एक लाख बाराती मेहमान ,,138 जोड़े यानि 276 दूल्हा दुल्हन ,,क़ाज़ी
,,,वॉलिंटियर्स ,,खुसूसी मेहमान ,और माशाअल्लाह बिना किसी तनाव के
व्यवस्थित कामयाब कार्यक्रम ,,एक लाजवाब मिसाल है ,,और यह मिसाल बनाने वाले
,अंसारियान पंचायत समिति के अध्यक्ष भाई लियाक़त अंसारी बढ़ी सादगी से कहते
,है ,,अल्लाह का करम ,दोस्तों की मदद ,,और कार्यकर्ताओं की मदद से यह
मुमकिन हो पा रहा है ,,अंसारी समाज का आज सत्रहवाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन
ऐतिहासिक था ,,हज़ारो की तादाद में लोग ,,तीन टेबलों पर ,, तीन जोड़ों के निकाह
के लिए एक क़ाज़ी ,,सभी महमानो के बैठने ,,खाने ,,ठहरने ,,फ्रेश होने का
प्रबंधन कढ़ी चुनौती के बाद भी पुरखुलूस अंदाज़ में हो पाया ,है ,,एक तरफ
लियाक़त अली हुज़ूर स अ व की हदीस कम खर्च ,,फिरिजुरखर्ची रोककर निकाह की
हदीस पूरी कर रहे है तो दूसरी तरफ हर साल ,ईद मुलादुन्नबी के मौके पर
सूफियाना जुलुस ,,सूफियाना हुज़ूर स अ व की हालत ऐ ज़िंदगी ,,हदीसों की
जानकारी देने के लिए हज़ारों का मजमा ,,,साल में दो उत्सव ,,दो मेले ,,,एक
सामूहिक विवाह सम्मेलन तो दूसरा ईदमिलाददुन्नबी का जुलुस जलसा ,,माशा
अल्लाह इससे बढ़ा कार्यक्रम किसी समाज ,,किसी पार्टी का यहां नहीं होता ,,जो
कार्यक्रम लियाक़त अंसारी उनकी टीम शहर क़ाज़ी कोटा अनवार अहमद की सरपरस्ती
में कर बताते है ,,,आज कोटा पोलोटेक्निक ग्राउंड में ,अंसारियान पंचायत के
कारकूनो ने खुशिया बांटी ,,मोहब्बत का पैगाम दिया ,,,एक छोटी घर गृहस्ती
बसाने को लेकर सभी ज़रूरी सामान दिए ,,दुआए दी ,,,कार्यक्रम में खुसूसी तोर
से राज्य सभा सदस्य अली अनवर का स्वागत हुआ ,उन्होंने अपने राज्य सभा कोष
से अंसारी पंचायत सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए दस लाख रूपये देने की
घोषणा की थी जो कोटा सरकारी एजेंसी के पास पहुंच चुके है ,,,कार्यक्रम में
कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ,,नायब क़ाज़ी जुबेर अहमद ,,प्रदेश कांग्रेस
महासचिव पंकज मेहता ,,सचिव शिवकांत नंदवाना ,,नईमुद्दीन गुड्डू ,,प्रदेश
कांग्रेस सदस्य एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,पूर्व विधायक श्रीमती पूनम गोयल
,,डॉक्टर ज़फर खान ,,साजिद जावेद ,,न्यास अध्यक्ष रामकुमार मेहता हज हज
कमेटी चेयरमेन अमीन पठान ,,,गिरधर सक्सेना ,,अहमद खान ,,मोबिना खान
,,,,साजिद जावेद ,,सलीम अब्बासी ,,आबिद हुसैन अब्बासी एडवोकेट ,,,,भाजपा
विधायक ,पदाधिकारियों सहित शहर के सभी मुअज़िज़ लोग मौजूद थे ,,,लियाक़त अली
उनकी टीम का ख्वाब है के वोह शीघ्र ही कोटा में एक न्यूनतम फीस पर इलाज
वाला बढ़ा अस्पताल शुरू ,,,करे ,इंशा अल्लाह नियत अच्छी ,,है ,,इरादा कर
लिया है ,,टीम भाव है ,दिल में ईमानदारी का जज़्बा है ,,अल्लाह के फज़ल ओ करम
से यह ख्वाहिश भी पूरी होगी ,,यह ख्वाब जो कोटा के गरीब ,,गुरबा मरीज़ो की
खिदमत ,,,सस्ते इलाज को लेकर देखा है ,,अल्लाह जल्दी ही पूरा करेगा
,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)