आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 जनवरी 2017

कोटा की रेडक्रॉस सोसाइटी

अपनी हालत पर आंसू बहाती ,,कोटा की रेडक्रॉस सोसाइटी ,,की जर्जर इमारत ने कल ,,कोटा के कई बुद्धिजीवियों और ऑटो चालको ,,ऑटो मालिको को रुला दिया ,,रेडक्रॉस ऑटो चालको के लाइसेंस के पहले ,,,फर्स्ट ऐड कोर्स करवाकर प्रमाणपत्र देता है ,जो प्रमाणपत्र की एक हज़ार से भी अधिक दरख्वास्ते पेंडिंग पढ़ी है ,,लेकिन चुनाव नहीं होने से ,,कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है ,,अब आगामी 29 जनवरी को रेडक्रॉस के चुनाव हो रहे है ,,,ऑटो यूनियन के अनीस राइन और पदाधिकारियो ने ,,विधिक न्यायिक प्राधिकरण के चेयरमेन ,,ज़िला जज केदार लाल गुप्ता ,,सचिव प्रमोद शर्मा सहित कई रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यो को रेडक्रॉस के बाहर ,,स्वास्थ्य प्रमाणपत्र और बेटी बचाओ ,,बेटी पढाओ का स्लोगन ,,लिखा प्रमाणपत्र का विमोचन करवाया है ,,इस कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवियों ने जब रेडक्रॉस की जर्जर इमारत ,,कई महंगे पुर्ज़े चोरी वाली इमारत ,,बन्द मेडिकल स्टोर ,,बन्द लेब देखी ,,तो आजीवन रेडक्रॉस सदस्यो की आँखों में आंसू आ गए ,,अब इसी रेडक्रॉस को क़ब्ज़ाने के लिए ग्रुप बनाकर लोग ,,अपने प्रयासों में जुट गए है ,,लेकिन रेडक्रॉस के सदस्यो से गुज़ारिश है ,,सभी जानते है ,प्रमुख बुद्धिजीवी तबक़ा रेडक्रॉस का वोटर सदस्य है वोह इनके बहकावे में नहीं आएगा और इस बार सिर्फ और सिर्फ अंतरात्मा की आवाज़ पर न पैनल पर न चेनल पर सिर्फ और सिर्फ शख्सियत और क़ाबलियत के आधार पर वोट डालें जाएंगे ,,क्योंकि इस बार वोट की सावधानी हटी के रेडक्रॉस की फिर बढ़ी दुर्घटना घटी ,,क्योंकि रेडक्रॉस भवन को सुधारने का बजट आने के बाद भी उसका कार्य रोक दिया गया है ,,जबकि रेडक्रॉस की आमदनी बन्द हो गयी है ,,रेडक्रॉस के खाते में अस्सी लाख रुपए और जर्जर भवन पर जिनकी बुरी नज़र है ,ऐसे पैनल ,,ऐसे चेनल ,,ऐसे माफियाओं से ,,इस रेडक्रॉस को भगवान और रेडक्रॉस का वोटर ही बचा सकता है ,,रेडक्रॉस में ज़िम्मेदारों को चुने ,,रेडक्रॉस में दस सदस्यो के चुनाव में हम भी उम्मीदवार है अगर ,,मुझे अंतरात्मा की आवाज़ से लायक़ समझे तो मुझे एक मौक़ा रेडक्रॉस की वव्यस्थाओ के सुधार और कल्याण के लिए अवश्य प्रदान करे ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...