आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिब ,,आदरणीय  अंध भक्तजनो ,,,ओरिजनल 
राष्ट्रभक्तो ,,सच के साथियो , ज़रा एक बात बताइये ,,जब कोई आरोप लगे उसके 
सुबूत हो ,,खासकर   लोकतंत्र का मज़ाक़ उड़ाने का सुबूत हो ,,खरीद फरोख्त का 
पुख्ता सुबूत हो ,,तो उसकी जांच कराकर कार्यवाही होना चाहिए की नहीं ,,,ऐसे
 गंभीर मामलो में कथित  छद्म ईमानदारी की खाल पहनकर ईमानदार बने ,,अन्ना 
हज़ारे ,,बाबा रामदेव को बोलना चाहिए की नहीं ,,अमितशाह को गुजरात के 
कोंग्रेसी विधायकों द्वारा ,,वोट डालने के पहले ,बैलेट दिखाने
 के पीछे साफ़ ज़ाहिर है के वोह पुख्ता सुबूत देना चाहते थे ,के देखिये हमने 
कांग्रेस से  ग़द्दारी कर आप के लोगो को वोट दिया है ,,अब आप भी हमे वायदे 
के मुताबिक़ ,,सुविधाएं ,,तय शुदा राशि दे देना ,,बैलेट दिखाने की बात चुनाव
 आयोग ने विडिओ देखकर प्रमाणित मान ली है ,अब ऐसे में ,,लोकतंत्र के इस 
भ्रष्ट आचरण ,,लोकतंत्र की इस साबित हुई बेईमानी ,,के मामले में दोषी लोगो 
के मोबाइल नंबर सहित उनकी पूरी जांच होना चाहिए के नहीं ,,अरे सी बी आई 
तुम्हारी अपनी है ,उसी से जांच करा लो ,,चलो सी बी आई से नहीं ,तो राजयसभा 
चुनाव का मामला था ,,,राज्यसभा के संयुक्त सर्वदलीय समिति के सदस्यों से ही
 ऐसे लोगो के मामले में अधिकृत जांच करा लो ,,आप ईमानदार हो ,,आपने खरीद 
फरोख्त नहीं की तो सब सामने आ जाएगा ,अगर सिद्धांत ज़िंदा है तो जाँच ज़रूर 
करवाइये जनाब ,,सच सामने आना चाहिए ,,लोकतंत्र को यूँ कब तक खरीदते रहोगे 
जनाब ,,कभी झूंठ ,से ,कभी ,झूंठे वायदों से ,,कभी जुमलों से ,,कभी करोडो 
करोड़ रुपयों से कब तक ,,आखिर कब तक लोकतंत्र खरीदोगे जनाब ,,सांसद रिश्वत 
काण्ड के नरसिंम्हा राव की हालत तो देखी होगी ,,आखरी वक़्त में क्या हाल हुआ
 उनका ,,तो ज़रा सबक ले लो भाई ,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)