आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 अगस्त 2016

कोटा में छात्र संघ के चुनावी महासंग्राम में कोंग्रेसी पुत्र को ऐ बी वी पी से कोटा यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष का प्रत्याक्षी बनाने के बाद कोंग्रेसी खेमे में खलबली मच गयी है

राजस्थान के कोटा में छात्र संघ के चुनावी महासंग्राम में कोंग्रेसी पुत्र को ऐ बी वी पी से कोटा यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष का प्रत्याक्षी बनाने के बाद कोंग्रेसी खेमे में खलबली मच गयी है ,,,कोंग्रेस के सिद्धान्तवादी पूर्वमंत्री के सर्वाधिक निकटतम और सारथि रहे इन कोंग्रेसी कर्मठ पदाधिकारी के सुपुत्र को ऐ बी वी पी ने छात्रसंघ का टिकिट देकर कोटा छात्र राजनीति ही नहीं बल्कि कोंग्रेस की सियासत में भी खलबली मचा दी है ,,,अचानक कोंग्रेसी पुत्र के ऐ बी वी पी के प्रत्याक्षी बनाने के बाद मची खलबली में जब पूर्व मंत्री पर भी उंगलिया उठने लगी तो उनके समर्थक छात्र कोंग्रेस प्रत्याक्षियों के समर्थन में खुलकर आ गए है ,,,पूर्व मंत्री को आज जब सियासत की इस शतरंज का पता चला ,,तो वोह अपने इस कोंग्रेसी निकटतम के खिलाफ काफी नाराज़ हुए ,,सभी जानते है के यह पूर्वमंत्री जो कहते है वोह करते है ,,डंके की चोट पर वही करते है जो सही होता है ,,ऐसी शख्सियत के निकटतम कार्यकर्ता के घर में ऐ बी वी पी की सेंध लगाते ही विरोधियो को बतंगड़ बनाने का मौक़ा मिल गया ,,,सिद्धांत की बात यह भी है के एक घर में पुत्र बालिग़ होने के बाद अपना खुद का सियासी फैसला लेने का लोकतांत्रिक हक़ रखता है ,,लेकिन यह सब एक दम ऐसे अचानक हुआ ,, के ऐ बी वी पी ने एक तीर से कई शिकार कर लिए ,,हार जीत किसी की भी हो लेकिन ऐ बी वी पी एक बाज़ी तो जीत गयी है ,,इधर इन चुनावो में छत्रकोंग्रेस के हक़ में ज़बरदस्त उत्साह नज़र आ रहा है जबकि ऐ बी वी पी के बाग़ी हर जगह अपनी किस्मत आज़मा रहे है ,,,निर्दलीय प्रत्याक्षी ऐ बी वी पी और छात्र कोंग्रेस के साथ चुनावी मैदान में आने से महाविद्यालयों के छात्र संघ चुनाव में संघर्ष त्रिकोणात्मक हो गया है ,,,भाजपा के कई दिग्गज भी बागीयो को समर्थन दे रहे है जबकि छात्र कोंग्रेस के कोटा में हुए हाल ही के महासम्मेलन में शामिल कई छात्र भी छात्र कोंग्रेस के प्रत्याक्षियों के खिलाफ काम करते देखे गए है ,,,सुल्तानपुर के पूर्व उप प्रधान रईस खान ,,दिलीप सिंह ,,सहित कई कोंग्रेसियों ने आज दावा किया है के भाजपा की अंतर्कलह खुद ,,इनके प्रत्याक्षियों को ले डूबेगी ,,जबकि कोंग्रेस की एक जुटता ,,छात्र कोंग्रेस के कार्यकर्ताओ का उत्साह इस बार महाविद्यालय चुनाव में अपना इतिहास बनाएगा और ऐ बी वी पी प्रत्याक्षियों को मुंह की खाना पढ़ेगी ,,,रईस खान ने कहा के हाल ही में प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट ,,प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत ,,सह प्रभारी मिर्ज़ा इरशाद बेग ने कोटा छात्र कोंग्रेस में जान फूंक दी है जबकि देहात क्षेत्र के छात्रों में छात्र कोंग्रेस के प्रति उत्साह और समर्पण है ,,रईस खान ने बताया के ,, देहात कोंग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सरोज मीणा ,,सहित सभी ग्रामीण क्षेत्र के कोंग्रेस जन छात्र कोंग्रेस को लेकर छात्रों के पक्ष में सकारात्मक माहौल बनाने में कामयाब हुए है ,रईस खान ने कहा के ,,,,भाजपा सरकार में ,,कोटा की घोर उपेक्षा और छात्र छात्राओ के ,,,,,सकारात्मक माहौल हतोत्साहित करने वाला रहा है ,,,,,,इस कारण ऐ बी वी पी के प्रति छात्र छात्राओ का निराशाजनक माहौल है इसीलिए अब भाजपा के लोग ऐसे हथकंडे अपना रहे है ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...