आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 सितंबर 2016

एक सिंह,, जो बेबस ,,लाचार ,,,शोषित ,,,उत्पीड़ितों की हिम्मत है

एक सिंह,, जो बेबस ,,लाचार ,,,शोषित ,,,उत्पीड़ितों की हिम्मत है ,,,एक हिम्मत जो सिंह भी ,,विनम्र भी है ,,सरल भी है ,,समाजसेवक भी है ,,सियासत दा भी है ,,एक हिम्मत जो लोगो का हौसला भी है ,,जी हाँ दोस्तों आज इस नोजवान ,,हिम्मत सिंह का जन्म दिन है ,,,ऐसा जन्म दिन ,,जो अपने इस जन्म दिन पर ,,खून की कमी के कारण किसी की म्रत्यु न हो ,,इसका संकल्प लेते है ,,नियमित रक्तदान कर रिकॉर्ड क़ायम करते है ,,झुलसती गर्मी में अगर कोई नंगे पैर है तो उसे यह चप्पल पहनाते है ,,ठिठुरती ठंड में अगर कोई ठिठुर रहा है तो उसे यह गर्म कपड़े और कम्बल देकर उनकी ठंड मिटाते है ,,भूखा हो तो रोटी देते है ,,प्यासा हो तो प्याऊ लगाकर प्यासे की प्यास बुझाते है ,,कोई बीमार हो उसे दवा देकर उसकी जान बचाते है ,,खून के अभाव में जो मोत जूझ रहा हो उसे खून देकर उसकी जान बचाते है ,,ऐसी हिम्मत ,,ऐसा हौसला ,,मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ सिर्फ हिम्मत सिंह ही कर सकते है ,,अपनी पूरी टीम के साथ हिम्मत सिंह ,,गरीब किसानों की बेटियो का घर बसाने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन निशुल्क करवाते है ,,,,हिन्दू हो चाहे हो मुस्लिम सभी का एक साथ जब निकाह और फेरे होते है तो सच कोमी एकता का यह नया मंज़र दिखाते है ,,हाडौती के वीर शहीद जिन्होंने अपने खून से इस भारत की आज़ादी का सपना सच किया है जो नीव के ईंट बना दिए गए है ,,ऐसे गुमनामी के अँधेरे में धकेले गए वीर शहीद लाला जयदयाल ,,महराब खान का इतिहास हिम्मत सिंह उजागर करते है ,,इंसान तो इंसान लेकिन बेज़ुबान जानवर चाहे वोह गोमाता हो चाहे कोई और जानवर ,,जब सड़क पर घायल होकर दर्द से कराहते है तो यही हिम्मत सिंह इन जानवरो को अपनी एम्बुलेंस वाहन में अपने साथियो के साथ इलाज के लिए अस्पताल ले,,जाकर उनकी जान बचाते है ,,, यह हिम्मत सिंह ,,पानी की शुद्धता के लिए लड़ते है ,,चम्बल की सफाई के लिए संघर्ष करते है ,,तो कोटा में हरित क्रान्ति लाने के लिए पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ पेड़ लगाओ अभियान चलाते है ,,ऐसे नोजवान हर दिल अज़ीज़ भाई हिम्मत सिंह की हिम्मत को सलाम ,,ऐसे हिम्मत भाई के जन्म दिन पर उन्हें मुबारकबाद ,,सेल्यूट ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...