साहब मलारना नासिर खान साहब वहीदुद्दीन कुरेशी साहब जफर कुरेशी साहब डॉक्टर साजिद साहब डॉक्टर खालिद साहब आरिफ कुरैशी साहब निसार कुरेशी साहब मोहम्मद तारिक खान मोहम्मद अरशद खान सहित पूरे राजस्थान भर से कई मशहूर और मारू शख्सियतों ने शिरकत फरमाएं
शाहीन के जयपुर सेंटर पर क्लास 7 क्लास 8 क्लास 9 क्लास 10th में दाखिला जारी है इंग्लिश मीडियम के साथ साथ हिंदी मीडियम स्टूडेंट का 9th 10th क्लास में एडमिशन जारी है और वह बच्चे जो कुरान हिफज कर चुके हैं उन बच्चों को भी उम्र के हिसाब से स्कूली शिक्षा मैं प्रवेश दिया जाएगा
सभी वक्ताओं ने शिक्षा पर बहुत ही तफ़सील से और गहराई से रोशनी डाली और ऐसे रेजिडेंशियल स्कूल की जरूरत बताइए और शाहीन इंस्टिट्यूट झोटवाड़ा जयपुर के शानदार हॉस्टल मॉडर्न क्लासरूम एयर कंडीशन बिग लाइब्रेरी शानदार साफ-सफाई क्वालिफाइड फैकल्टी की तारीफ की और आने वाले वक्त में इंशा अल्लाह उम्मीद जताई यह इदारा Bulandi के तमाम छुएगा
शाहीन एजुकेशन इंस्टिट्यूशन बीदर कर्नाटक ने जयपुर के झोटवाड़ा में अपना सेंटर शुरू कर दिया है और दाखिले भी जारी है जो निम्न के लिए 4 साला इंटीग्रेटेड कोर्स इंशा अल्लाह बहुत फायदेमंद होगा
👉🏻मदरसे से फारिग हुफ्फाज़ के लिए जिनकी उम्र 12साल से 17 साल है।
👉🏻दूरदराज के इलाके में रहने वाले तलबा जहां अच्छे टीचर की कमी है।
👉🏻और वह वाल्देन जिनके पास वक्त की कमी है।
👉🏻 वह तल्बा जौ किसी वजह से शिक्षा से दूर (ड्रॉप आउट) हो गए हैं ।
इंटीग्रेटेड 4 साला का कोर्स चार मरहलों पर मुशतमिल होगा।
👉🏻1 फाउंडेशन कोर्स( 6 माह) अंग्रेजी हिंदी लिखने पढ़ने के अलावा हिसाब की बुनियादी तालीम।
👉🏻2 ब्रिज कोर्स (6 माह )दर्जा 10 की अहमियत के लिए साइंस गणित अंग्रेजी व दिगर जबानों के ग्रामर की अच्छी तैयारी ।
👉🏻3 जमात (कक्षा) 10( 1 साल) दर्जा 10 इम्तियाजी (डिक्टेशन मार्क्स) नंबरों से कामयाब होने के लिए मुकम्मल तैयारी ।
👉🏻4 जमात (कक्षा )11व 12 (2 साल) 11वीं और 12वीं क्लास के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी।
इस कोर्स को मुकम्मल करने के बाद मेडिकल ,इंजीनियरिंग ,मैनेजमेंट, ग्रेजुएट, b.a. B.Ed 4 साला course, पांच साला एलएलबी व दिगर प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा ले सकते हैं ।
और इसके बाद एक बेहतरीन डॉक्टर, बेहतरीन हाफिज, बेहतरीन इंजीनियर, बेहतरीन ताजिर, बेहतरीन लॉयर ,बेहतरीन साइंसदां IAS, RAS, आरजेएस, इंशाल्लाह हो सकते हैं।
और इन सबके साथ साथ एक बेहतरीन इंसान तो इंशाअल्लाह बनना ही है ।
अलहमदुलिल्ला यह कोर्स पिछले 6, 7 साल से शाइन इंस्टिट्यूशन बीदर कर्नाटका मैं निहायत कामयाबी के साथ चल रहा है आधुनिक तालीम से नावाकिफ कई हुफ्फाज़ 3,4 साल की मुद्दत में 12वीं साइंस से पास करते हुए मेडिकल, इंजीनियर, मैनेजमेंट ,बीएससी ,दिगर कोर्स में दाखिला ले चुके हैं ।
शाइन इंस्टिट्यूशन कुछ अहमखुसूसियत
👉🏻 पाक साफ इस्लामिक माहौल
👉🏻 कमजोर तलबाओ के लिए एकेडेमिक आईसीयू सिस्टम
👉🏻पांचों वक्त की नमाज का एहतमाम
👉🏻खेल खिलाने की व्यवस्था
👉🏻साफ सुथरा और coold हॉस्टल
👉🏻 पौष्टिक आहार
👉🏻मोबाइल TV सभी बुराइयों से बिलकुल दूर
👉🏻 CCTV कैमरा सुपरविजन
👉🏻काबिल और डिग्रीधारी स्टाफ
👉🏻10,12 बच्चों पर एक एक टीचर
👉🏻 मोरल एजुकेशन
मुल्क भर के मारूफ ऑलमा-ए-किराम माहीरीने ए तालीम और दानिश्वर हजरात इस प्रोग्राम की सरपरस्ती और ताईद कर रहे हैं और उनकी ख्वाहिश है कि इस प्रोग्राम को मुल्क के कोने-कोने में पहुंचाया जाए।
******** राब्ता********
जयपुर सेंटर>> केएम कंपटीशन क्लासेज इम्मानुएल मिशन स्कूल के पास कांटा चौराहे से आगे कालवाड रोड जयपुर 9 66 7311 786,98290 86000
हेड ऑफिस शाहीन स्कूल व पी यू कॉलेज शाहीन नगर शाहपुरा गेट बीदर 93411 11560
सभी फिक्रमंद हजरात से गुजारिश है कि मुल्क और कौम के तल्बाओ की तरक्की के लिए इसको खूब शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...