आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 सितंबर 2016

परमवीर चक्र वीर बहादुर केप्टीन अब्दुल हमीद की शौर्यगाथा युवाओ को पढाना चाहिए

परमवीर चक्र वीर बहादुर केप्टीन अब्दुल हमीद की शौर्यगाथा युवाओ को पढाना चाहिए ,,ताकि उनमे राष्ट्रभक्ति के साथ साथ राष्ट्र के प्रति समर्पण का जज़्बा पैदा हो सके ,,,उक्त उदगार प्रकट करते हुए ,,,राजस्थान हज कमेटी के चेयरमेन मंत्री दर्जा अमीन पठान ने कहा के ,,हमारे देश में चाहे आज़ादी की लड़ाई हो ,,चाहे आज़ादी के बाद पाकिस्तान ,,चीन ,,कारगिल की लड़ाई हो ,,हमारे देश के वीर जवानों ने ,जाति ,,,धर्म ,,ऊंच नीच ,,अमीरी गरीबी का भेदभाव भुलाकर अपनी जान की बाज़ी लगाकर दुश्मनो को मुंह तोड़ जवाब दिया है ,,अमीन पठान ,,अंटाघर चौराहा स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक पर ,खिदमत ऑर्गेनाइज़ेशन के हफ़ीज़ रशीद क़ादरी द्वारा परमवीर चक्र अब्दुल हमीद के श्रद्धांजलि कार्यक्रम को अध्यक्षीय भाषण से सम्बोधित कर रहे थे ,,,
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक कोटा शहर ,,सवाई सिंह गोदारा ने कहा के ऐसे कार्यक्रम प्रेरणादायक होते है ,,उन्होंने कहा के मुझे ,,परमवीर चक्र अब्दुल हमीद की शहादत के इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलने पर में खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ ,,पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोधारा ने कहा के ऐसे कार्यक्रम नोजवानो में देशभक्ति का जज़्बा पैदा करने को लेकर ज़रूरी हो गए है ,,उन्होंने वीर अब्दुल हमीद को परवीर अब्दुल हमीद कहते हुए ,,युद्ध के वक़्त पाकिस्तान के पेटेंट टेंको को बढ़ी बहादुरी से ध्वस्त कर ,,भारत के स्वाभिमान की रक्षा को लेकर उनकी शौर्यगाथा का विवरण लोगो के सामने रखा ,,पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोधारा ने सफल आयोजन के लिए आयोजको को धन्यवाद दिया ,,,
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ऐडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा के हमारे देश में आज़ादी की लड़ाई हो या फिर आज़ाद भारत की रक्षा करने का प्रश्न हो सभी लोगो ने धर्म जाती का भेदभाव भुलाकर ,,देश के लिए अपना बलिदान देकर देश की रक्षा की है ,,,,कोटा में भी आज़ादी की पहली लड़ाई के वक़्त ,,महराब खान और लाला जयदयाल ने बढ़ी बहादुरी के साथ अंग्रेज़ो को कोटा से खदेड़ कर कोटा को आज़ाद करा लिया था ,,उन्होंने अंग्रेज़ो के पोलिटिकल एजेंट मेजर बर्टन और उनके दो पुत्रो सहित कई अँगरेज़ सिपाहियों को मार गिराया था ,,लेकिन बाद में लाला जयदयाल और महराब खान को अंग्रेज़ो ने गिरफ्तार कर ,,नयापुरा रेज़ीडेंसी हाउस के बाहर 17 सितंबर को नीम के पेड़ पर फांसी पर लटका दिया ,,,
,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पंकज मेहता ने कहा के कई वर्षो से आयोजित हो रहे इस ,,, वीरो की शहादत को सलाम ,,,इस कार्यक्रम में में शामिल होता रहा हूँ ,,लेकिन ऐसे कार्यक्रमो में कम लेकिन ज़िम्मेदार लोग उपस्थित होते है ,,उन्होंने आज के नोजवान और आम लोगो की मानसिकता पर व्यंग्य करते हुए कहा के अगर ,,फिल्म की शूटिंग होती है ,,तो यह लोग डंडे खाकर भी भीड़ बन जाते है ,,जबकि ऐसे कार्यक्रमो में बुलाने पर भी कम ही लोग आते है ,,लेकिन इससे चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है ,,,,इतिहास गिनती के लोग ही मनाते है ,,कार्यक्रम में बोलते हुए समाजसेवी हिम्मत सिंह हाड़ा ने कहा के ,,शहीदो की शहादत को ,,दिल से श्रद्धांजलि देने के लिए ,,हमारी तरफ से 18 सितम्बर रविवार को ,,लॉयन्स क्लब विज्ञाननगर क्षेत्र में ,,विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर ,,शहीदो को श्रद्धांजलि दी जायेगी ,,उन्होंने कहा के परमवीर चक्र अब्दुल हमीद ,,कोटा के लाला जयदयाल ,,,महराब खान ने अपना खून बहाकर देश की रक्षा की है ,,हम ,,अपना खून देकर ,,इस देश के बेबस ,,लाचार लोगो की जीवन की रक्षा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजली देंगे ,,,,कार्यक्रम में महिला कोंग्रेस की प्रदेश महासचिव श्रीमती रचना राठौड़ ने एक शहीद वीर जवान की ,,विधवा का सुहाग उजड़ने के बाद उसकी बहादुरी ,,हालातो से जंग ,और अपने सुहाग को देश पर क़ुर्बान हों जाने की प्रेरणा को लेकर एक काव्य रचना सुनाई जिसे सभी ने सराहा ,,,कार्यक्रम में बोलते हुए कोंग्रेस के युवा नेता कुंदन यादव ने कहा के ,,उत्तरप्रदेश के एक छोटे से गाँव में एक दर्ज़ी परिवार के ,घर में इस देश का रक्षक पैदा हुआ जिसने अपनी जानदेकर इस देश की सीमाओ की सुरक्षा की ऐसी शहादत को सलाम ,,,कार्यक्रम में प्रख्यात शायर चाँद शेरी ,,अतहर खान ने अपनी ओजस्वी कविताएं ,,मुक्तक पेश कर शहीदो की शहादत को सलाम करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी ,,,,,कोंग्रेस के देहात उपाध्यक्ष असद अली ने भी इस मौके पर अपनी तरफ से खिराज ऐ अक़ीदत पेश की ,,,,कार्यक्रम के पूर्व पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोधारा ,,,हज कमेटी के चेयरमेन अमीन पठान ,,सहित सभी ने शहीद स्मारक पर फूल पेश कर शहीदो को श्रद्धांजलि दी ,,,,कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने किया जबकि कार्यक्रम के अंत में आयोजक खिदमत ऑर्गेनाइज़ेशन की तरफ से हाफ़िज़ अब्दुल रशीद क़ादरी ने ,,सभी का शुक्रिया अदा किया ,,,कार्यक्रम में कोटा सम्भाग अल्पसंख्यक विभाग के मुख्य सचिव प्रवक्ता तबरेज़ पठान ,,सुल्तानपुर के पूर्व प्रधान रईस खान ,,कोंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग कोटा शहर के अध्यक्ष अब्दुल करीम खान ,,ऐडवोकेट आबिद अब्बासी ,,पार्षद मोनू कुमारी ,,,छात्र नेता सय्यद आमीन अली ,,,प्रदेश प्रवक्ता अल्पसंख्यक विभाग अज़ीज़ी सिद्दीकी ,,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के कोषाध्यक्ष अमीन खान ,,हाजी अब्दुल अज़ीज़ जावा ,,,सैलानी सरकार खिदमत समिति के सोनू अब्बासी ,,सहित कई ज़िम्मेदार युवा ,,बुज़ुर्ग प्रबुद्ध लोग शामिल थे ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...