आदरणीय निर्वाचन अधिकारी महोदय ,,
बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान ,,जोधपुर ,,
विषय ,,सभी ज़िले के वोटों को एक साथ मिलाकर ,,मतगणना करने के क्रम में ,,
मान्यवर ,
बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के चुनाव सम्पन्न होने जा रहे है आप निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गए है ,,वर्तमान हालातो में सभी ज़िलों के एल्फाबेट से मतपेटियों को खोलकर वोटो की गिनती होती है ,,लेकिन इससे वोटो की गोपनीयता नहीं होने से वोटर्स पर क्षेत्रीयता ,प्रत्याक्षी को बाहर दूसरे ज़िलों में वोट डालने ,,नहीं डालने की गोपनीयता भंग होने का खतरा बना रहता है ,इस कारण कई वोटर्स अपने वोट का सदुपयोग निष्प्रभावी होकर ,,बिना किसी खौफ के निष्पक्षता से नहीं कर पाते है ,क्योंकि वोटो की गिनती जिलेवार होने से ,,किस ज़िले से किस प्रत्याक्षी को कितने वोट मिले होने की खुलासा जानकारी होने से ,ज़िले के प्रत्याक्षियों और बाहर के प्रत्याक्षियों को वोट जाने की आशंका से ,,लोगो में भय एवं असमंजस का वातावरण बना रहता है ,ऐसे में सभी ज़िलों के वोटों को एक साथ मिलाकर ही अगर वोटो की गिनती की जाए ,,तो निर्वाचन भयमुक्त ,,असमंजस मुक्त ,निष्पक्ष हो सकेगा ,,आपसे निवेदन है की निर्वाचन प्रक्रिया में आप बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के उम्मीदवार की हैसियत से मेरी यह शिकायत ,,सुझाव के रूप में दर्ज कर इसे स्वीकार कर चुनाव पूर्व सार्वजनिक घोषणा कर अनुग्रहित करे ताकि वोटर्स के बीच का असमंजस खत्म हो सके ,और निष्पक्ष निर्वाचन हो सके ,,
भवदीय
एडवोकेट अख्तर अली खान अकेला
आर /249 /92
जिला न्यायालय कोटा राजस्थान
मोबाइल 09829086339
बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान ,,जोधपुर ,,
विषय ,,सभी ज़िले के वोटों को एक साथ मिलाकर ,,मतगणना करने के क्रम में ,,
मान्यवर ,
बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के चुनाव सम्पन्न होने जा रहे है आप निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गए है ,,वर्तमान हालातो में सभी ज़िलों के एल्फाबेट से मतपेटियों को खोलकर वोटो की गिनती होती है ,,लेकिन इससे वोटो की गोपनीयता नहीं होने से वोटर्स पर क्षेत्रीयता ,प्रत्याक्षी को बाहर दूसरे ज़िलों में वोट डालने ,,नहीं डालने की गोपनीयता भंग होने का खतरा बना रहता है ,इस कारण कई वोटर्स अपने वोट का सदुपयोग निष्प्रभावी होकर ,,बिना किसी खौफ के निष्पक्षता से नहीं कर पाते है ,क्योंकि वोटो की गिनती जिलेवार होने से ,,किस ज़िले से किस प्रत्याक्षी को कितने वोट मिले होने की खुलासा जानकारी होने से ,ज़िले के प्रत्याक्षियों और बाहर के प्रत्याक्षियों को वोट जाने की आशंका से ,,लोगो में भय एवं असमंजस का वातावरण बना रहता है ,ऐसे में सभी ज़िलों के वोटों को एक साथ मिलाकर ही अगर वोटो की गिनती की जाए ,,तो निर्वाचन भयमुक्त ,,असमंजस मुक्त ,निष्पक्ष हो सकेगा ,,आपसे निवेदन है की निर्वाचन प्रक्रिया में आप बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के उम्मीदवार की हैसियत से मेरी यह शिकायत ,,सुझाव के रूप में दर्ज कर इसे स्वीकार कर चुनाव पूर्व सार्वजनिक घोषणा कर अनुग्रहित करे ताकि वोटर्स के बीच का असमंजस खत्म हो सके ,और निष्पक्ष निर्वाचन हो सके ,,
भवदीय
एडवोकेट अख्तर अली खान अकेला
आर /249 /92
जिला न्यायालय कोटा राजस्थान
मोबाइल 09829086339

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)