आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 अगस्त 2016

PAK के हॉस्पिटल में सुसाइड अटैक: 70 मौतें, तालिबान में रहे संगठन ने लिया जिम्मा



पाकिस्तान ने इस हमले में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के शामिल होने का आरोप लगाया है।, international news in hindi, world hindi news
पाकिस्तान ने इस हमले में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के शामिल होने का आरोप लगाया है।
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सिविल हॉस्पिटल में सोमवार को हुए ब्लास्ट में 70 लोगों की मौत हो गई। घटना में 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें ज्यादातर वकील जर्नलिस्ट हैं। ये लोग बलूचिस्तान बार एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट एडवोकेट बिलाल अनवर को देखने पहुंचे थे, जिनकी कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) से संबंधित आतंकी संगठन जमात-उर-अहरार ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। क्वेटा के सभी हॉस्पिटल्स में इमरजेंसी डिक्लेयर...
- इमरजेंसी सिक्युरिटी फोर्सेज ने हॉस्पिटल के आसपास के एरिया को घेर लिया है। शहर के सभी हॉस्पिटल्स में इमरजेंसी डिक्लेयर कर दी गई है।
- एक पुलिस अफसर ने अखबार 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' को बताया कि सोमवार को मेंगल चौक पर एडवोकेट अनवर की कार पर हमलावरों ने फायरिंग की थी।
- अनवर को गंभीर हालत में सिविल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।
- ब्लास्ट में मारे गए लोगों में पाकिस्तान के आज टीवी के जर्नलिस्ट शहजाद अहमद भी शामिल हैं। इसके अलावा डॉन न्यूज का कैमरामैन गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बलूचिस्तान में वकीलों पर लगातार हो रहे हैं हमले
- बलूचिस्तान में वकीलों पर पिछले कुछ महीने से लगातार हमले हो रहे हैं।
- इससे पहले 3 अगस्त को भी जहानजेब अल्वी नाम के वकील की भी कुछ हमलावरों ने हत्या कर दी थी।
- अल्वी की हत्या की निंदा करने वाले एक और वकील बिलाल कासी की भी सोमवार को हत्या कर दी गई।
- जून में बलूचिस्तान लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल बरिस्तर अमानउल्ला की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बलूचिस्तान में 15 साल में 1400 हमले
- बलूचिस्तान में पिछले 10-15 साल में आतंकी हमले बढ़े हैं। पिछले 15 साल में शिया और हजारा कम्युनिटी को टारगेट करके 1400 से ज्यादा हमले हो चुके हैं।
- बलूचिस्तान में 13 साल में करीब 38 सुसाइड अटैक हुए हैं, जिनमें लगभग 500 लोग मारे गए हैं।
- क्वेटा शहर में 2016 में 36 आतंकी हमले हुए हैं। इनमें 119 लोगों की मौत हुई है।
पाक से आजादी चाहता है बलूचिस्तान
- बलूचिस्तान एरिया के हिसाब से पाकिस्तान का सबसे बड़ा (3,47,190 स्क्वेयर किलोमीटर) प्रांत है। इसका बॉर्डर ईरान और अफगानिस्तान से लगा है।
- यहां अलगाववादी पाक आर्मी की तैनाती का विरोध करते हैं। बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान से आजादी की मांग करते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...