आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 नवंबर 2016

पूर्व विधि एवम न्याय मंत्री शान्तिधारीवाल ने कहा के कोटा के वकीलो को कोंग्रेस कार्यकाल में सस्ती दर प्लाट दिए गए

कोंग्रेस विधि एवम मानवाधिकर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में गठित कोटा शहर ज़िला कार्यकारिणी को आज पूर्व विधि एवम न्याय मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल ने प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुशील शर्मा की उपस्थिति में भारतीय संविधान और कॉग्रेस के संविधान के प्रावधानों के तहत कार्य करने की शपथ दिलाई ,,शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए ,,पूर्व विधि एवम न्याय मंत्री शान्तिधारीवाल ने कहा के कोटा के वकीलो को कोंग्रेस कार्यकाल में सस्ती दर प्लाट दिए गए ,,,कुछ लोगो ने सियासी रंजिश के चलते बहुत हंगामा किया ,,हमने तो पुरे राजस्थान में सिर्फ कोटा के वकील साथियो को ही ,,एक योजना बनाकर प्लाट दिए थे ,,,धारीवाल ने कहा के हम आठ से दस किस्तें भी करने को राज़ी थे ,,लेकिन प्लाट की स्कीम अटका दी गयी ,,शांति धारीवाल ने सवाल किया ,,वकीलो की प्लाट की स्कीम का अब क्या हुआ ,,प्लाट उसी दर पर देने के लिए ब्याज रहित वसूली का प्रस्ताव सरकार को भेजा है यह तो हमारी सरकार ने ही कर दिया था ,,अब क्या नया हुआ है ,,धारीवाल ने कहा के प्लाट रियायती दर पर नहीं तो किस्तें करवाकर लो ,,इसके लिए संघर्ष करो ,,सरकार तुम्हारे प्लाट निरस्त नहीं कर सकती ,,अगर सरकार गलत काम कर भी देती है तो घबराने की ज़रूरत नहीं ,अगली बार फिर से अपनी सरकार आ रही है ,,फिर से ठीक हो जाएगा ,,सभी प्लाट पुनर्जीवित हो जाएंगे ,,धारीवाल ने कहा के कोटा के वकीलो के लिए पार्किंग की बहुत बढ़ी समस्या हो गयी है ,,इसके लिए सरकार के समक्ष मांग रखो ,,सरकार की ज़िम्मेदारी पार्किंग देने की है ,,,उन्होंने कहा के विधि प्रकोष्ठ के दो सदस्य प्रत्येक रविवार को ज़िला कोंग्रेस कार्यालय में एक निर्धारित समय पूर्व प्रचार के साथ बैठे ताकि वहां पीड़ित लोग उनसे सलाह मशवरा ,,मुफ्त विधिक सहायता लेने आ सके ,,,,,,,,,,,,,,,,धारीवाल ने कहा भाजपा की पूरी तरह से फेल्योर सरकार है ,,कार्यकर्ता जनता की नहीं सुनते ,,कार्यकर्ताओं की विधायक नहीं सुनते ,,विधायकों की मंत्री नहीं सुनते ,,मंत्रियो की मुख्यमंत्री नहीं सुनतीं और मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री नहीं सुनते ,,,विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शर्मा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा के भाजपा की सरकार में सभी कामकाज ठप हो गए है ,,अदालते खाली पढ़ी है ,,जजों की नियुक्ति अटका दी गयी है ,,जो वकील भाजपा के पक्ष में मुक़दमा लड़े वोह आज जज बन गए जबकि जिन वकीलो ने भाजपा के लोगो को बरी करवाया वोह गवर्नर बना दिए गए है ,,,स्टाम्प ड्यूटी बढ़ाकर जनता के साथ लूट मचाई जा रही है ,,फोजी आत्महत्या कर रहे है ,,,सेनिको की शहादत ,,उनकी बहादुरी पर भाजपा सियासत कर रही है ,,शहीदों की शहादत और बहादुरी पर भाजपा खुद क्रेडिट ले रही है ,,ऐसे में हम विधि प्रकोष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्ताओ को जनता के बीच जाकर उनकी मदद करना चाहिए ,,उन्होंने कहा के जयपुर में आगामी 14 नवंम्बर को प्रदेश कोंग्रेस कार्यालय में राज्यव्यापी विधि प्रकोष्ठ के सम्मेलन में सभी निमन्त्रित है वहाँ कई बिंदुओं पर गम्भीर चर्चा होगी ,,,कोटा ज़िला अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने कहा के कोटा में वकीलो की प्लाट समस्या के मामले में जब कलेक्टर ने डी एल सी रेट के प्रस्ताव बनाकर भेजे ,,जब भाजपा के विधायके ,,सांसद और नेताओ ने एक सो अठाइस रूपये प्रति वर्ग फिट पर सरकार आने पर प्लाट देने का वायदा किया था ,,,ऐसे में अब वोह लोग कहाँ गए ,,हमने इस मामले में लिखित में एक प्रार्थना पत्र आवश्यक चर्चा के लिए हाउस में रखने के लिए दिया था लेकिन वोह अब कहाँ गया पता ही नहीं ,,,वीरेंद्र सक्सेना ने कहा के वर्तमान में कोटा में उप रजिस्ट्रार के दो पद होने पर भी सिर्फ एक ही पद भरा हुआ है ,,रोज़ दर्जनों लोगो कर परेशान होना पड़ता है ,,स्टाम्प महंगे करके गरीबो पर अत्याचार किया गया है ,,,उन्होंने कहा हम सब मिलकर संघर्ष करेंगे ,,,,,कार्यक्रम को चन्द्रमोहन शर्मा ,,शिवनारायण वर्मा , जगदीश ठाडा ,राजेश शर्मा ,,पूरण मल शर्मा ,,सलीम मोहम्मद खान ,,नरेश विजयवर्गीय ,,राकेश गुप्ता ,,शार्लेट शामू ,,अख्तर खान अकेला सहित कई सदस्यो ने सम्बोधित किया ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...