आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 मार्च 2017

ये जो कुल्फी खाते हुए

ये जो कुल्फी खाते हुए
एक हथेली कुल्फी के नीचे लगाये रहते हो ना
इसे कहते है "मोह" ।
😂😂😜😜😜
_________________________________
और कुल्फी खतम होने के बाद भी जो डण्डी चाटते ही रहते हैं

इसे कहते है "लोभ"।
🙏😀🙏
_____________________________________
और डण्डी फेंकने के बाद , सामने वाले की कुल्फी देखकर सोचना कि उसकी खत्म क्यों नहीं हुई,
इसे कहते है "ईर्ष्या" ।

___________________________________
और कुल्फी खतम होने से पहले डन्डी से नीचे गिर जाये और केवल डण्डी हाथ मे रह जाये तब तुम्हारे मन में जो आता है....
😁 इसे कहते है "क्रोध" ।
😳
________________________________
ये जो नींद पूरी होने के बाद भी 3 घंटे तक बिस्तर पर मगरमच्छ की तरह पड़े रहते हो ना !
इसे कहते है "आलस्य" । 😂😂
________________________________
ये रेस्टोरेंट में खाने के बाद जो कनस्तर भरके सौंफ और मिश्री का बुक्का मारते हो ना !!
इसे कहते है "टुच्चापन" । 😂😝😜
________________________________
ये जो ताला लगाने के बाद उसे पकड़ कर खींचते हो ना !!
इसे कहते है "भय" । 😜😝😂
________________________________
ये जो तुम WhatsApp पर मैसेज़ भेजने के बाद
बार बार दो नीली धारियाँ चेक
करते हो ना !
इसे कहते है "उतावलापन"। 😂😂
_______________________________
वो जो तुम गोलगप्पे वाले से कभी मिर्च वाला 🙄 कभी सूखा 😬 कभी दही वाला 😑 कभी मीठी चटनी 🙁वाला माँगते वक़्त उसे "भैया" बोलती हो ना..
इसे कहते है "शोषण" । 😂😂
_________________________________
फ्रूटी खत्म होने के बाद ये जो आप स्ट्रा से सुड़प-सुड़प करके आखिरी बून्द तक पीने की कोशिश करते हो न....
इसे कहते है "मृगतृष्णा" । 😜😜
_________________________________
ये जो तुम लोग केले 🍌 खरीदते वक्त, अंगूर 🍇 क्या भाव दिये ? बोल के 5-7 अंगूर खा जाते हो ना
इसे कहते है "अक्षम्य अपराध"। 😂😂😜😜😜😜
________________________________
ये जो तुम.. भंडारे में बैठकर..
खाते हुए.. रायते वाले को आता देखकर..
जल्दी से.. रायता पी लेते हो....!!
इसे कहते है "छल" ।
😂😂
___________________________________
और इस पोस्ट को पढ़कर जो हँसी आती है
उसे कहते है "मोक्ष"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...