आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 दिसंबर 2017

कोटा न्यायालय परिसर में चाहे ,,मजिस्ट्रेटों ,,रीडर ,,बाबुओं ,,वकीलों ,,पक्षकारो के बैठने ,,इजलास परिसर की व्यवस्था न हो ,लेकिन कोटा न्यायालय परिसर में हाईटेक ,,इंटरनेट व्यवस्था चल रही है ,

कोटा न्यायालय परिसर  में चाहे ,,मजिस्ट्रेटों ,,रीडर ,,बाबुओं ,,वकीलों ,,पक्षकारो के बैठने ,,इजलास परिसर की व्यवस्था न हो ,लेकिन कोटा न्यायालय परिसर में हाईटेक ,,इंटरनेट व्यवस्था चल रही है ,,,,कोटा न्यायलय परिसर मे पोस्ट ऑफिस ,,नक़ल कार्यालय के पास ,,मुक़दमो की जानकारी के लिए ,,इलेक्ट्रॉनिक इंटरनेट ,हेल्प बूथ लगाया गया है ,,इस बूथ पर कोई भी पक्षकार ,वकील ,,मुंशी संबंधित न्यायलय का नाम ,,मुक़दमा नंबर ,एफ आई आर नंबर ,वकील का नाम वांछित जानकारी डालकर ,,मुक़दमे की तारीख ,निर्णय ,वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है ,,आज ,,आबिद अख्तर एसोसिएट के कार्यालय के वकीलों ने इस व्यवस्था की जानकारी ली ,,आबिद अब्बासी एडवोकेट ,,अनीता गुप्ता एडवोकेट ,,रेखा कुमारी एडवोकेट ,,नईमुद्दीन एडवोकेट ,,,चेतन पाराशर ,,मोहम्मद अली सय्यद ,,इकराम अब्बासी ,,,अख्तर खान अकेला एडवोकेट सहित ,,,राजा बाबू महोबिया ने इस इलेक्ट्रॉनिक मुक़दमो से जुडी मशीन के संचालन की जानकारी समझी और कई तारीखों को अपडेट भी किया ,,,,कोटा न्यायालय परिसर स्थित विभिन्न न्यायालयों में इन दिनों 91 नए बाबुओं की भर्ती होकर उन्हें कोटा में नियुक्त किया है ,,जबकि प्रत्येक अदालत में कम्प्यूटर ,लेबटोप ,,जेरोक्स की मशीन सहित कई आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई गयी ही ,,कयास लगाया जा रहा है के कुछ दिनों में कोटा न्यायालय परिसर में मुक़दमो की सूचि डिस्प्ले पर भी नज़र आएगी ,,जबकि प्रत्येक न्यायलय इंडिविजुअल अपने न्यायालय की नक़ल व्यवस्थित रूप से मांगने पर दे सकेगा ,,कोटा में यह एक नई उपलब्धि है ऐसी ही एक इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले मशीन ,,मोटर यान दुर्घटना न्यायालय में भी लगाई गयी है ,,,कोटा न्यायालय परिसर में पक्षकार और नए वकीलों की सुविधा के लिए डिस्प्ले बोर्ड पर न्यायालय का एक नक़्शा ,,रूम नंबर उसमे संचालित न्यायालय की जानकारी ,,न्यायलयों के क्षेत्राधिकार की जानकारी भी अगर डिस्प्ले कर दी जाए तो कई लोग इससे लाभान्वित होंगे और ,पक्षकार ,,नए वकील परेशानी से बच सकेंगे ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...