आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 जुलाई 2017

वाट्सएप्प सोशल मिडिया पर वायरल वीडियो जी का जंजाल

बूंदी ज़िले के एक थानाक्षेत्र के अंतर्गत ,,,एक बुज़ुर्ग के लिए ,,वाट्सएप्प सोशल मिडिया पर वायरल वीडियो जी का जंजाल बन गया है ,,कुछ लोगो ने इस वायरल वीडियो को इस बुज़ुर्ग से जोड़कर थाने में कार्यवाही कर डाली है ,,,विडिओ में एक बुज़ुर्ग एक छोटी सी बच्ची को अप्राकृतिक कृत्य करवाते हुए क्षणिक रूप से दिखाया गया है ,,,इस विडिओ को लेकर बूंदी ज़िले एक आदर्श थाने पर दी गयी शिकायत के बाद पुलिस भी असमंजस में है ,,,विडिओ में जो जगह बताई गयी है उसकी तस्दीक़ भी कर पाना मुश्किल हो रहा है ,,पुलिस ने एहतियात के तोर पर पूंछतांछ शुरू कर दी है ,,जबकि जिस बुज़ुर्ग से पूंछतांछ हो रही है वोह तो वर्तमान हालातो में ठीक से उठने बैठने की स्थिति में भी नहीं है ,,बुज़ुर्ग के परिजन ,,और खुद बुज़ुर्ग इस मामले में अनुसंधान में पूर्ण सहयोग करने को तत्पर है ,,लेकिन बुज़ुर्ग और उनके परिवार की यह भी मांग है के जांच निष्पक्ष हो ,,साइबर एक्सपर्ट से इसकी जाँच करवाई जाए ,,चेहरों की पहचान हो ,,विडिओ में जो स्थान बताया गया है उस स्थान का वेरिफिकेशन भी किया जाये यह स्थान इस क्षेत्र में है भी या नहीं ,,कोई ऐसी विडिओ बनाकर खुद के खिलाफ ही अपलोड क्यों कर वाइरल करवाएगा ,,सभी बिन्दुओ पर साइबर एक्सपर्ट ,,एफ एस एल से अगर जांच हो जायेगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा ,,तब तक खुद बुज़ुर्ग के परिजन ,पुलिस के साथ रहकर सम्पूर्ण सहयोग देने को भी तत्पर है ,,पुलिस हर तरह के शक की तस्दीक़ बारीकी से करे इसमें भी वोह मदद करने को तत्पर है ,बूंदी पुलिस अधीक्षक ,,पुलिस अधिकारियो को ऐसे मामले को गंभीरता से लेकर बहुपक्षीय जांच करवाना चाहिए ताकि कोई भी निर्दोष अंदाज़े के आधार पर झूंठे मुक़दमे में फंसाया जाकर उसका मान मर्दन ना हो ,,और अगर तस्दीक़ ,,साइबर एक्सपर्ट की साक्ष्य के बाद आपराधिक कृत्य के पुख्ता सुबूत होते है तो ऐसा कोई अपराधी बच न सके ,,इस मामले में पुलिस को गंभीर ,,सावधानीपूर्वक ,,,वैज्ञानिक ,तकनीकी ,,विशेषज्ञ जांच का भी सहारा लेना चाहिए ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...