आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 जनवरी 2018

वकीलों के प्लाट मामले में ,,सरकार ब्याज पेनेल्टी माफ़ नहीं करेगी

कोटा नगर विकास न्यास के चेयरमेन रामकुमार मेहता ने आज वकीलों के एक कार्यक्रम में साफ़ कहा ,के वकीलों के प्लाट मामले में ,,सरकार ब्याज पेनेल्टी माफ़ नहीं करेगी ,,पुरानी डी एल सी दर पर भी प्लाट नहीं मिलेंगे ,,वकीलों को चाहिए प्लाट की राशि जमा करवाए और विकास के नाम पर कॉलोनी में जो चाहे वोह काम करवाए ,,राजस्थान नोटेरी एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुशवाह द्वारा आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में कार्यक्रम समापन होने के बाद पहुंचने पर अपने स्वागत के बात मेहता बोल रहे थे ,,,,,रामकुमार मेहता के इस उद्बोधन के बाद ,,एडवोकेट अशोक कालरा ने कहा ,,ठीक है आप विकास शुल्क ले लो ,,लेकिन सभी वकीलों के आवंटित प्लॉटों पर बाउडंरी करवाकर दो दो कमरे ,,रसोई ,लेटबाथ ,,विकास कार्य के नाम पर बनवाकर दे दे ,,,,कुछ वकीलों ने भृकुटियां भी तानी ,,लेकिन महमान होने की वजह से खामोश रहकर बस इतना सा ,कहा ,,हमारे अध्यक्ष मनोजपुरी ने वायदा किया ,,,प्यार से दोगे तो ठीक है ,,वरना हमारा हक़ हमे संघर्ष करके लेना आता है ,,,,,एक वकील साथी ने सवाल किया ,,,प्लॉटों की क़ीमत कम करवाने को लेकर वकील जब आंदोलनरत थे ,तब आपकी पार्टी के विधायक ,,,,सांसद वगेरा ने ,,धरना स्थल पर आकर ,,लिखित में सरकार आते ही ,,एक रूपये में प्लाट देने का वायदा क्यों किया था ,,इस पर भी मेहता ने हंसी में लेकर कहा ऐसा तो नेता करते रहते है ,,,,राजस्थान नोटेरी एसोसिएशन कार्यक्रम में बोलते हुए अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोजपुरी ने साफ़ कहा ,,नोटेरी एक सम्मानित प्रथम वर्गीय मजिस्ट्रेट की पॉवर रखता है ,उसे अपने आचरण ,,व्यवहार को साफ सुथरा रखना चाहिए ,,निर्धारित फीस से कम राशि लेकर दुसरो को नुकसान नहीं पहुंचे ,,किसी भी लिखित डॉक्युमेंट पर प्रारूपकर्ता वकील का नाम अंकित हो ,,वकील द्वारा पहचान करने पर ही नोटेरी दस्तावेज सत्यापित करे ,,,,उपाध्यक्ष अतीश सक्सेना ने साफ़ शब्दों में कहा ,,नोटेरी साथियों सहित किसी भी वकील पर अगर आपत्ति आती है ,कोई दुर्व्यवहार होता है ,,तो अभिभाषक परिषद उनके साथ है और पद पर रहने के अलावा जब तक वोह वकालत में है हमेशा वकीलों के संघर्ष ,,दुःख सुख में शामिल रहेंगे ,,,महासचिव जितेंद्र पाठक ने कहा के नोटेरी वकील साथियो को एक जुट होकर आपस में मिलबैठ कर ,,कार्यसंचालन संबंधित लक्ष्मण रेखा निर्धारित करना चाहिए ,,और निर्धारित शुल्क से कम शुल्क नहीं लेना चाहिए ,,,विशिष्ठ अतिथि के रूप में बोलते हुए मिस कॉल संस्था के अध्यक्ष पार्षद मोहम्मद हुसैन ने कहा के वकीलों में एक जुटता ,,एक दूसरे से परस्पर प्यार ,सद्भावना ,,,,देश में एकजुट होकर विकास कार्य करने की नसीहत देती है ,,उन्होंने सभी नोटेरी वकील साथियों ,पदाधिकारियों को नववर्ष की मुबारकबाद देते हुए आश्वस्त किया वह हमेशा ,,वकीलों के संकट के समय उनके साथ खड़े मिलेंगे ,,,कार्यक्रम में नोटेरी यूनियन के अध्यक्ष रमेश कुशवाह ने साफ किया ,,के नोटेरी कार्यकलापों के दौरान ,,भेदभाव बर्दाश्त नहीं होगा ,,नोटेरी वकीलों को उनका हक़ मिलना ही चाहिए जबकि उन्होने वकील साथियो को अपना दायित्व भी निभाने की नसीहत दी ,,कार्यक्रम को एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,भूपेंद्र मित्तल,,अशोक कालरा ,,ब्रहम्मानन्द शर्मा ,,राजेश शर्मा ,,भगवान स्वरूप माथुर ,,,,प्रह्लाद मीणा ,सहित कई वकीलों ने सम्बोधित किया ,,कार्य्रकम मेंका सफल संचालन करते हुए नोटेरी यूनियन के महासचिव सलीम मोहम्मद खान ने नोटेरी कामकाज के दौरान ,,वकीलों को आने वाली समस्याओं के बारे में बताया ,,उन्होंने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए ,,कार्यक्रम के पूर्व अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोजपुरी ,उपाध्यक्ष अतीश सक्सेना ,,महासचिव जितेंद्र पाठक ,,पुस्तकालय सचिव अभिषेक पाठक ,,अर्थ सचिव महेंद्र गुप्ता ,,संयुक्त सचिव संयुक्त सचिव अमित शर्मा ,,लोक अभियोजक हरीश शर्मा ,,कार्यकारिणी सदस्य शोरीना बेगम ,,,,खुसूसी मेहमान पार्षद मोहम्मद हुसैन मिसकॉल का गुलपोशी कर स्वागत किया ,,,कार्यक्रम के बाद स्नेह भोज के दौरान भी प्लॉटों को लेकर ,,नगरविकास न्यास चेयरमेन द्वारा दिए गए बयान की चर्चा रही ,,,तालाब की पाल सत्येश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित नोटेरी समस्याए समाधान इस कार्यक्रम में क़रीब दो सो वकील उपस्थित थे ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...