आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 मार्च 2017

पत्रकारिता ,,लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है ,,और इस स्तम्भ को ,,अपनी हदों में रहकर ,,रचनात्मक रिपोर्टिंग से सामजिक सरोकार के साथ ,,अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए

पत्रकारिता ,,लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है ,,और इस स्तम्भ को ,,अपनी हदों में रहकर ,,रचनात्मक रिपोर्टिंग से सामजिक सरोकार के साथ ,,अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए ,,,उक्त उदगार प्रकट करते हुए ,,कोटा पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोधारा ने पत्रकारों से सभी वर्गों की सकारात्मक खबरों के प्रकाशन का आह्वान किया ,,,सवाई सिंह गोधारा कोटा प्रेस क्लब में हिन्दू संवत नववर्ष ,,होली मिलन ,,एवम वरिष्ठ पत्रकारों के संयुक्त सम्मान समारोह में बोल रहे थे ,,पुलिस अधीक्षक ने कहा के पहले जब हम कॉम्पिटिशन की तैयारी करते थे ,तो अखबारों की खबरों ,,सम्पादकीय की कटिंगें ,,काट कर ,,अंडर लाइन कर उन्हें बार बार पढ़ा करते थे ,,क्योंकि इनमे ,रचनात्मक ,ज्ञानवर्धक लेखन हुआ करता ,,था उन्होंने क्षमा चाहते हुए विनम्रता से कहा ,,आज के अख़बार तो ,,चाय की प्याली खत्म होती है ,,उसी के साथ पूरा खत्म हो जाता है ,,,पुलिस अधीक्षक ने ,,रामनारायण हलधर कवि की पंक्तियों में गाँव की हदबन्दी का ज़िक्र करते हुए कहा ,,के हर व्यवसाय ,,हर मिशन की हदबंदी होती है ,,,अधिकारियों ,,नेताओ ,,पत्रकारों को सभी को हदबन्दी में रहकर ,,सामाजिक सरोकार के निष्पक्ष विचारो के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए ,,सोशल मिडिया पर अफवाहे फैलाकर ,, बिना तस्दीक़ के उन्हें ,आगे शेयर करने की प्रक्रिया से दुखी होकर उन्होंने एक घटना का विवरण सुनाया ,,उन्होंने खुलासा किया ,,कुछ दिन पहले ,,महावीर नगर क्षेत्र में एक हत्या हुई ,,रातभर में ग्यारह अपराधी पकड़ लिए ,,,मामला अदालत में है ,लेकिन कुछ लोगों ने इस घटना को बढ़ाचढ़ा आकर एक सो कोल्ड वीडियो के साथ ,,सोशल मिडिया पर चलाना शुरू कर दिया ,, उन्होंने कहा ,,मेरे पास ,,देश के कई राज्यों से कई बढे पत्रकारों के फोन इस मामले में आये ,,मेने तहक़ीक़ात की तो कुछ शरारती तत्वो ने ,,,कर्नाटक में किसी सुनील से सम्बन्धित वीडियो जिसकी एफ आई आर नम्बर 72 है ,,सोशल मीडिया पर डालकर लोगो में उत्तेजना पैदा करने का प्रयास किया जो सो फीसदी झूँठा निकला ,,,,,कार्यक्रम में बोलते हुए ,नगर विकास न्यास के चेयरमेन रामकुमार मेहता ने पत्रकारों को आश्वासन दिया के ,पत्रकारों को आवेदन करने पर वर्ष 2015 के आवंटन नियमों के तहत ,,आरक्षित दर पर भूखण्ड देने के प्रयास होंगे ,,जिसकी कीमते कम करने का अधिकार सरकार के पास सुरक्षित है ,,मेहता ने पत्रकारों की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के प्रयासों को भी साकार करने का आश्वासन दिया ,,,कार्यक्रम में बोलते हुए डॉक्टर सरदाना ने कहा के डॉक्टर और पत्रकारों का काम लगभग एक जैसा है ,,हम डाईग्नोसिस करके ,,इलाज शुरू करते है ,,आप खबर को तस्दीक़ करके ,,खबर बनाते है ,, हम मरीज़ का इलाज करते है ,,आप समाज की बीमारियों का इलाज करते है ,,हम मरीज़ को उम्मीद दिलाते है ,,आप समाज को नई राह की उम्मीद दिखाते है ,,,उन्होंने कहा के आज पत्रकारों को रचनात्मक ,,सकारात्मक खबरे जिनमे ,समस्या हो ,,,तथ्य हो ,,समस्या का समाधान हो ,,एक फार्मूला हो ऐसी सम्पूर्ण खबरों का प्रकाशन रिसर्च कार्य करके करना चाहिए ताकि देश ,,समाज का भला हो सके ,,कार्यक्रम में इसके पूर्व कवि अम्बिकादत्त चतुर्वेदी ,,चाँद शेरी ,,रामनारायण हलधर ,,डॉक्टर अतुलचतुर्वेदी ,,ओम नागर ने अपनी कविताओं से सभी का मन मोह लिया ,,कार्य्रकम में वरिष्ठ पत्रकार इंजिनियर नरेश विजयवर्गीय ,,जय नारायण सक्सेना ,,भंवर सिंह सोलंकी ,,,,उमारमण शर्मा ,,शम्भू लाड़पुरी ,,बाबा कमलनाथ ,,कोषाध्यक्ष मालसिंह शेखावत ,सहित कई वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया ,,,कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष प्रताप सिंह तोमर ने ,,किया ,,अध्यक्ष ने प्रेसक्लब की गतिविधियों का ब्यौरा पेश कर महमानो का स्वागत किया ,,अंत में संयुक्त सचिव गिरीश गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ,,मेहमानों का स्वागत करने वालों में सचिव जितेंद्र शर्मा ,,गिरीश गुप्ता ,,रमेश गौतम ,,चन्द्रप्रकाश शर्मा चन्दू ,,अख्तर खान अकेला ,,राधा राजोरा ,,मालसिंह शेखावत ,,धीरज गुप्ता तेज ,नितिन शर्मा ,,,संजीव सक्सेना सलीमउर्रहमान खिलजी ,,,सहित कई सदस्य शामिल थे ,,कार्यक्रम में क़य्यूम अली ,,आबशार क़ाज़ी ,,राजकुमार शर्मा ,,अरुण सक्सेना ,,संजीव जैन ,,,विजय नारायण सक्सेना ,,अनिता आचार्य ,,हेमलता शर्मा ,,सहित सेकड़ो पत्रकार सदस्य प्रेस क्लब उपस्थित थे ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...