आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 सितंबर 2016

राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलेट ,,प्रदेश कोंग्रेस संगठन को अटूट और मज़बूत करने को लेकर सफलतम प्रयासों में जुटे है ,,वोह कोंग्रेस की रीती नीतियों को जनता तक पहुंचवा कर ,,मिडिया द्वारा गुमराही खबरों को तिरस्कृत कर एक बार फिर से ,,,,कोंग्रेस दिल से का नारा बुलन्द कर रहे है ,,सचिन पायलेट की नीतियों का ही नतीजा है के आज सोशल मिडिया पर राजस्थान में अधिकतम कोंग्रेस कार्यकर्ता विरोधियो की बेवजह फ़िज़ूल बातो का शालीनता से जवाब देकर उन्हें ला जवाब कर रहे है ,,और सोशल मिडिया में अफवाहों का बाज़ार गर्म करने वालो को सबक़ मिल गया है ,,उनकी झूँठ और फरेब ,,जुमलेबाज़ी पकड़े जाने से अब वोह जनता के सामने एक्सपोज़ हो गए है ,,,अभी हाल ही में प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के सचिव सुशील आसोपा ,,दानिश अबरार जो सचिन पायलेट के सोशल मीडिया सारथी भी बने है उन्होंने राजस्थान भर के सोशल एक्टिविस्टों को जयपुर में बुलाकर ,,सचिन पायलेट ,से रूबरू करवाया ,,इस अवसर पर सचिन पायलेट ने राजस्थान के हर कोने से आये सोशल मिडिया एक्टिविस्टों को मान सम्मान दिया ,,उनसे उनकी टेबलों पर जाकर काफी वक़्त देकर उनसे हालात जाने ,,सुझाव मांगे और मार्गदर्शन दिया ,,,सचिन पायलेट ने इसके पहले अपने उद्बोधन में साफ कहा ,,के में शुक्रगुज़ार हूँ जो दूर दराज़ से आप लोग यहां आये ,,उन्होंने कहा के कोंग्रेस के सजग और सतर्क सच्चे सिपाही की तरह से आप ,मुक़ाबला कर रहे है ,,कोंग्रेस के पक्ष में सकारात्मात्मक माहौल बना रहे है ,,,विपक्ष की झूंठी अफवाहों और उनकी चालबाज़ियों का जवाब दे रहे है ,,,उन्होंने मिडिया की एकतरफा खबरों पर भी दर्द प्रकट करते हुए कहा के हमे इनसे शिकायत नहीं है ,,क्योंकि सरकार का कुछ दबाव इन पर होता है और इसलिए कई बार पक्षपात हो जाता है ,,सचिन पायलेट ने मिडिया एक्टिविस्टों से साफ़ कहा के ,,कोंग्रेस का कार्यकर्ता संस्कारवान है ,,हमे शालीनता से तहज़ीब के दायरे में अपनी बात सोशल मिडिया पर कहना है ,,उन्होंने कहा के शालीनता से विरोध करना कोंग्रेस की सन्स्क्रति है ,,,सचिन पायलेट दूर संचार विभाग और सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मंत्री भी रह चुके है ,,सचिन पायलेट ने सक्रिय सोशल मिडिया कोंग्रेस विचारधारा एक्टिविस्टों के इस जमावड़े में यह भी संकेत दिए के जल्द ही ,,राजस्थान में सुव्यवस्थित तरीके से कोंग्रेस की आई टी सेल ,,प्रदेश से लेकर ,,,ज़िला और समभाग स्तर पर काम करने लगेगी ,,इस दौरान सचिन पायलेट से सोशल मिडिया को निर्भीक ,व्यवस्थित ,,बनाकर प्रदेश भर में सक्रिय करने पर हमारी गम्भीर चर्चा भी हुई ,,उन्होंने जल्द ही इस मामले में प्रदेश भर में आई टी सेल का गठन कर ,,कोंग्रेस के प्रचार सिस्टम को सक्रिय करने के संकेत भी दिए ,,,,सचिन पायलेट की अध्यक्षता में आयोजित इस सोशल मिडिया सेमिनार के सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे है ,,,प्रदेश सचिव सुशील आसोपा ,,,दानिश अबरार ,,के साथ यतीन्द्र सिंह ने भी इस सेमिनार को व्यवस्थित करने में अपनी विशिष्ठ भूमिका निभाई ,,कोटा से इस सेमिनार में शामिल होने ,अख्तर खान अकेला ,,तबरेज़ पठान ,,रईस खान सहित आधा दर्जन लोग जयपुर पहुंचे थे ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलेट ,,प्रदेश कोंग्रेस संगठन को अटूट और मज़बूत करने को लेकर सफलतम प्रयासों में जुटे है ,,वोह कोंग्रेस की रीती नीतियों को जनता तक पहुंचवा कर ,,मिडिया द्वारा गुमराही खबरों को तिरस्कृत कर एक बार फिर से ,,,,कोंग्रेस दिल से का नारा बुलन्द कर रहे है ,,सचिन पायलेट की नीतियों का ही नतीजा है के आज सोशल मिडिया पर राजस्थान में अधिकतम कोंग्रेस कार्यकर्ता विरोधियो की बेवजह फ़िज़ूल बातो का शालीनता से जवाब देकर उन्हें ला जवाब कर रहे है ,,और सोशल मिडिया में अफवाहों का बाज़ार गर्म करने वालो को सबक़ मिल गया है ,,उनकी झूँठ और फरेब ,,जुमलेबाज़ी पकड़े जाने से अब वोह जनता के सामने एक्सपोज़ हो गए है ,,,अभी हाल ही में प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के सचिव सुशील आसोपा ,,दानिश अबरार जो सचिन पायलेट के सोशल मीडिया सारथी भी बने है उन्होंने राजस्थान भर के सोशल एक्टिविस्टों को जयपुर में बुलाकर ,,सचिन पायलेट ,से रूबरू करवाया ,,इस अवसर पर सचिन पायलेट ने राजस्थान के हर कोने से आये सोशल मिडिया एक्टिविस्टों को मान सम्मान दिया ,,उनसे उनकी टेबलों पर जाकर काफी वक़्त देकर उनसे हालात जाने ,,सुझाव मांगे और मार्गदर्शन दिया ,,,सचिन पायलेट ने इसके पहले अपने उद्बोधन में साफ कहा ,,के में शुक्रगुज़ार हूँ जो दूर दराज़ से आप लोग यहां आये ,,उन्होंने कहा के कोंग्रेस के सजग और सतर्क सच्चे सिपाही की तरह से आप ,मुक़ाबला कर रहे है ,,कोंग्रेस के पक्ष में सकारात्मात्मक माहौल बना रहे है ,,,विपक्ष की झूंठी अफवाहों और उनकी चालबाज़ियों का जवाब दे रहे है ,,,उन्होंने मिडिया की एकतरफा खबरों पर भी दर्द प्रकट करते हुए कहा के हमे इनसे शिकायत नहीं है ,,क्योंकि सरकार का कुछ दबाव इन पर होता है और इसलिए कई बार पक्षपात हो जाता है ,,सचिन पायलेट ने मिडिया एक्टिविस्टों से साफ़ कहा के ,,कोंग्रेस का कार्यकर्ता संस्कारवान है ,,हमे शालीनता से तहज़ीब के दायरे में अपनी बात सोशल मिडिया पर कहना है ,,उन्होंने कहा के शालीनता से विरोध करना कोंग्रेस की सन्स्क्रति है ,,,सचिन पायलेट दूर संचार विभाग और सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मंत्री भी रह चुके है ,,सचिन पायलेट ने सक्रिय सोशल मिडिया कोंग्रेस विचारधारा एक्टिविस्टों के इस जमावड़े में यह भी संकेत दिए के जल्द ही ,,राजस्थान में सुव्यवस्थित तरीके से कोंग्रेस की आई टी सेल ,,प्रदेश से लेकर ,,,ज़िला और समभाग स्तर पर काम करने लगेगी ,,इस दौरान सचिन पायलेट से सोशल मिडिया को निर्भीक ,व्यवस्थित ,,बनाकर प्रदेश भर में सक्रिय करने पर हमारी गम्भीर चर्चा भी हुई ,,उन्होंने जल्द ही इस मामले में प्रदेश भर में आई टी सेल का गठन कर ,,कोंग्रेस के प्रचार सिस्टम को सक्रिय करने के संकेत भी दिए ,,,,सचिन पायलेट की अध्यक्षता में आयोजित इस सोशल मिडिया सेमिनार के सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे है ,,,प्रदेश सचिव सुशील आसोपा ,,,दानिश अबरार ,,के साथ यतीन्द्र सिंह ने भी इस सेमिनार को व्यवस्थित करने में अपनी विशिष्ठ भूमिका निभाई ,,कोटा से इस सेमिनार में शामिल होने ,अख्तर खान अकेला ,,तबरेज़ पठान ,,रईस खान सहित आधा दर्जन लोग जयपुर पहुंचे थे ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...