आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 मार्च 2017

निःशुल्क मेडिकल कैम्प में 972 महिला, पुरुष, बच्चों, ने लिया उपचार


मोहम्मद हुसैन फाउन्डेशन की ओर से आयोजित केम्प में 15 डॉक्टर 35 एमआर ने दी सेवाएँ
कोटा  मोहम्मद हुसैन फाउनडेशन की ओर से रविवार को आदर्श नगर बंजारा कॉलोनी पुलिया के पास स्थित समुदाईक भवन में  निशुल्क मेडीकल केम्प आयोजित किया गया| केम्प में 15 डॉक्टर और 35 एमआर ने अपनी सेवाएँ दी जिसमें 972 महिला पुरुष बच्चो ने उपचार कराया सामाजिक कार्यकर्ता पार्षद मोहम्मद हुसैन ने बताया की केम्प के मुख्य अतिथि कोटा शहर काजी अनवार अहमद रहे डॉ. जी.डी. रामचंदानी, मधुमेह के बारे में मरीजों से परिचर्चा की और मधुमेह से बचने के उपाए बताए , डॉ प्रवीन कोठारी ने 27 ह्रदय रोग के , डॉ युनूस अन्सारी ने  234 आँखों के, डॉ मोहम्मद. इकबाल ने 42 हड्डी और जोड़ प्रत्यारोपण के , डॉ. वाहिद कुरैशी ने 165 मधुमेह के , डॉ. लियाक़त हुसैन ने 95 पेट एंव मोटापे के, डॉ. राजेन्द्र ठाकर ने 65 अस्थमा दमा एलर्जी के, डॉ मनीष जैन ने 26 नाक गले के, डॉ. मुस्तफा ने 43, डॉ. अर्शी इकबाल, डॉ असमा खान ने 85 महिलाओं को, डॉ. जिया रहमान खान ने 110 बच्चों को, , डॉ. निलोफर खान ने 57 लोगों का दांतों का, डॉ. नविन विनय गुलाटी के टीम की ओर से 23 मरीजों को परामर्श दिया गया और 270 लोगों ने  कैम्प में मधुमेय, अस्थमा, फेफड़ों की जाँच, ब्लड शुगर की जाँच मोटापे की जाँच, पेरों की नसों की जाँच, आँखों की जाँच कराई, सभी मरीजों को दवाइयां भी केम्प में ही निशुल्क दी गई इस मौके पर अख्तर खान अकेला, रफ़ीक बेलियम, नासिर हुसैन, भंवर सिंह, दीपक त्यागी, हैदर अहमद, शाकिर खान, मोहम्मद आरिफ, माजिद हकीमी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आशिफ, मोहम्मद तोसिफ, दीपक श्राफ, युसूफ अंसारी, सहित कई लोग मौजूद रहे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...