अंजुमन योम ऐ संस्थान ,, वर्कशॉप मस्जिद  रेलवे कॉलोनी  जंक्शन की तरफ से 
हर साल की तरह इस बार भी आगामी 18 नवम्बर 2016  को शाम 4 बजे आल मुस्लिम 
प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में सो से भी अधिक  छात्र छात्राओ को 
सम्मानित कर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की जायेगी ,,,,अंजुमन योम ऐ संस्थान हर साल 
आपसी सदस्यो के सहयोग से यह विशाल उत्साहवर्धन कार्यक्रम आयोजित करते है 
,,,समिति के अध्यक्ष उस्मान गनी वारसी ,,महासचिव शाहिद खान ,,,,संस्थापक 
रमज़ान खान ,,उपाध्यक्ष  मोहम्मद इब्राहिम भय्या ,,,पूरण सिंह चौहान
 ,,शमशुद्दीन ,,सरंक्षक सलाहकार ,,अब्दुल निसार मंसूरी ,,शकील अहमद पूर्व 
पार्षद ,,,सचिव अक़ील अहमद ,,संयोजक सलीम मोहम्मद मंसूरी ,,संयुक्त सचिव 
मेराज सिद्दीकी ,,दिलीप कुमार मीणा ,,प्रचार मंत्री जलाल शेख ,,कार्यक्रम 
सचिव अब्दुल सलीम ,,मोहम्मद  इस्हाक़ ,,दीपक मोरे ,,मोहम्मद रफ़ीक़ ,,,मोहम्मद
 साहिल ,,,शरीफ महम्मद ,,शहज़ाद अली ,,शाकिर मसूरी ,,उस्ताद समीर खान ,,सीमा
 कुरैशी ,,रज़िया खान ,,शाईन मंसूरी सहित पूरी टीम  इस कार्यक्रम को खिदमत ऐ
 ख़ल्क़ के रूप में अंजाम दे रही है ,,,,,,,,कार्यक्रम की जानकारी देते हुए 
अध्यक्ष और महासचिव ने बताया के प्रतिभावान छात्र छात्राओ के आवेदन 
दस्तावेजो के साथ ,,आगामी 8 नवम्बर तक मांगे गए है ,,आवेदको में से 
सर्वाधिक अंक लाने वाले प्रत्येक कक्षा के छात्र छात्रा को प्रतीक चिन्ह 
मेडल प्रशस्ति पत्र के अलावा नक़द पुरस्कार भी दिया जाएगा ,,,,इस अवसर पर 
राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षिका रज़िया खान भी सम्मानित होंगी ,,,कार्यक्रम 
में समिति अल्पसंख्यक छात्र छात्राओ और आम लोगो को अपनी आवश्यक ज़रूरतों के 
लिए एक गाइड फोल्डर भी प्रकाशित करेगी ,,जिसमे किस समस्या के समाधान ,,या 
किस ज़रूरत के समाधान के लिए कहा सम्पर्क करना होगा ,,उनके नाम मोबाइल नम्बर
 सहित कई जानकारियां उपलब्ध रहेंगी ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

 
 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)