आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 दिसंबर 2017

उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव

उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव में गैर भाजपाई वोटो का भयंकर विभाजन के बाद भी ,,जहाँ बैलेट पेपर से चुनाव हुए वहां मोदी जी ,योगी जी की भाजपा बुरी तरह से हारी है ,केवल ई वी एम मशीनों का खेल चला ,,वहां भी सिर्फ तीस प्रतिशत से भी कम वोट ,,फिर क्यों इतराते हो भाई ,,देखिये ,,जहाँ बैलेट से वोट हुए उन 198 नगरपालिका नगर परिषद क्षेत्रों के 5261 वार्डो में भाजपा के सिर्फ 922 पार्षद बने है ,इस तरह से 82. 49 प्रतिशत पार्षद गैर भाजपाई जीते है जबकि ,,नगर पंचायत सदस्यों में 438 नगर पंचायतो के 5446 वार्डो में भाजपा के सिर्फ 664 पार्षद जीते है ,,इस तरह से बैलेट पेपर से हुए इस निकाय चुनाव में 88 प्रतिशत पार्षद गैरभाजपाई जीते है ,,अब जब बैलेट पेपर से हुए चुनाव क्षेत्रो में भाजपा नगरपरिषद ,नगरपालिका वार्डो में मात्र 17 प्रतीशत ,,ग्रामीण पंचायत क्षेत्रो में भाजपा मात्र 12 प्रतिशत पार्षद जीता कर लाती है ,,तो खुद ही देख लो भाजपा की इन क्षेत्रों में कितनी करारी हार है ,,,इधर जहां ई वी एम मशीन से चुनाव हुए है वहां ,,जहाँ खुद योगी साहिब वोट डालते है वहां भाजपा को करारी हार ,,नादिरा खातून की जीत ,,फिर भी इतराते हो ,,इन क्षेत्रो में 1300 वार्डो में सिर्फ 596 वार्ड ही जीते है ,, साहिब और साहिब के स्टारप्रचारक ने ,फिर भी बिकाऊ मीडिया काऊं काऊं चिल्लाता है ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...