आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 अप्रैल 2017

राजस्थान में अब ,,स्टाम्प ड्यूटी टेक्स में ,,बीस प्रतिशत जजियाकर

लो करलो बात ,,राजस्थान में अब ,,स्टाम्प ड्यूटी टेक्स में ,,बीस प्रतिशत जजियाकर ,,लगाकर ,,जबरिया वसूली के लिए ,,स्टाम्प वेंडरो को हिदायत दी गयी है ,,एक अप्रेल को अप्रेल फूल बनाने की बात नहीं है ,,बीफूल बनाने की बात है ,,अब सो रूपये का स्टाम्प ,,एक सो बीस रूपये का दिया जाएगा ,,आज स्टामपवेंडरो को ,,खुली चेतावनी देते हुए कहा है ,,राजस्थान वित्त अधिनियम 2017 के तहत ,,राजस्थान स्टाम्प अधिनियम की धारा तीन क ,,तीन ख में संशोधन कर ,,स्टाम्प की मूल्य के अलावा दस प्रतिशत आधारभूत ढांचा विकास करने ,,दस प्रतिशत ,,गोवंश पशुधन के विकास के लिए पृथक वसूली कूल बीस प्रतिशत अलग से करके देना होगी ,,नए वित्तीय परिपत्र में यूँ तो और भी कई तथाकथित जबरिया वसूलियां है ,,लेकिन यह वसूली ,,स्टाम्प वेंडर जितने का भी स्टाम्प बेचेंगे उसका बीइसप्रतिशत ,,वसूल कर देने की ज़िम्मेदारी ,,स्टाम्प वेंडरो की है ,,इसके लिए अलग से ,,मोहर का नमूना भी जारी किया गया है ,,जो अतिरिक्त रूप से स्टाम्प पर लगाकर ,,वसूली करना होगी ,,जो स्टाम्प विभाग में जमा करना होंगे ,,,आज स्टाम्प वेंडरो के चेहरे उतरे देखे गए ,,,वर्ष 2016 एके बकाया स्टाम्प पर भी ,बीस प्रतिशत वसूली आवश्यक रखी गयी है ,,,,,,,वाह सरकार वाह ,,बिजली पर सरचार्ज ,, टेलीफोन पर सरचार्ज ,,,प्रोपर्टी टेक्स ,,स्टाम्पों की वसूली ,,पानी पर टेक्स ,,बिक्री पर टेक्स ,,यह टेक्स ,,वोह टेक्स ,और अब जबरिया स्टाम्प शुल्क की खरीद पर बीस प्रतिशत का टेक्स ,,वाह सरकार वाह ,,राजस्थान सरकार ,वाह ,देखते है ,,इस जबरिया लूट के खिलाफ कोनसा सियासी दल ,,सियासी दलों का कोन माई का लाल ,,गरीबो को इस लूट से बचाने के लिए ,,आवाज़ उठाता है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...