आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 जनवरी 2018

वकीलों की प्लाट की समस्या राममंदिर की तरह चुनावी मुद्दे की समस्या बन गयी

कोटा न्यायालय परिसर कोटा से पंद्रह किलोमीटर दूर रानपुर जाये वहां वकीलों पक्षकारो को असुविधा हो में इसके पक्ष में नहीं ,,कोटा में उचित स्थान देखकर राजस्थान सरकार इसी बजट में ,,एक ही छत के नीचे सभी कार्यालयों कलेक्ट्रेट ,,अदालत ,पुलिस व्यवस्था संचालन के लिए ,,मिनी सचिवालय ,,के निर्माण का प्रावधान होकर ,,निर्माण शुरू हो ऐसी मेरी कोशिश रहेगी ,,उक्त उदगार प्रकट करते हुए कोटा लोकसभा सदस्य सांसद ओम बिरला ने आज कोटा अभिभाषक परिषद की नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि पद हुए कहा के वकीलों  के प्लाट की समस्या इसी वर्ष 2018 में निदान कर वकीलों का हर हाल में आवंटन पत्र सौंप दिए जाएंगे ,,,,,सांसद ओम बिरला ने न्यायलय परिसर के विस्तार ,,,साइकल स्टेण्ड सहित दूसरी व्यवस्थाओ के लिए नज़दीक ही पढ़े परिसर को भी वकीलों को एक दो माह में सौंप देने का वायदा किया ,,उन्होंने कहा मुझे पता चला है इस मांमले में कोई स्थगन है जो वकील साहिबान आपस में मिल बैठ कर निपटा लेंगे ,,,ओम बिरला ने कहा संसद में जजों के वेतन भत्तों पर बहस के दौरान सांसदों ने मांग उठाई के सुप्रीमकोर्ट सहित न्यायालयों में सुनवाई का लोकसभा की तरह लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए जिसे दूसरे दूर दराज़ के लोग भी देख सके ,,,कार्यक्रम में बोलते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष मनोजपुरी ने साफ कहा के किसी वकील के निधन पर शोकसभा सहित दूसरे कार्य्रक्रमो में कार्य स्थगन के दौरान न्यायिक अधिकारियो को भी सहयोग करना होगा ,,,उन्होंने कहा पूरे देश ने देखा है ,,बिहार में एक वकील साहिब के निधन के बाद शोकसभा में कार्यस्थगन की वजह से लालू यादव के खिलाफ फैसले की सुनवाई टाली गयी है ,मनोजपुरी ने वकीलों से भी मर्यादित आचरण व्यवहार करने की अपेक्षा की है ,उन्होंने कहा वकीलों की प्लाट की समस्या राममंदिर की तरह चुनावी मुद्दे की समस्या बन गयी है ,लेकिन मेरे इस कार्यकाल में हर हाल में इस समस्या का समाधान होकर रहेगा ,,मनोज पूरी ने कहा नगर विकास न्यास का सरकार को पत्र भेजा हुआ है जिसमे वकीलों को पेनेल्टी ब्याज जमा कराने या वर्तमान डी एल सी दर पर भूखंड देने की बात लिखी है ,,लेकिन साधारण सभा के फैसले के अनुरूप वकीलों ने जो भूखंड पुरानी दर पर लेने का फैसला लिया है उससे एक रुपया भी ज़्यादा नहीं दिया जाएगा ,,,,,,,विशिष्ठ अतिथि संदीप शर्मा विधायक ने वकीलों के हर रचनात्मक कार्य में सहयोग करने ,,समस्या समाधान के मामले में हमेशा साथ रहने के वायदा किया ,,जबकि महापौर महेश विजय ने न्यायालय परिसर में वाटर कूलर ,,जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के अलावा ,,स्वच्छ भारत अभियान के तहत ,न्यायलय परिसर में अधिक सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई करवाने का वायदा किया ,,,,कार्यक्रम में बोलते है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला जज साहिब ने सभी नव निर्वाचित लोगो को बधाई दी ,,उन्होंने कहा ,वकीलों को न्यायिक अधिकारियो की तरफ से कामकाज में किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी ,,,,कार्यक्रम का संचालन महासचिव जितेंद्र पाठक ने किया जबकि धन्यवाद ,,उपाध्यक्ष अतीश सक्सेना ने दिया ,,इसके पूर्व ,,निवर्तमान महासचिव महेश गौतम ने सभी पूर्व कार्यकारणी के सदस्यों से वर्तमान कार्यकारिणी और पदाधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करवाया ,,निवर्तमान अध्यक्ष नवीन शर्मा ने वर्तमान अध्यक्ष मनोज पूरी को कार्यभार सम्भलवाया ,,,,वकीलों में चर्चा रही के इस लाल चौक में हर साल वायदे होते है ,,,योजनाओ की घोषणा होती है ,,स्वागत सत्कार होता है ,,,लेकिन ईश्वर से प्रार्थना है के इस साल जो कहा है वोह बिना किसी टकराव के हो जाए ,,और अगर नहीं होता है ,,तो जो वायदा नेतृत्व ने निर्वाचन के पूर्व किया है उसे पूरा करने के लिए संघर्ष की व्यवस्थाये होना चाहिए ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...