आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 मई 2017

,एक जनप्रतिनिधि ने ,धार्मिक भावनाओ को उकसाने का जो प्रयास किया है

पिछले दिनों ,,कोटा के अनंतपुरा क्षेत्र में ,,भूमाफिया से जुड़े कुछ लोगो के बहकावे में आकर ,,एक जनप्रतिनिधि ने ,धार्मिक भावनाओ को उकसाने का जो प्रयास किया है उससे शहर के सभी अमन पसंद लोग गुस्से में ,है ,,जबकि इन जनप्रतिनिधि के निकटम वफादारों में भी ,,जनप्रतिनिधि के एक समाज के विरूद्ध इस रवैये से नाराज़गी है ,,,सिर्फ एक बीघा भूमि ,,जिस पर मल्टीस्टोरी बनाकर महंगे दामों में बेचने के सपना पूरा करने के लिए ,कई साल पुराने ,,पुश्तैनी क़ब्रिस्तान को ही विवादित बना दिया ,अपने खुद की पार्टी के सर्वश्रेष्ठ ईमानदार नगरविकास न्यास अध्यक्ष के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगवा दिए ,,पार्टी के लोगो में ही टकराव करने का प्रयास किया गया ,,लेकिन गुस्साए नोजवानो के बारे में जब कोटा शहर क़ाज़ी सहित सभी अमन पसंद लोगो को इसकी जानकारी मिली ,तो सभी लोगो के आक्रोश को शांत कर उन्हें घर भेजा गया ,,कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद सहित ,,सभी अमन पसंद ज़िम्मेदारो ने आज बैठक कर ,,इस मामले में सभी नोजवानो और आम नागरिको से आह्वान किया है के वोह किसी के उकसावे में न आये ,,क़ानून अपना काम करता है ,,और इस मामले में भी क़ानून अपना काम करेगा ,,ऐसे में सभी लोगो को शहर के अमन सुकून को बनाये रखना प्राथमिकता के आधार पर उनकी अपनी ज़िम्मेदारी है ,,कोटा शहर क़ाज़ी के निर्देश पर आज ,,एक शिष्ट मंडल में कोटा पुलिस अधीक्षक ,,जिलाकलेक्टर से भेंट कर ,,अनंतपुरा थाने में मारपिटाई करने वाले दोषी नामज़द अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग दोहराई ,,जबकि पार्षद मोहम्मद हुसैन सहित कई लोगो ने आज किशोरपुरा थाना क्षेत्र में प्रदर्शन ,,कर ,,धार्मिक भावनाओ को भड़काने के लिए धार्मिक स्थल को तोड़ने के बयांन को लेकर उनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की ,कोटा शहर क़ाज़ी के नेतृत्व में एक शिष्ठ मंडल ने आज नगरविकास न्यास अध्यक्ष रामकुमार महत्ता से इस मामले में बैठक कर अपना पक्ष रखा और विस्तृत चर्चा की ,,,अल्पसंख्यक विभाग के कोटा संभाग अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने इस मामले में राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के मुख्यकार्यकारी सईद अहमद से हस्तक्षेप कर ज़िलाप्रशासन को वक़्फ़ सम्पत्ति के संरक्षण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग रखी जबकि ,,वक़्फ़ बोर्ड चेयरमेन अबूबकर नक़वी को घटना की जानकारी देकर ,,तुरतं नगरविकास न्यास चेयरमेन को आवश्यक निर्देश देने की मांग दोहराई जो अबूबकर नक़वी ने तुरतं चेयरमेन नगर विकास न्यास से वार्ता कर ,,घटना का ब्यौरा माँगा और फिर संबंधित जानकारी अख्तर खान अकेला को उपलब्ध कराई ,,अख्तर खान अकेला ने इस मामले में एक जनप्रतिनिधि के खिलाफ कार्यवाही करने और विवाद खड़ा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पी एम ओ में एक शिकायत दर्ज कराई ,,जिसपर संज्ञान लेकर पी एम ओ ने शिकायत GOVRJ/E/2017/01794 नंबर पर दर्ज कर उर्मिला राजोरिया को कार्यवाही बाबत शिकायत भेजी है ,,,इस मामले में राजस्थान हज कमेटी के चेयरमेन अमीन पठान से भी विस्तृत चर्चा कर ,,ऐसे लोगो के खिलाफ हाईकमान के समक्ष शिकायत करने का आह्वान किया गया ,,ताजुब इस बात पर है जिस क़ब्रिस्तान में बयानबाज़ी करने वाले सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने कार्यकर्ताओ के परिजनों की मय्यत में वर्षो से जाते रहे है ,,खुद इस क़ब्रिस्तान को कई वर्षो से देख रहे है ,,अचानक इस तरह के भद्दे बयान देने के पीछे उनकी क्या सियासत है ,,इन जनप्रतिनिधियो की आपसी गुटबाज़ी एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए इनके बयान अफसोसनाक है ,कोटा शहर के अमन सुकून को बिगाड़ने की इनकी साज़िश है ,,लेकिन आज हज़ारो की तादाद में आक्रोशित नोजवानो को समझाकर ,,इन जनप्रतिनिधियों की कोटा शहर में ज़हर फैलाने की साज़िश को कोटा के समझदार लोगो ने विफल कर दिया है ,,जबकि इनके इस आचरण के खिलाफ शिकायत मुख्यमत्री के दरबार में भी भेजी जा चुकी है ,,खुद जनप्रतिनिधि के खिलाफ एक तरफ तो मुख्यमंत्री कार्यालय से जवाब तलबी का दबाव है तो दूसरी तरफ उनके अपने चहेते अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ के चेहरे उतरे नज़र आये वोह आम लोगो से मुंह छुपाते दिखे ,,आम लोग उनका मज़ाक़ उड़ाते देखे गए ,कहते सुने गए अगर ज़मीर ज़िंदा है तो ऐसे जनप्रतिनिधि को ट्रिपल तलाक़ दे दो ,,जबकि कुछ जनप्रतिनिधि के चहेते उन्हें समझाते नज़र आये ,,कुछ कहते नज़र आये ,,भाजपा के राष्ट्रवादी मुस्लिम मंच से जुड़े लोग ,,भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जुड़े लोगो सहित इन जनप्रतिनिधियो से जुड़े लोगो में अगर ज़रा भी ज़मीर होगा तो वोह इनसे इनकी इस बेरुखी ,,इस उन्माद भड़काने वाले बयान पर सवाल ज़रूर मांगेंगे ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...