आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 अक्तूबर 2016


 राहुल को गधा नहीं तो क्या घोड़ा कहूंगा, पार्टी से सस्पेंड होने पर कांग्रेस MLA ने कहा
  • विधायक आरके राय।
रायपुर.राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट्स करने वाले विधायक आर.के. राय को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्रवाई का उन पर कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने फिर राहुल गांधी पर भद्दा कमेंट कर दिया। कहा- वे गधे को घोड़ा नहीं कहेंगे भले ही पार्टी से निकाल दिया जाए।
- आर.के. राय छत्तीसगढ़ की गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से एमएलए हैं। वे लगातार राहुल गांधी के खिलाफ बयान दे रहे थे। उन पर भद्दे कमेंट्स कर रहे थे।
- आर.के. राय को अजीत जोगी का सपोर्टर माना जाता है। अजीत ने इसी साल कांग्रेस छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनाई है। राय अक्सर जोगी से मिलते रहते हैं।
- इन सब वजहों से कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी और छत्तीसगढ़ इंचार्ज बीके हरिप्रसाद ने पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला किया।
- पार्टी की इस कार्रवाई का भी राय पर कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने फिर कहा- अगर राहुल गधा हैं तो उन्हें घोड़ा कैसे कह दूं?
- हरिप्रसाद ने बताया कि राय को पार्टी से निकालने की रिकमंडेशन सेंट्रल डिसिप्लिनरी कमेटी को भेज दी गई है।
सस्पेंड हुए तो बोले- पार्टी का शुक्रिया
- पार्टी से सस्पेंड किए जाने के बाद एमएलए आर.के. राय ने कांग्रेस का शुक्रिया कहा है।
- राय ने कहा, 'मुझे इससे कोई दुख नहीं है। मैं आदिवासियों का सच्चा प्रतिनिधि हूं। अब मैं स्वतंत्र हो गया हूं। इस फैसले से कांग्रेस का एंटी आदिवासी चेहरा सबके सामने आ गया है।'
जोगी ही लाए थे पॉलिटिक्स में
- राय पहले पुलिस सर्विस में थे। पॉलिटिक्स में उन्हें जोगी ही लेकर आए थे। जोगी आईएएस रहे हैं।
- जोगी की कोशिश से ही राय को कांग्रेस का टिकट मिला और वे एमएलए भी बने।
- कयास लगाए जा रहे हैं कि राय अब जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जोगी जनता कांग्रेस (जोगी) में जाएंगे।
- आर.के. राय कई बार यह दावा भी कर चुके हैं कि 17 कांग्रेस विधायक जोगी से मिलते रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...