आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 जनवरी 2018

गणत्तन्त्र्र को बनाने वाले ,,गणतंत्र को मानने वाले ,,गणतंत्र की रक्षा करने वाले

गणत्तन्त्र्र को बनाने वाले ,,गणतंत्र को मानने वाले ,,गणतंत्र की रक्षा करने वाले ,,वकील समुदाय ,,देश की जनता को ,,गणतंत्र दिवस पर मेरा सलाम ,एक अपील ,,एक इल्तिजा ,आगामी 28 मार्च को ,,बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान ,,से गणतंत्र विरोधी ,साया उठने जा रहा है ,इस दिन फिर से बार कौंसिल और राजस्थान में ,प्रशासक हठाकर ,,निर्वाचित लोगो के लिए चुनाव होना है ,,महरबानी करके ,,ओरिजनल गणतांत्रिक रक्षको का चयन करे ,आपका वोट क़ीमती है ,,इसे यूँ ही ,,रिश्ते ,नाते ,झांसे ,जज़्बात ,,धर्म ,समाज ,,क्षेत्रीयता ,,चाय ,,पार्टियों ,,प्रतिभोज के नाम पर प्लीज़ न गवाए ,,एक रचनात्मक ,,कार्य करने वाले लोग ,जो वकीलों के हितेषी हो ,उन्हें निर्वाचित करे ,कहीं ऐसा न हो ,,फिर हमे हमारी सनद रिनिवल के लिए परेशान होना पढ़े ,,कहीं ऐसा न हो ,,हमारी ही संस्था ,,हमे चोर बनाकर ,हमारी डिग्रियों की जांच करे ,,कहीं ऐसा न हो ,हम हर साल ,बार कौंसिल की साधारण सभा से वंचित हो जाए ,,कहीं ऐसा न हो ,,हमारे निर्वाचित लोग ,हमारे चेयरमेन लोग ,सिर्फ हमे इंटरनेट पर नज़र आये ,हम उनसे व्यक्तिगत मिल भी न सके ,,कहीं ऐसा न हो ,जीतने वाले लोग ,आपके वोटो से जीतकर आपके हित संघर्ष के लिए निर्वाचित होने के बाद भी ,,आपकी ,,दुःख ,तकलीफो ,,आपके कार्य संचालन में अपमान होने पर भी ,,आपसे यह न कहे ,,हम तो निर्वाचित बॉडी है ,हम आंदोलन नहीं कर सकते ,,हम तो कोनसीटीटयूशनल बॉडी है ,,हम सरकार का विरोधः नहीं कर सकते ,,कहीं ऐसा न हो हमारे द्वारा दी गयी राशि से बने कोष का हिसाब किताब हमे वार्षिक ब्योरे के रूप में मिले ही नहीं ,,कहीं ऐसा न हो ,,आपके लिए यह संस्था बोले ही नहीं ,,कहीं ऐसा न हो ,,आपके लिए कोई एकेडमिक कार्यशालाये ,,कोई कल्याणकारी कार्यक्रम बनाये ही नहीं जाए ,,कहीं ऐसा न हो ,,आपके खून पसीने के ,,,आपके कल्याण के लिए जमा ,,आपकी कमाई न्यायिक अधिकारियो के कार्यक्रमों भवनों के लिए दे दी जाए ,,कहीं ऐसा न हो फ्रेशर्स को इस बार भी स्टाई फंड नहीं मिल पाए ,,फ्रेशर्स के लिए एकेडमिक कोर्स ,,रिफ्रेशर कोर्स ,,न्यायिक सेवाओं सहित दूसरी परीक्षाओ के लिए उनके लिए मुफ्त कोचिंग रहने ,,खाने ,,ठहरने की सुविधाओं के साथ चालु हो न पाए ,,कहीं ऐसा न हो वकीलों को उनका हक़ इस बार भी नहीं मिल पाये ,,दोस्तों लोकतंत्र के रक्षकों ,,वोट उसे दे ,,जो फ़क़ीर ,हो ,,वोट खरीदने ,,वोट प्रभावित करने वालो को निर्वाचित कर देख लिया ,,अब खुद देखे जो आपकी आवाज़ उठाने वाले है ,,आपकी आवाज़ में आवाज़ मिलाने वाले है ,,सिर्फ आपके वोट पर उन्हीं लोगो का हक़ है ,,जो आपके स्वाभिमान ,,आपके अभिमान के रक्षक है ,,,,,,,,,,जिन्होंने यह सब क्या इनसे मुक्ति चाहिए ,,इनसे आज़ादी चाहिए ,,नए चेहरे ,,नए लोगो को भी मौक़ा चाहिए ,,जो अच्छे हैं उन्हें सम्मानित करे ,,जो बुरे है ,,उन्हें घर का रास्ता दिखाए ,,आपका वोट क़ीमती ही नहीं बेशक़ीमती है ,,आपका वोट लोकतंत्र को बचाने वाली संस्था का हिमायती हो ,इसी उम्मीद के साथ ,,आपकी प्रथम वरीयता के वोट का आकांक्षी ,प्रत्याक्षी बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान ,,आगामी 28 मार्च को प्लीज़ प्रथम वरीयता वोट ,,एडवोकेट अख्तर अली खान अकेला को देकर अनुग्रहित करे ,,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...