आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 जुलाई 2017

जीने का सलीक़ा हो

खुशियों , के साथ ,,प्यार ,,मोहब्बत ,सद्भावना के साथ ,,,जीने का सलीक़ा हो ,,अगर तो चाहे उम्र सत्तर हो जाए,,, ,लेकिन ऐसा शख्स जवान सिर्फ जवान रहता है ,,मुस्कुराना ,,जिसका शोक हो ,,दोस्ती,,, जिसकी ज़िंदगी हो ,,वोह शख्स हर रोज़ ,,हर साल ,,,नौजवान सिर्फ ,,,नो जवान ही रहता है ,,जी हाँ दोस्तों ,,,में बात कर रहा हूँ ,,ऑटोमोबाइल विशेषज्ञ ,,दरगाह जंगली शाह बाबा उर्स कमेटी के उपाध्यक्ष हाजी रशीद जावा साहब की ,,माशाअल्लाह,,,, भरा पूरा परिवार ,,यारी दोस्ती की महफिले ,,,मुस्कुराहट और खिलखिलाहाटों के साथ खुशियों का बाजार गर्म ,,ऐसे में हाजी अब्दुल रशीद जावा ,का फार्मूला ,,,,ज़िंदगी ज़बरदस्त ,है ,इसे ज़बरदस्ती न जिए ,,ज़बरदस्त तरीके से जिए ,,,,जीने का बेस्ट फार्मूला हो,,, तो फिर,,, ज़िदंगी को अपनी शर्तो पर ,,,खुशियों के साथ ही जिया जा सकता है ,,और ऐसा शख्स,,, कभी बूढ़ा ,, कभी अधेड़ नहीं होता ,,सिर्फ और सिर्फ,,,, नो जवान ,,नो जवान ही रहता है ,,नाना ,,दादा ,,परदादा ,,जो भी हो ,लेकिन माशाअल्लाह,,, दिल जवान ,,,तो हम भी जवान ,,बस ,,,यही ज़िंदगी का कड़वा मीठा सच ,,हमारे रशीद जावा साहब का ,है ,,कोटा में पुरानी मोटर साइकल ,जावा ,,बुलेट ,,येज़्दी के ख्यातनाम ,,ऑटोमोबाइल जादूगर ,,,कहे जाने वाले,,, हाजी अब्दुल रशीद की पहचान जावा के नाम से ही,,,,रशीद जावा हो गयी ,,अपनी ज़िदंगी में सूफियाना से लेकर ,,,दुनियावी अरकान,,, पुरे करने वाले रशीद जावा ,,यारों के यार तो है ही ,,साथ ही,,, परिवार के लिए भी समर्पित है ,,इत्तेफ़ाक़ है,,, के इनकी अलग अलग समय में ,,,तीन पत्नियां स्वर्गवास के बाद,, ,एक साथ ,आराम फरमा है,,, वहां यह हमेशा ,,फातिहाख्वानी को मौजूद रहते है ,ज़ियारत को जाने वाले ,,,,दरगाह जंगलीशाह में कई ज़ायरीन महिला व् पुरुषो को,, अपनी पत्नियों के प्रति रशीद जावा का ऐसा प्यार ,,ऐसी वफ़ादारी देखकर ,,उन्हें ताज्जुब होता है और महिला पुरुष तो,, ऐसी वफादार शख्सियत से मिलने तक,,,, आते रहते ,,है ,,हाजी अब्दुल रशीद जावा ,,दुपीहिये वाहनों के कार्बोरेटर में ,,पेट्रोल,,डीज़ल माइलेज का एवरेज चमत्कारिक तरीके से बढ़ाने का हुनर रखते है ,,इन्होने ने अभी हाल ही में ,,,कार के कार्बोरेटर में कुछ ऐसा मेकेनिज़्म कर ,,प्रयोग शुरू किया है ,,,जो ,पेट्रोल या गैस ,,डीज़ल से चलने वाली कार,,, सामान्य एवरेज से दुगुना माइलेज तक एवरेज दे सकती है ,,लगातार प्रयोग के बाद,,, रशीद जावा अपने इस कार्बोरेटर ,,, चमत्कारिक मेकेनिज़्म का भी,,, डेमो कर सकते है ,,,हाजी रशीद जावा,,,, यूँ तो सत्तर के है ,,,लेकिन अठारह के नौजवान की तरह,,,, सात जुलाई को इनका जन्म दिन ,,,अपने दोस्तों ,,रिश्तेदारों ,,बेटे ,बहु ,,बेटियों ,,पोता ,,पोती ,,नवासा ,,नवासी सहित,,,,,सभी रिश्तेदारों के साथ खुशियों के साथ मनाएंगे ,, रशीद जावा ,,इनसे भी ज़्यादा नौजवान ,,इनके बढे भाई ,दरगाह ,बाबा जंगलीशाह के गद्दी नशीन ,,जानशीन ,,हाजी अब्दुल अज़ीज़ जावा के भाई है ,,,रशीद जावा को अल्लाह खुशियों के साथ ,,सह्तयाबी के साथ उम्रदराज़ करे ,,उन्हें कामयाब करे ,,उनकी हर मुसीबते आसान हो ,,अधिकतम एवरेज का कार्बोरेटर मेकेनिज़्म का चमत्कार का सपना,,, पूरा हो कामयाब हो ,,एक बार और रशीद जावा को सालगिरह मुबारक हो ,,बधाई हो ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...