आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 फ़रवरी 2018

इतवार की छुट्टी यानि ,,संडे का होली डे ,,,रॉयल मिजाज़ ,,किरदार वाले भाई फ़ारुक़ राणा ,के ,,रॉयल होली डे ,,टूर एंड ट्रेवल्स ,एजेंसी का शुभारम्भ ,

इतवार की छुट्टी यानि ,,संडे का होली डे ,,,रॉयल मिजाज़ ,,किरदार वाले भाई फ़ारुक़ राणा ,के ,,रॉयल होली डे ,,टूर एंड ट्रेवल्स ,एजेंसी का शुभारम्भ ,रॉयल अंदाज़ में ,,एरोड्रम स्थित कोटा आकाश मोल में हुआ ,,,,फ़ारुक़ राणा ,,भाजपा अल्पसंख्यक विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी ,,समाजसेवक भी है ,,एयरोड्रम स्थित आकाश मोल के प्रथम तल पर ,,फ़ारुक़ राणा साहब द्वारा संचालित ,रॉयल होली डे टूर ऐंड ट्रेवल्स ,कार्यक्रम में ,कोटा सहित बूंदी ,,बारां ,झालावाड़ के मुअज़्ज़िज़ लोग शामिल थे ,,खासतौर पर इस शुभारम्भ कार्य्रकम में ,,लंदन निवासी विजयलक्ष्मी भी उपस्थित थी ,,फ़ारुक़ राणा ने बताया ,,कोटा से एक फोन पर ,,सीधे वेबसाइट पर ,, खुशनुमा माहौल में छुट्टियां मनाना हो ,,पर्यटन स्थलों की यात्रा करना हो ,,हज ,उमरा ,,या फिर देश के किसी भी हिस्से में किसी भी यात्री ,,परिवार ,,समूह को तीर्थ यात्राएं करना हो ,उनके लिए न्यूनतम पैकेज से लेकर सभी तरह के पैकेज टूर कार्यक्रम रहेंगे ,,यात्रियों को टिकिट बुकिंग से लेकर ,बोर्डिंग ,,लॉजिंग ,,ट्रांसपोर्टेशन ,,गाइड ,,अपनी पसंद के खाने सहित सभी तरह की सुविधाएं उनके यात्रा स्थल पर मुहैया कराई जाएंगी ,,,लोकल स्तर पर भी इस एजेंसी द्वारा टूरिस्ट कैब ,,टूरिस्ट पैकेज ,सहित ,,ऑन लाइन ,,या टेलीफोन बुकिंग पर सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ,,,रॉयल होली डे टूर ऐंड ट्रेवल्स एजेंसी के इस रंगारंग शुभारम्भ कार्यक्रम को ,,मौसिक़ी ,,संगीत से सरोबार किया ,,इवेंट इंचार्ज पत्रकार असलम रोमी ने ,असलम रोमी ,, उनकी सहयोगी गायिका किरण जुनेजा ने ,,पुरकशिश आवाज़ में फिल्मी गीत ,ग़ज़ल कार्यक्रमों से माहौल को खुशनुमा बना दिया ,,,इस मौके पर सभी साथियों खासकर श्रीमती फ़ारुक़ राणा के शर्मीले इसरार के बाद ,,फ़ारुक़ राणा को भी अपनी पुरानी संगीत की यादों में लौटना पढ़ा ,फ़ारुक़ राणा ने शरीक ऐ हयात की फरमाइश पर ,,तुम अगर साथ देने का वादा करो
मैं यूँही मस्त नग़मे लुटाता रहूं
तुम मुझे देखकर मुस्कुराती रहो
मैन तुम्हें देखकर गीत गाता रहूँ,,का पुर कशिश आवाज़ में नगमा प्रस्तुत किया ,,,,कार्यक्रम में रफ़ीक़ पठान ने फ़ारुक़ राणा के साथ कई सालों की दोस्ती को नज़र न लगे इसकी दुआओ के साथ ,,होली डे रॉयल टूर ऐंड ट्रेवल्स ,,एजेंसी के बारे में मुख़्तसर जानकारी देते हुए कहा के इस कार्यालय से शीघ्र ही मिडिया मैनजमेंट ,,एक न्यूज़ चैनल ,,सहित इवेंट मैनेजमेंट के कार्यक्रम भी शुरू होंगे ,, कार्यक्रम में खासतौर से लंदन से आयीं पर्यटक मित्र विजय लक्ष्मी ,,मजीद कमांडो ,,अख्तर खान अकेला ,,रफ़ीक पठान ,,अज़ीज़ अंसारी ,,बादशाह खान ,,शिवसेना के प्रमुख चौधरी ,,असलम चिंटू ,नौशीन खान ,,,,वाहिद कुरैशी ,,रफ़ीक़ पठान ,,सलीम शेरी ,,अज़ीज़ अंसारी ,,आसिफ मिर्ज़ा ,,हाजी असगर अली ,,सूफी ज़हीर ,,सहित कोटा ,बूंदी ,बारां ,अंता ,,झालावाड़ के महमान शामिल थे ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...