आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 दिसंबर 2017

यह है ओरिजनल कांग्रेस ,,एक मज़दूर के साथ क़दम से क़दम मिलाकर ,,उसका दर्द समझना

यह है ओरिजनल कांग्रेस ,,एक मज़दूर के साथ क़दम से क़दम मिलाकर ,,उसका दर्द समझना ,,,उस मज़दूर को हौसला देना ,,हिम्मत देना ,,उनके साथ रहकर उनका दुःख दर्द समझना ,,उनकी तकलीफे जानना ,,जी हाँ 133 साल में कांग्रेस ने वर्तमान हालातो में एक नौजवान ,,दलित ,,,मज़दूरों का हमदर्द नेतृत्व दिया है ,,,जब लोग एयरकंडीशन की ठंडक में बैठकर ,,इस नौजवान के खियह है ओरिजनल कांग्रेस ,,एक मज़दूर के साथ क़दम से क़दम मिलाकर ,,उसका दर्द समझना ,,,उस मज़दूर को हौसला देना ,,हिम्मत देना ,,उनके साथ रहकर उनका दुःख दर्द समझना ,,उनकी तकलीफे जानना ,,जी हाँ 133 साल में कांग्रेस ने वर्तमान हालातो में एक नौजवान ,,दलित ,,,मज़दूरों का हमदर्द नेतृत्व दिया है ,,,जब लोग एयरकंडीशन की ठंडक में बैठकर ,,इस नौजवान के खिलाफ साज़िशे रच रहे थे तब यह नौजवान बारां ज़िले में राजस्थान के एक सहरिया गाँव में मज़दूरों का दुःख दर्द बाँट रहा था ,,जब लोग मलेरिया ,,डेंगू से बचने के लिए घरों में दरवाज़े बंदकर ,,,आल आउट लगाकर मच्छरदानी की आढ़ में छुपे थे ,तब यह नौजवान नेतृत्व इन मज़दूरों के साथ खुली खाट पर ,,मच्छरों के बीच मज़दूरों की तरह ही सो रहा था ,,,जब लोग इंफेक्शन के खौफ से स्टरलाइज़ बर्तन में चाय पी रहे थे तब यह नौजवान नेतृत्व ,,एक चाचा की चाय की होटल पर ,,चाय की चुस्की लेता हुआ ,मज़दूरों को जादू की झपकी दे रहा था ,,जी हाँ दोस्तों ,,यही है कांग्रेस ,यही है कांग्रेस की सीख ,,खुद भूखे रहो ,,दुसरो का पेट पहले भरो ,,गरीबो ,,मज़दूरों ,,दलितों के हमदर्द बनो ,अपनी कमाई की बेलेंस शीट देकर कमाई का एक प्रतिशत संगठन को दान करो ,,स्वदेशी वस्तुओ का इस्तेमाल करो ,,शराब सहित सभी प्रकार के व्यसनों से दूर रहो ,,,दहेज़ प्रथा से बचो ,,महिलाओ को संगठन में तेंतीस प्रतिशत आरक्षण ,,दलित अल्पसंख्यको को संगठन में आरक्षण ,,पर्यावरण संरक्षण के लिए संगठन कार्यकर्ताओ का प्रशिक्षण ,ज़रूरी है ,,,साल में एक बार सभी कांग्रेस जनो को अपने कार्यो से अवकाश लेकर पुरे सात दिन ,,किसी गाँव ,,किसी बस्ती ,,किसी मोहल्ले में उनकी समस्याओ की समाधान के लिए उनके साथ रहकर कार सेवा में शामिल होना होता है ,,खुद अपने हाथो से नाला खुदाई ,,कुआ खुदाई ,,कुए की मेढ़ बँधाइ ,,,तालाबों ,,बावड़ियों की सफाई ,बस्तियों की सफाई ,,चिकित्सा सेवा सहित सभी आवश्यक कार्य करना होते है ,,यह है कांग्रेस ,,,महात्मागांधी निहत्थे ,,,एक आतंकवादी देशद्रोही ने उनके गोली मारी ,,हे राम कहकर यह संत ढेर हो गया ,,,लेकिन क़ानून पे भरोसा ,,,,सजा हुई ,,इस हत्यारे को भगवान का दर्जा देने वालों की मूर्खता को भी बर्दाश्त करती है यह कांग्रेस ,,,,परमाणु बम बनाती है ,,पाकिस्तान को घुटने टिकाती है ,,बांग्लादेश को अलग कर दुश्मन को उसकी औक़ात दिखाती है ,,,विश्व की चौधराहट पर खुद दुर्गा बनकर इंद्रा छा जाती है ,,यह कांग्रेस ,,मेरी बून्द बून्द देश के लिए क़ुर्बान कहकर ,,खालिस्तान के विखंडन से देश को बचाते हुए खुद क़ुर्बान हो जाती है ,,यह है कांग्रेस ,,देश इक्कीसवी सदी की तरफ ,,देश में कम्प्यूटर युग ,डिजिटल युग की शुरआत सेमपित्रोसा के साथ मिलकर ,,विकास की नई जगमगाहट शुरू होती है ,,,भ्रस्टाचार को रोकने के लिए सर्वव्यापी आंदोलन चलाया जाता है ,,,,लिट्टे के आतंकवाद से जूझते हुए ,,उनसे टकराते है ,,,वोह खुद देश के सुकून ,देश की शांति के लिए खुद को क़ुर्बान कर देते है ,,वन्देमातरम ,,जनगण मन ,,देश में लोगो तक राष्ट्रिय गीत ,राष्ट्रीय गायन के रूप में कांग्रेस ही पहुंचाती है ,,जय जवान ,,जय किसान ,,जय हिंद ,,हरित क्रान्ति ,,बांधो से हरियाली ,,घर घर बिजली ,,उद्योगों का जाल बिछाती है कांग्रेस यह है यह है कांग्रेस ,,,एक प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में खिलजी की औलाद ,,औरंगज़ेब की औलाद ,,पकिस्तान राजदूत के साथ आतंकवाद के समर्थन की बैठक का आरोप खुलेआम लगाते है ,,लेकिन कांग्रेस का के दिग्गज नेता जवाब में प्रधानमंत्री की इस गरिमा गिरावट पर उन्हें नीच कह देते है तो यही कोन्ग्रेस इस दिग्गज कोंग्रेसी को माफ़ी मांगने का कहती है ,,अगल बगल होते है तो उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर देती है ,,ऐसा बयांन जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका लगाकर व्यक्तिगत रूप से ऐसे प्रधानमंत्री पद की गरिमा को लेकर सवाल उठाये जा सकते ,थे निजी तोर पर बेबुनियाद अल्फ़ाज़ों के लिए मानहानि का मुक़दमा किया जा सकता था ,सज़ा के लिए परिवाद हो सकता था ,,लेकिन राज्य सभा में विशाल ह्रदयता दिखाकर मामला रफा दफा कर देश के मुद्दों पर बात करने की शुरुआत की यह है कांग्रेस सोशल मिडिया पर कुछ गंदे लोग ,,बकवास करते है ,,गालियां लिखते है ,,नेताओ झूंठे इलज़ाम लगाते है ,,बकवास करते है जानवरो से भी बुरा इनका व्यवहार होता है ,,लेकिन सोशल मिडिया पर सक्रिय कोंग्रेसी ,उनकी आई टी सेल ऐसे बेहूदा लोगो के खिलाफ कोई मुक़दमा दर्ज नहीं कराती ,,उनके खिलाफ उनकी गंदी भाषा में कुछ जवाब नहीं देती ,,ऐसी शालीन है ,,ऐसी संस्कारी है कांग्रेस इसीलिए कांग्रेस के 133 वे स्थापना दिवस पर ,,वर्तमान राष्ट्रिय अध्यक्ष आदरणीय राहुल गाँधी का की यह तस्वीर प्रासंगिक हो जाती है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...