आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 अगस्त 2016

असम में BJP नेता का बेटा किडनैप, ULFA ने मांगी एक करोड़ रुपए की फिरौती



असम में BJP नेता का बेटा किडनैप, ULFA ने मांगी एक करोड़ रुपए की फिरौती, national news in hindi, national news
बीजेपी नेता रत्नेश्वर मोरन के बेटे को 1 अगस्त को उग्रवादी संगठन उल्फा ने किडनैप किया।
गुवाहाटी. असम में एक बीजेपी नेता के बेटे की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। बीजेपी के स्थानीय नेता रत्नेश्वर मोरन के बेटे कुलदीप को 1 अगस्त को उग्रवादी संगठन उल्फा ने किडनैप कर लिया था। अब वीडियो जारी कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। पुलिस जांच में जुट गई है। पैसा न देने पर उल्फा ने दी है हत्या की धमकी...
- यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (ULFA) की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें बीजेपी नेता का बेटा कुलदीप मोरन खुद को रिहा किए जाने की अपील करता नजर आ रहा है। उग्रवादी संगठन ने उसे छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपए मांगा है।
- वीडियो में कुलदीप ग्रीन-टी शर्ट में घुटने के बल बैठा दिख रहा है, जबकि नकाब पहने 5 लोग हथियार के साथ उसके पीछे खड़े हैं।
- पुलिस ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश से पिछले एक अगस्त को बीजेपी के स्थानीय नेता रत्नेश्वर के बेटे कुलदीप को किडनैप किया गया था।
- कुलदीप बीजेपी MLA बोलिन चेतिया का भतीजा है।
- कुलदीप अपने चाचा और असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल से अपनी रिहाई की अपील कर रहा है।
पुलिस चीफ क्या कहा?
- असम पुलिस के चीफ मुकेश सहाय ने कहा, ''हम वीडियो के विश्वनीयता का दावा नहीं कर सकते।''
- ''अभी हमारा फोकस किडनैप हुए शख्स को किसी तरह रिहा कराना है। हम उसकी जल्द रिहाई की उम्मीद कर रहे हैं।''
कुलदीप के पिता ने कहा- हमारे पास फिरौती के पैसे नहीं
- बीजेपी में जिला स्तर के नेता रत्नेश्वर ने कहा कि हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि हम फिरौती दें।
- ''उल्फा ने हमसे 1 करोड़ रुपए मांगे हैं। एक करोड़ तो दूर हमारे पास 1 लाख रुपए तक नहीं हैं।''
- ''मैं किडनैप करने वालों से अपील करता हूं कि वे मेरे बेटे को बिना शर्त छोड़ें।''

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...