जज़्बा सोशल फांडेशन उज्जैन द्वारा आगामी 25 मार्च को हर साल की तरह इस साल
भी अज़ीमुश्शान निशुल्क शादी ब्याह के लिए मुस्लिम तार्रूफी जलसे का आयोजन
रखा है ,,जलसे में देश के हज़ारो ,अविवाहित लड़के लड़कियों के बायोडाटा के साथ
उनके अभिभावक मौजूद रहेंगे ,,महिलाओं के लिए परदे में शरीयत के अनुसार अलग
से इंतिज़ाम रहेगा ,,,जज़्बा सोशल फाउंडेशन के इंजिनियर सरफ़राज़ कुरैशी के
साथ आज उनकी टीम इस मामले में हाड़ोती दौरे पर थी ,,शनिवार को सभी साथियों
ने झालावाड़ में कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी ,,रविवार
को ,सरफ़राज़ कुरेशी अपने जज़्बाती साथी ,,भाई नईम खान पी एस सी ,,सलीम भाई
दहलवी गैसवाले ,,रऊफ भाई के साथ कोटा के मोअज़्ज़िज़ लोगो से मिले ,,कार्यक्रम
में आने का निमंत्रण दिया ,,सरफ़राज़ कुरैशी उनकी टीम ,,कोटा शहर क़ाज़ी अनवार
अहमद ,,,ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,आबिद हुसैन
अब्बासी ,,अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी के सलीम अब्बासी नेशनल बैटरी ,,समाजसेवी
मिसकॉल संस्था के मोहम्मद हुसैन पार्षद ,,,सुन्नी ओलेमा कॉन्फ्रेंस के
प्रदेश अध्यक्ष मौलाना रौनक अली ,,,जंगलीशाह बाबा दरगाह उर्स कमेटी के सदर
हाजी ज़फर मोहम्मद ,,जंगलीशाह बाबा मज़ार के गद्दी नशीन हाजी अज़ीज़ जावा
,,विख्यात शायर चाँद शेरी ,,समाजसेवक कवि शायर पूर्व पार्षद उमर सी आई डी
सहित कई लोगो से उन्होंने मुलाक़ात की ,,जज़्बा सोश्यल फाउंडेशन के ,समाजसेवी
कार्यक्रमों जिसमे चिकित्सा व्यवस्था ,,शिक्षा व्यवस्था ,,गरीबों की मदद
,,छात्र छात्राओं को कोचिंग सहित अन्य ,कार्यक्रमों की भी जानकारी दी
,,कोटा में जज़्बा सोश्यल फाउंडेशन के ज़रिये की जाने वाली समर्पित सेवा
कार्यों के लिए कोटा के लोगों ने सभी खिदमतगारों का पुरखुलूस स्वागत किया
,,,कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया
,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)