गुदड़ी का यह लाल ,,देश के लिए करेगा कमाल ,,,मज़दूरों का यह हमदर्द ,,देश की जनता के हर वर्ग ,,हर समाज का बांटेगा दर्द ,,बधाई
 ,,मुबारकबाद ,,आस्तीन के सांपो के बावजूद भी मुखर रहने की कला कोई आप से 
सीखे ,,देश पर संकट हो तो देश के लिए क़ुरबानी देने का जज़्बा कोई आप से सीखे
 ,,,देश का सर्वोच्च प्रधानमंत्री पद ,,जिसे हांसिल करने के लिए लोग ,क़त्ले
 आम करते ह्नै ,, फसादात करवाते है ,,जुमले ,,झूंठ फरेब बोलकर जनता को 
गुमराह करते है ,वोह प्रधानमंत्री पद ,,थाली में परोस कर दिया जा रहा हो 
,तब भी ,,अभी मुझे सीखना है ,,कहकर उस पद 
को ठुकराने का  क़ुर्बानी का जज़्बा कोई इस गुदड़ी के लाल से सीखे ,,जिसने देश
 के लिए ,क़ुर्बान होते हुए अपनी दादी को देखा हो ,जिसने देश के लिए मर 
मिटने वाले अपने वालिद राजीव गांधी को देखा ,,जिसकी हत्या करने के लिए आज 
भी आंतकवादी और उनके समर्थक सियासी लोग सुपारी देकर बैठे वोह ,जांबाज़ देश 
का खिदमतगार अपनी जान की परवाह किये बगैर ,,आज फिर देश को आज़ाद कराने वाले 
,,संगठन ,,देश को विकसित करने वाले संगठन ,देश को पकिस्तान से जिताने वाले 
संगठन ,,देश को भूख ,गरीबी ,,से बचाने वाले संगठन ,,देश को सुरक्षित कर 
,,पाक्सितान के टुकड़े करवाने वाले संगठन ,,कांग्रेस के सिरमोर बनना स्वीकार
 किया ,,,देश अब फिर से काले अंग्रेज़ो से आज़ाद होगा ,,देश में फिर से 
दमनकारी नीतियां खत्म होकर रामराज होगा ,देश को थमा विकास अब फिर से चलता 
रहेगा चलता रहेगा ,,देश आगे बढ़ेगा ,,देश में जय जवान ,जय किसान फिर से होगा
 ,,देश में रोज़गार के अवसर फिर से बढ़ेंगे ,,देश में उद्योग फिर स्थापित 
होंगे ,,देश का प्रधानमंत्री किसी उद्योगपति का गिरवी दोस्त नहीं होगा बस 
गरीबो का पीडितो का हमदर्द होगा ,,देश सुरक्षित होगा ,,देश में अब जनता 
द्वारा चुनाव में नकारे गए अपने चहेतो को चोर दरवाज़े से आम जनता पर थोपने 
का रवय्या फिर से बंद होगा ,,कांग्रेस ज़िंदाबाद होगी ,राहुल गांधी ज़िंदाबाद
 होंगे ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

 
 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)