आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 मई 2017

इंजीनियर रोहित गुप्ता ,,कोटा जिलाकलेक्टर के रूप में शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण कर कोटा की अधूरी पढ़ी ,,विकास ,,सोंदर्यकरण योजनाओ को क्रियान्वित करेंगे

महात्मागांधी नरेगा कार्यक्रम क्रियान्विति ,,शहरी विकास ,,सौंदर्यकरण ,,क्लीन सिटी एवार्डो से सम्मानित इंजीनियर रोहित गुप्ता ,,कोटा जिलाकलेक्टर के रूप में शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण कर कोटा की अधूरी पढ़ी ,,विकास ,,सोंदर्यकरण योजनाओ को क्रियान्वित करेंगे ,रोहित गुप्ता यूँ ग्यारह वर्ष पहले ,इंजिनयरिंग के बाद , ,,भारतीय प्रशासनिक सेवा में बहतरीन रेंक के साथ ,,जन सेवा और बेस्ट प्रबंधन की नयी उमंग के साथ सेलेक्ट हुए थे ,,और तब से प्रशिक्षू कार्यकाल से आज तक बेदाग छवि के साथ रोहित गुप्ता बिना किसी सियासी दबाव के सर्वदलीय जनसहभागिता के भाव से कुशल प्रबंधन कार्यों में जुटे है ,,रोहित गुप्ता का राष्ट्रिय सफाई अभियान के तहत ,,इस अभियान को एक विशेष प्रशिक्षण ,,एक विशेष शैक्षणिक मनोविज्ञान ,,नारो और जागरूकता कार्यक्रम से जोड़कर देश भर में चलाने का इनका जो सुझाव था वोह सुझाव आज देश भर में केंद्र सरकार ने अंगीकार कर उसे मॉडल बनाया है ,,रोहित गुप्ता ,,ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की मज़दूरी और इस क्षेत्र के विकास कार्यो के महात्मा गाँधी नरेगा कार्यक्रम के कुशल प्रबंधक होने से राष्ट्रिय स्तर पर सम्मानित हो चुके है ,,जबकि उदयपुर के विशिष्ठ विकास ,,सोंदर्यकरण ,,विकसित मॉडल की कामयाबी के लिए भी इन्हे सम्मानित किया जा चूका यही ,,कलेक्टर रोहित गुप्ता शीघ्र ही कोटा का कार्यभार ग्रहण करेंगे कोटा की नब्ज़ टटोलेंगे ,,यहां की सियासत के हाव भाव में तालमेल बिठाकर ,,पत्रकारों से फीडबैक लेकर ,जनहितकारी कार्यक्रमों में जनसुनवाई के माध्यम से जनसमस्याओं का भी सीधा निराकरण करेंगे ,,जबकि आम लोगो ,,प्रबुद्ध लोगो से भी कोटा के विकास ,,सोंदर्यकरण ,,अधुरीपढ़ी योजनाओ सहित दूसरी व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के लिए सुझाव लेने और उनपर अमल करने में भी पीछे नहीं हटेंगे ,,,,कोटा जो सियासी अखाड़ा है ,,वर्तमान हालातो में शीर्ष भाजपा की उपेक्षा का शिकार है ,,यहां उपेक्षा के कारण डिप्रेशन में आये निर्वाचित जनप्रतिनिधि ,,अपने नज़रिये से इस शहर में एक कड़वाहट भरा वातावरण बना रहे है ,,यहां सोशल मिडिया के ज़रिये ज़हर फैलाया जा रहा है ,,,,पैगम्बर देवी देवताओ के लिए अपमानकारी पोस्टों से वातावरण कसेला है ,,हाल ही में अंनतपुरा क़ब्रिस्तान को लेकर जो टकराव ,,बेहूदा बयानबाज़ी हुई है उससे हालात बेकाबू से है ,,हेंगिंग ब्रिज ,का उद्घाटन होना है ,,संभावित प्रधानमंत्री ,,केंद्रीय मंत्री ,,मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्राएं निकट है ,,गर्मी के बेकाबू हालात होने से ,यहां लू ,,सहित कई गंभीर बीमारियों के प्रकोप की शुरुआत संभावित है ,अस्पतालों में व्यवस्था नहीं है ,प्राइवेट स्कूल ,प्राइवेट अस्पतालों में लूट का कारोबार है ,,गर्मी के तुरंत बाद वर्षा से नालों में कीचड़ भरे रहने से पुराना कोटा शहर बाढ़ की चपेट में है जबकि नए कोटा में भी हालत पानी की बेहतर निकासी के नहीं है ,,यहां उद्योग बंद हो रहे है ,,चुनावों की शुरुआत को लेकर सियासी बयानबाज़ी प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है ,भूमाफियाओ का बोलबाला है ,,,अपराधियों के साथ सियासी लोगो की सांठ गांठ है ,,मज़हबी उन्माद भड़काने की साज़िशे ज़ोरो पर है ,,ऐसे में कोटा के नवनियुक्त कलेक्टर के लिए गंभीर चुनौतियां है ,,लेकिन उनका अपना अनुभव है ,अपनी कार्यशैली है ,साइबर कर्फ्यू का अनुभव उनके पास है ,,झीलों की नगरी के सौंदर्यःकरण ,,मारवाड़ के ग्रामीण क्षैःत्रो का विकास ,,मज़दूरों के साथ उनका इंटरेक्शन ,,आम जनता की समस्याओ के लिए उनकी इन्फॉर्मेशन प्रणाली ,,प्रबुद्ध लोगो से फीडबैक का उनका जो अपना अनुभव है ,,कुशल प्रशासन के साथ ,,निष्पक्ष प्रशासक के रूप में ,,बिना किसी सियासी दबाव के ,,उनमे जो कठोर फैसले लेने का साहस है ,,उसे लगता है के वोह कोटा की इन सभी चुनौतियों को जीत लेंगे ,,वोह कोटा को भी झीलों की नगरी की तरह आकर्षक ,,पर्यटनदृष्टी से और अधिक महत्वपूर्ण ,,साफ सुथरी ,बेहतर ट्रेफिक व्यवस्था ,,आमजनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण वाली मॉडल नगरी बना सकेंगे ,,उनके फैसले कड़े होंगे ,,लेकिन आम जनता के हक़ में कोटा के विकास ,,सोंदर्यकरण ,साफसफाई ,,औद्योगिक वातावरण ,,शैक्षणिक वातावरण बनाने जैसे होंगे ,,यहां कोचिंग नगरी में जो लूट है ,यहां कोचिंग नगरी में अबोध बच्चो पर जो मानसिक दबाव से आत्महत्याओं का माहौल बना है ,,स्कूलों में डमी एडमिशन है सभी समस्याओं का वोह सर्वेकर इंशा अल्लाह ,,निस्तारण करने का कोई फार्मूला ढूंढ ही निकालेंगे ,,,कोटा की जनता का ऐसे कलेक्टर को उनके हर ईमानदाराना काम में सहयोग भी मिलेगा और कोटा के लोग उन्हें हौसला देने के लिए उनके साथ भी खड़े मिलेंगे ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...