आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 अप्रैल 2018

वकीलों के हक़ संरक्षण की संस्था ,

वकीलों के हक़ संरक्षण की संस्था ,,,जहाँ प्रशासक जी लगे है ,,वहां निर्वाचन प्रक्रिया के बाद ,,जोधपुर जहाँ शनिवार को सुबह 11 बजे से नयी बार कौंसिल के गठन के लिए मतगणना की शुरुआत होने वाली है ,उसी जोधपुर में ,एक वकील महेश बोड़ा को ,,एक कथित गली छाप डॉन ,,रवि पुजारी ,मुक़दमा छोड़ने की धमकी देता है ,, ,,एक वकील को नहीं वकील के धर्म को ललकारता है ,,देश के क़ानून को धमकी देता है ,,फिर भी हमारे वकील बेबस लाचार है ,,ऐसे कथित उठाईगिरे के खिलाफ ,,कोई मुक़दमा दर्ज नहीं होता ,,वकील को किसी मुक़दमे से हटने की धमकी देना कठोर भारतीय दण्ड सहिंता की धाराओं के साथ ,,न्यायलय की अवमानना का भी अपराध है ,,न्यायालय को ऐसे मामले में खुद प्रसंज्ञान लेकर पुलिस को ऐसे धमकी देने वाले के खिलाफ कार्यवाही की हिदायत देना चाहिए ,,लेकिन ऐसे गंभीर अपराध के बाद ,,वकील समुदाय बेबस ,,पुलिस बेबस ,सरकारी सिस्टम बेबस और अदालत ने तो अभी तक संज्ञान नहीं लिया ,,जबकि माननीय उच्चतम न्यायलय के निर्देश है के किसी वकील को किसी भी पैरवी से रोकना ,धमकी देना ,,न्यायालय के काम को प्रभावित करने का अपराध होने से ,,न्यायालय की अवमानना का गंभीर अपराध होगा ,,फिर भी अभी तक ,,ऐसे बदमाशों के खिलाफ बेबस सरकार ,,लाचार क़ानून ने कोई इंसाफ़ाना कार्यवाही कर ,,घसीट कर सजा देने नहीं बुलाया है ,,,राजस्थान के वकीलों को भी ऐसे मामले में अवमानना कार्यवाही और धमकाने वाले के खिलाफ पुलिस को कठोर कार्यवाही के निर्देश देने के लिए याचिका दायर करना चाहिए ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...