आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 नवंबर 2017

कोटा में डेंगू से सेंकडो मरीज़ों की मोत

साहिब हमारे राजस्थान में आपकी अजीब सरकार है ,,,कोटा  में डेंगू से सेंकडो मरीज़ों की मोत हो रही है ,,आपकी सरकार डेंगू से मौतों को झुंठला रही है ,,आपकी पार्टी के विधायकों कीको स्थिति आपकी सरकार ने भिखारी से भी बुरी कर दी है ,,वोह डेंगू के खिलाफ वोह बोले तो उनकी कोई सुनवाई नहीं ,उलटे उन पर कार्यवाही की धमकी दी गयी है ,,कोटा में लोग डेंगू से मर रहे है ,,और कोटा के चिकित्स्कों पर दबाव बना दिया गया ,,के बिमारी को डेंगू कहकर इलाज न करे ,,डॉक्टरों को भी दबाव में लेकर इलाज करने ,,बिमारी का डायग्नोसिस करने से रोका जा रहा ,है ,साहिब ,,,राजस्थान की जनता पूंछती है ,,कोटा की जनता ,,कोटा के असहाय ,,बेबस ,,लाचार विधायक पूंछते है ,,क्या कोटा की जनता को यूँ ही मरने के लिए छोड़ दिया गया है ,,अभी कोटा में कितनी माओं की गोदें और उजाड़ोगे ,,कितने सिंधुर और उतारोगे ,,कितने बच्चो को यतीम और करोगे ,,,यह गंभीर मुद्दा तो ,,संविधान के प्रावधान ,,महामारी अधिनियम के प्रावधान के तहत ,,,राष्ट्रपति शासन लगाने वाला ,है ,,क्या इस मुद्दे पर साहिब आप केंद्र की कोई स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजेंगे ,,,दो माह में दो सो मेल मेने आपको किये है ,पोर्टल पर दस शिकयतें अख़बार की कतरनों के साथ दर्ज कराई है ,,कुछ जवाब तो दो साहिब ,,या जनता को मरने के लिए यूँ ही छोड़ देना आपके शासन चलाने की खूबी है साहिब ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...