आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अगस्त 2016

ऐ आधुनिक भारत के निर्माता ,,ऐ विश्व शान्ति ,,भारत की एकता ,,अखण्डता के लिए अपनी प्राणों की आहुति देने वाले राजीव गांधी

ऐ आधुनिक भारत के निर्माता ,,ऐ विश्व शान्ति ,,भारत की एकता ,,अखण्डता के लिए अपनी प्राणों की आहुति देने वाले राजीव गांधी सर ,,हमे माफ़ करना ,,हम,, हमारा देश,,, हमारी पार्टी ,,हमारी पार्टी के लोग ,,तुम्हारे सिद्धांतो को न तो याद रख सके ,,न आगे बढ़ा सके ,,सिर्फ तुम्हे याद करते है हम ,,रस्म निभाने के लिए ,,न तुम्हारी तर्ज़ पर हमारा संगठन है ,,संगठन के प्रति समर्पण है ,,दलितों ,,अल्पसंख्यको के प्रति कोई विज़न है ,,,संगठन के गठन और संचालन पर न हमारा ध्यान है ,,हम प्रतिपक्ष में है तो विधानसभा में ज्वलन्त मुद्दों पर सवाल नहीं उठाते ,,राज्य सभा लोकसभा में है तो देश के मुद्दों और दलितों ,,अल्सपंख्यकों सहित दूसरे मुद्दों पर हम कोई सवाल नहीं पूंछते ,,हमारे संगठन कार्यालयों पर तो हम रोज़ नियमित सुनवाई के लिए तुम्हारी तर्ज़ पर कभी बैठते ही नहीं ,,,ज़िला स्तर पर क्या हो रहा है ,,इसके लिए हमारे संगठन ने आज तक ,,आपकी तर्ज़ पर कोई प्रशिक्षण कार्यक्रम या फिर सुचना प्राप्त करने का सिस्टम बनाया है ,,लोगो के हर पत्र का जवाब देने की परम्परा हमने तोड़ दी है ,,,देश में सरकारों द्वारा क्या हो रहा है ,,विदेश नीति सत्यानास ,, सीमा पर खुलकर आतंकवाद ,,देश की आर्थिक नीतियां महंगाई बढाने वाली ,,नफरत का माहौल ,,कोई आधुनिक क्रान्ति नहीं ,,जो तुम छोड़ गए थे उसको हम बचा नहीं सके ,,न हम संगठन बचा पाए न हम हमारे इस देश की नीतियों ,,देश की सुरक्षा ,,देश के आत्मस्वाभिमान ,,देश की भुखमरी ,,देश की गरीबी ,,हम कुछ भी तो नहीं बचा पाए ,,जो तुमने स्वर्णिम काल दिया था ,,जो तुमने संगठन को ऊंचाई दी थी ,,जो तुमने कार्यकर्ताओ ,,युवाओ ,,बुज़ुर्गो , दलितों ,,सेवादल ,,छात्र कोंग्रेस ,,सवर्णो ,,अल्सपंख्यक ,,कर्मचारी वर्ग,,महिलाओ सहित सभी तबके के लोगो को मान सम्मान दिया था ,,वोह अब कहा है ,,सिर्फ और सिर्फ यह सब बाते अब सपना बनी है ,,खुदा से इल्तिजा है फिर से हमारा भारत आधुनिकता की दौड़ में आपकी नीतियों पर चलकर आगे बढे ,,हाईटेक बने ,,विश्व स्तर पर भारत की साख फिर मज़बूत हो ,,पाकिस्तान की नापाक हरकते बन्द हो ,,देश में दलितों ,,अल्सपंख्यकों को सुरक्षा मिले ,,सवर्णो को मानसम्मान मिले ,,संगठन में बुज़ुर्गो ,,युवाओ ,,महिलाओ को सम्मान मिले ,,गुटबाज़ी खत्म हो ,,संगठन मज़बूत हो सभी रिक्त पद भरे जाए ,,जल्दी ही संगठन की कार्यकार्यकारनियां घोषित हो ,,,हमारे नेताओ को सद्बुद्धि मिले जो लोगो के बीच जाकर ,,कार्यकर्ताओ के बीच जाकर उनके अभिवादन को स्वीकार करे ,,उनके मानसम्मान को बढाये ,,विधायक ,,सांसद ,,प्रतिपक्ष के नेता अपने कर्तव्यों को निभाते हुए मुद्दों को उठाये ,,ऐ आधुनिक भारत के निर्माता बेमिसाल भारत को विश्व नेतृत्व के रूप में मुखर करने वाले राजीव गांधी साहब हमे माफ़ करना हम आपके बताये हुए रास्ते पर नहीं चल पा रहे है ,,हम आपके अधूरे पढ़े कार्यो को पूरा कर पाने में नाकामयाब रहे है ,,लेकिन फिर भी खुदा से प्रार्थना है हमे सद्बुद्धि मिले ,,हमे एकता ,,अटूटता मिले ,,हमे शक्ति मिले जो हम संगठन में और शासन में आपकी तरह ईमानदारी और बेबाकी से आगे बढ़ सके ,,,,,,भ्रष्टाचारियो की पोल खोल कर खुले मच से आपकी तरह स्वीकार कर सके के हम एक रुपया पहुंचाते है जो जनता के पास सिर्फ पन्द्रह पैसे पहुंच पाता है और ऐसे चोरो को पकड़वा कर जेल भिजवा सके ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
AB Sharma Anand Pathak श्री राजीव गाँधी जी को मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि नमन
Unlike · Reply · 1 · 23 hrs
Kailash Chand Banjara
Kailash Chand Banjara Shat shat naman
Unlike · Reply · 1 · 22 hrs
Athar Khan

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...