आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जनवरी 2018

कोटा अभिभाषक परिषद की नवनियुक्त कार्यकारिणी को ,,जो कहा ,,वोह वक़्त से पहले कर दिखाया ,

मानवाधिकार क्षेत्र में कार्यरत संस्था ह्यूमन रिलीफ सोसाइटी के विधिप्रकोष्ठ द्वारा आज कोटा अभिभाषक परिषद की नवनियुक्त कार्यकारिणी को ,,जो कहा ,,वोह वक़्त से पहले कर दिखाया ,,,की कहावत पूरी करने पर ,,,कोटा अभिभाषक गौरव के सम्मान से सम्मानित किया ,,,,ह्यूमन रिलीफ सोसाइटी के महासचिव अख्तर खान अकेला ने बताया के ,,कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोज पूरी ,,महासचिव जितेंद्र पाठक ,,उपाध्यक्ष अतीश सक्सेना ,,सहित सभी सदस्यों ने ,,चुनावी सिम्पोजियम में जो वायदे किए वोह जुमले नहीं रहे ,कार्यभार ग्रहण करने के एक सप्ताह के भीतर भीतर ,,वकीलों की साधारण सभा बुला कर ,,नए वकीलों को 1500 रूपये प्रतिमाह का स्टाई फंड ,,मृतक आश्रित को तीन लाख रूपये की सहायता ,,गंभीर बीमारी से ग्रसित को पचास हज़ार की चिकित्सा मदद को स्वीकृति दी है ,,जबकि वकीलों के अनुशासन ,,नियमित कार्यशैली को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसले लिए है ,,,एक प्लाट ,,के वायदे को अगर छोड़ दे ,,तो वकीलों के किसी भी कार्यकाल में तत्काल वायदा पुरे किये जाने का यह पहला उदाहरण ,,,है ,,कोटा अभिभाषक परिषद हिन्दुस्तान की सभी जिला अभिभाषक परिषदों में पहली अभिभाषक परिषद है जो खुद के दम पर वकीलों को स्टाई फंड ,,इतनी अधिक राशि में कल्याणकारी मदद देगी ,,बार कौंसिल भी इस मामले में पीछे है ,,ह्यूमन रिलीफ सोसायटी विधि प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती अनिता शर्मा ,,सचिव नईमुद्दीन कुरैशी ,,सोहेल खान ,,द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस जवाब देह समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र विजय ने की जबकि मुख्य अतिथि ,,सोसायटी के महासचिव अख्तर खान अकेला थे ,,जबकि विशिष्ठ अतिथि ,,एडवोकेट अजय नंदवाना ,,एडवोकेट सईद अहमद ,,थे ,,कार्यक्रम में सभी ने ,,एक दूसरे का मुंह मीठा कर खुशियां बांटी ,,रविंद्र विजय ने इस अवसर पर कहा के ,कोई काम नहीं है मुश्किल जब किया इरादा पक्का ,,,अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोजपुरी ,,महासचिव ,,जित्नेद्र पाठक ,,उपाध्यक्ष अतीश सक्सेना ,संयुक्त सचिव अमित शर्मा ,,अभिषेक पाठक ,,कोषाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ,,शोरीना बेगम ,,मनोज सुनवाल्का ,,राधेश्याम गोढ़ ने कहा के यह सब टीम भाव का परिणाम है ,,मनोज पूरी ने कहा के ,,सभी वकील साथियों का मुझे प्यार मिला है ,,में उनकी कसौटी पर खरा उतरूंगा ,,उन्होंने कहा मेरी सम्पूर्ण कार्यकारिणी वकीलों के हित संघर्ष के लिए एक जुट है ,,मेरे वकील साथी ही मुझे वकीलों के कल्याणकारी क्रियान्वयन की प्रेरणा देते है ,,,इस अवसर पर ,,सईद अहमद ,,उप प्रधान रईस खान ,,मौलाना रौनक ,,एडवोकेट ज़ाकिर हुसेन ,,अजय नंदवाना ,,रवि विजय ,,मनोज तिवारी ,,मनोज गर्ग ,,दीपक राय ,,दिलीप कलवार ,,संजीव जैन ,,सुरेश माथुर ,,आलोक जोहरी ,,सोहेल खान ,,वाहिद खान ,,बद्री प्रसाद जेठानियाँ ,,निर्मला आर्य ,,सुनीता वर्मा ,,संगीता कुमारी ,,रामदयाल शर्मा रामगोपाल चतुर्वेदी ,,अंसार अहमद ,,,,सहित सभी अभिभाषक मौजूद थे ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...