आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अक्तूबर 2016

,प्रदेश कोंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के ,,,प्रदेश सुप्रीमो निज़ाम कुरैशी के नेतृत्व में प्रदेश भर में जिलेवार ,,संभागवार और बूथ स्तर तक ,,अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ को मान सम्मान मिला है

राजस्थान में ,,प्रदेश कोंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के ,,,प्रदेश सुप्रीमो निज़ाम कुरैशी के नेतृत्व में प्रदेश भर में जिलेवार ,,संभागवार और बूथ स्तर तक ,,अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ को मान सम्मान मिला है ,,,राजस्थान में निज़ाम कुरैशी के नेतृत्व में एक दर्जन से भी अधिक प्रादेशिक बैठके आयोजित की गयी है जबकि सभी ज़िलों और कस्बो में निज़ाम कुरैशी ने कार्यकर्ताओ में जाग्रति पैदा करने के लिए अपने कार्यक्रम बनाये है ,,इन सभी कार्यक्रमो में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह रहा है ,,,निज़ाम कुरैशी के नेतृत्व में ,,प्रदेश कोंग्रेस में जिलेवार दूर हुए अल्पसंख्यक फिर से एक भरोसे ,,एक ज़िम्मदारी भरे आत्मविश्वास के साथ कोंग्रेस के साथ जुड़ने लगे है ,,,अल्पसंख्यक कार्यकर्ता अब ,,निज़ाम कुरैशी के नेतृत्व में प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट के यात्रा कार्यकमो और बैठको में भी सर्वाधिक उपस्थित रहकर उत्साहित रहता है जबकि ,,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,,पूर्व केंद्रीय मंत्री भँवर जितेंद्र सिंह सहित ,,सेवादल ,,यूथ कोंग्रेस ,,महिला कोंग्रेस सभी में अल्पसख्यक कार्यकर्ता मज़बूती के साथ सहयोगात्मक रुख अपनाकर कोंग्रेस को ज़िंदाबाद कर रहा है ,,,निज़ाम कुरैशी ने अपने ज़िला अध्यक्षो ,,सम्भाग अध्यक्षो सहित सभी पदाधिकारियो को प्रदेश में गुटबाज़ी से दूर रहकर ,,प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट के नेतृत्व में ,,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुभवो का लाभ लेते हुए ,,राष्ट्रिय अल्सपंख्यक विभाग अध्यक्ष खुर्शीद अहमद सय्यद ,,भारतीय राष्ट्रिय कोंग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ,,,कोंग्रेस के उपाध्यक्ष राहुलगांधी की नीतियों को लागु करते हुए ,,कोंग्रेस को मज़बूत करने का आह्वान करते हुए सख्त निर्देश जारी किये है ,,कोंग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ दोस्ताना व्यवहार ,,उनके सुख दुःख के साथी बनकर ,,उन्हें अपनापन देते हुए कार्यकर्ताओ के साथ पारिवारिक माहौल में जीने वाले निज़ाम कुरैशी ,,कोंग्रेस कार्यकर्ताओ के लिए उनके हक़ को लेकर दबंगाई से लोगो से टकरा जाते है ,,कार्यकर्ताओ के लिए निज़ाम कुरैशी नरम है लेकिन कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करने वाले ,,चाहे कोई भी प्रभावशाली व्यक्तित्व हो उसके लिए निज़ाम कुरैशी गरम है ,,प्रदेश को पहली बार ,,अल्पसंख्यक विभाग को एक बोल्ड ,,एक सॉलिड ,,यारो का यार नेतृत्व मिला है ,,,कुछ ट्रको पर जुमले लिखे होते है ,,,अपनी चलती है ,, तेरी क्यों जलती है ,,बस इसी तर्ज़ पर कुछ लोग है जो ,,निज़ाम कुरैशी और उनकी टीम की निरन्तर बढ़ रही वाह वाही से बोखला गए है ,,छुप कर कमज़ोरों की तरह से वार करते है ,,,लेकिन जिसे अल्लाह रखे उसे कोन चखे ,,,कुछ गेर कोंग्रेसी अल्पसंख्यक ,,कुछ अल्पसंख्यक विरोधी कोंग्रेसियो से मिलकर अल्पसंख्यक एक जुटता ,,,पर वार करना चाहते है ,,फ़र्ज़ी अफवाहे फैलाकर ,,फर्ज़ीवाड़ा कर ,,झूँठ बकवास की हद तक गिरते जा रहे है ,,लेकिन अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सुप्रीमो निज़ाम कुरैशी ,,शान्त है ,,वोह मुस्कुराते है और कहते है ,,यह नहीं जानते ,,यह लोग क्या कर रहे है ,,वोह कहते है ,,यह जब सामने आएंगे ,,देखेंगे तो खुद ही हमारी उपलब्धिया देखकर शर्मसार हो जाएंगे ,,इसलिए वोह ऐसे लोगो को पलटवार कर उनकी काली करतूतों ,,कोंग्रेस के प्रति अनुशासनहीनता की हरकतों को ,,खुलासा करने से भी अपने पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ को रोक देते है ,,वोह कहते है ,,आज नहीं तो कल यह कोंग्रेस विरोधी भाजपा के एजेंट ,,समझ जाएंगे के कोंग्रेस एक महान संगठन है ,,और कोंग्रेस उनके पदाधिकारियो के खिलाफ उनका कोई भी षड्यन्त्र कामयाब होने वाला नहीं है तो यह ,,खुद ब खुद कोंग्रेस की मुख्यधारा में जूड कर हमारी तरह कोंग्रेस ज़िंदाबाद कहने लगेंगे ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...