दोस्तों रेड क्रॉस सोसाइटी कोटा चेप्टर का अब सोशल इनइजीनियरनिंग कार्यक्रम
 लगभग तय है ,,डॉक्टर रवि कुमार सुरपुर कलेक्टर कोटा ने पूरी ईमानदारी से 
कई वर्षो से विधि नियम ताक़ में रखकर मनमानी करने वाली इस रेडक्रॉस सोसाइटी 
के कान उमेठे ,,पुराना रिकॉर्ड ज़ब्त करवाया और अब ईमानदाराना अंदाज़ में सभी
 का साथ रेडक्रॉस के साथ का नारा देते हुए ,रेडक्रॉस के चुनाव आगामी 29 
जनवरी को होना निश्चित है ,,,क़रीब 618 आजीवन रेडक्रॉस सदस्यो में से दो 
दर्जन सदस्यो जिनमे पूर्व मंत्री ललित किशोर चतुर्वेदी ,,,भुवनेश
 चतुर्वेदी ,हरिकुमार औदीच्य की म्रत्यु हो गयी है ,,वर्तमान में सांसद ओम 
बिरला ,,कोटा महाराज बृजराज सिंह सहित कई ज़िम्मेदारान  इस रेडक्रॉस कोटा के
 सदस्य है ,,,आगामी सत्ताईस जनवरी को निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आवेदन भरे 
जाएंगे ,,इसी दिन जांच होगी और ज़रूरत पढ़ने पर आगामी 29 जनवरी को कलेक्ट्रेट
 कोटा में मतदान होगा ,,,कोटा कलेक्ट्रेट में सहयोगी बाबू महावीर साहब ने 
ज़िम्मेदारी से सभी कार्य अपने अधिकारियो के निर्देश प्राप्त कर पुरे कर लिए
 है ,,,,रेडक्रॉस सदस्य रिछपाल पारीक ,,,कपुर चन्द सिंघल सहित कई सदस्य 
,रेडक्रॉस में लोकतंत्र बहाली के लिए संघर्ष करते रहे है ,,वर्ष दो हज़ार नो
 के नए संविधान के प्रावधान के तहत ,,कोटा रेडक्रॉस के लिए पहले दस 
कार्यसमिति सदस्यो के चुनाव होंगे जिनमे से ही अध्यक्ष ,,महासचिव 
,,उपाध्यक्ष ,ट्रेजरार के चुनाव होंगे ,,,,,रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव की 
तेज़ गतिविधियों को देखते हुए ,,कई दिग्गज सियासी लोगो की राल टपकने लगी है 
और वोह प्रत्यक्ष ,,अप्रत्यक्ष रूप से रेडक्रॉस संस्था को फिर अपने क़ब्ज़े 
में करने के लिए दांव पेंच लगाने लगे है ,,,सोसाइटी माफिया इसमें सक्रिय हो
 गए है ,,सभी तरह के पैनल बनाकर चुनाव लड़ने पर विचार मंथन तेज़ हो गए है 
,,,में खुद भी रेडक्रॉस सोसाइटी में चुनाव का उम्मीदवार हूँ ,,मोहनलाल राव 
,,,रिछपाल पारीक ,,राजेश बिरला ,,हंसा त्यागी ,,सुभाष जी सहित कई और सदस्य 
भी इस चुनाव में उम्मीदवार हो सकते है ,,देखते है रेडक्रॉस का भविष्य 
,,इसका भाग्य अब कोटा में केसा रहता है ,,किन लोकतंत्र के प्रहरियों 
,,व्यवस्थापकों के पास रेडक्रॉस का भविष्य आता है ,,यह भविष्य  की बात है 
,,लेकिन यह तय है के सदस्यो ने अगर सियासी घुसपैठ ,,माफियागिरी के अधीनस्थ 
होकर इस संस्था में उम्मीदवारी जताई ,,या फिर वोटीन्ग की तो ,,अंतरात्मा की
 आवाज़ पर चुनाव लड़ने और वोट डालने वालो का बंटाधार होकर फिर से रेडक्रॉस 
सोसाइटी के कार्यक्रमो ,,कल्याणकारी व्यवस्था पर फिर से क्रॉस लग जाएगा 
,,देखते है आगे क्या होता है ,,,रेडक्रॉस के चुनाव सियासी अखाड़ा बनते है 
,,या फिर अंतरात्मा की आवाज़ पर खुद अपने दम खम पर मुक़ाबला करने वालो को 
इसकी कमान हाथों में सोंप कर सदस्य इस रेडक्रॉस सोसाइटी के कर्याकलापो पर 
एक बार फिर क्रॉस लगाने से इस संस्था को बचाते है ,,,अख्तर खान अकेला कोटा 
राजस्थान

 
 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)