आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 मार्च 2017

राजस्थान हाईकोर्ट के पहले मुस्लिम डजिंगनेटेड सीनियर एडवोकेट नासिर अली नक़वी

दोस्तों कहते है ,,जो हार जाते है उनमे हिम्मत नहीं होती ,,,और जिनमे हिम्मत होती है ,,,जिनमे ,दोस्तों की मोहब्बत ,,उनकी दुआए होती है उनकी कभी हार नहीं होती ,,कुछ इसी तरह की कहावत ,,राजस्थान हाईकोर्ट के पहले मुस्लिम डजिंगनेटेड सीनियर एडवोकेट नासिर अली नक़वी ,,की हिम्मत ने चरितार्थ की है ,,,,दोस्तों यह मुस्कुराता चेहरा ,, एक ऐसी शख्सियत का है,, जो एक तेज़ तर्रार,, क़ानून विद की हैसियत से ,,,लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए ,,,आज भी संघर्ष कर रहे है ,, जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ एडवोकेट नासिर अली नक़वी की ,,,जो लगातार दो बार से राजस्थान बार कोंसिल के निर्वाचित सदस्य ,,बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया के सदस्य और पूर्व चेयरमन रहे है ,,,नासिर अली नक़वी ,,छात्र जीवन से ही,,, सेवादल कांग्रेस से जुड़े ,,इनका संघर्ष शील जीवन देख कर ,,इन्हे सेवादल में महत्वपूर्ण पदों पर रखा गया ,,फिर नक़वी राजस्थान हाईकोर्ट में,,, शोषित ,,,उत्पीड़ित ,दलित ,,,खुद कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संकट मोचक बनकर पैरवी करते रहे ,,नासिर अली नक़वी,, राजस्थान बार कोंसिल का चुनाव लड़े ,,इनके व्यवहार के कारण इन्हे , भारी वोटो से सदस्य निर्वाचित किया गया ,,,इसी दौरान,, नासिर अली नक़वी ,,राजस्थान सरकार में प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमेंट मंत्री दर्जा के रहे ,,जिन्होंने राजस्थान भर में वक़्फ़ हित और वक़्फ़ सम्पत्तियों से अतिक्रमण हटाने के मामले को लेकर ,,,एक साक्षरता जागरूक अभियान चलाया ,,इनके चेयरमेन कार्यकाल में ही,,, मदरसा बोर्ड का गठन हुआ और राजस्थान मदरसा बोर्ड के पहले कार्यकारी चेयरमेन भी नासिर अली नक़वी रहे ,,,प्रारम्भिक नियुक्तिया नासिर अली नक़वी के प्रबंधन में ही,, की जाकर,,, राजस्थान मदरसा बोर्ड की नींव रखी गई ,,,नासिर अली नक़वी ,,,फिर दोबारा राजस्थान बार कोंसिल के सदस्य के रूप में,,, निर्वाचित हुए और इन्हे राजस्थान बार कोंसिल का चेयरमेन नियुक्त किया गया ,,इनके चेयरमेन कार्यकाल में,,, राजस्थान की सभी अभिभाषक परिषदों को,,, लाइब्रेरी के लिए किताबे ,,इ लाइब्रेरी के लिए कम्प्यूटर दिए गए ,,,नौजवान वकीलों के लिए,,, विशेष सेमीनार ,,प्रशिक्षण व्यवस्थाये की गई ,,,अनुशासन समितियों का पुनर्गठन कर ,,,वकालत के व्यवसाय को गरीमामयी बनाया गया ,,नासिर अली नक़वी को ,,,राजस्थान सरकार ने इनकी प्रतिभा को देखते हुए ,,,एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त किया ,,नासिर अली नक़वी ने,,, अपने वकालत के हुनर से सरकार के खिलाफ,,, कई मामलों को ,,क़ानूनी दलीलों से सरकार के हक़ में,,, फैसला करवाया ,,,नक़वी ,,,राजस्थान सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री ,,,अशोक गेहलोत सहित सभी वरिष्ठ कोंग्रेसियों के चहेते रहे है ,,अचानक,,, नासिर अली नक़वी का स्वास्थ खराब हुआ ,,,इनका काफी लम्बे समय तक इलाज चला,,, राजस्थान सहित देश भर में ,,,इनके स्वास्थ लाभ की दुआएं हुई और अब,,, सभी की दुआओं से,,, माशा अल्लाह,,, नासिर अली नक़वी फिर से उम्रदराज़ी ,,सह्त्याबी के साथ,,, वकालत के मैदान में है ,,,नियमित अदालत जाकर मुक़दमों की पैरवी फिर से बदस्तूर जारी है ,,,अल्लाह का शुक्र है के अल्लाह ने लोगों के हमदर्द कांग्रेस के जंगजू सिपाही को फिर से हमारे नेतृत्व के लिए मज़बूती देते हुए हमारे साथ ,, हमारे बीच ला खड़ा किया है नासिर अली नक़वी की क़ानूनी विद्वता को देखते हुए इन्हें एक वर्ष पूर्व ,,राजस्थान हाईकोर्ट के विशेषज्ञ जज पैनल ने नक़वी को ,,वरिष्ठ डेज़िग्नेटेड एडवोकेट के लिए चयनित कर ,,राजस्थान का पहला मुस्लिम वरिष्ठ एडवोकेट का दर्जा इन्हें दे दिया है ,,नासिर अली नक़वी वर्तमान में राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड में निर्वाचित सदस्य है ,,और इनकी उपस्थिति की वजह से राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड में हो रही मनमानी के प्रयासों में काफी हद तक अंकुश लगा हुआ है ,,,नक़वी ,,गोल्फ और पोलो के बेस्ट खिलाड़ी भी रहे है ,,इनके घोड़े की छलांग और फिर गोल कई बार बहतरीन खिलाडियों को भी आश्चर्यचकित कर चुका है ,,,,,,खुदा से दुआ है के नासिर नक़वी एक बार फिर ,,पूरी तरह से तंदरुस्ती के साथ ,,हमारी सरपरस्ती के लिए एक वरिष्ठ डेज़िग्नेटेड सीनियर राजस्थान हाईकोर्ट पैनल के सदस्य और एक बार फिर,, इन्साफ की लड़ाई में लड़ाई में अव्वल रहने के लिए हमारे साथ है ,,अल्लाह इन्हें कामयाबी के साथ ,,उम्रदराजी के साथ हमेशा सेहतयाब रखे ,,,, ,,,आमीन सुम्मा आमीन ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...