आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 अगस्त 2016

असम के कोकराझार में आतंकी हमले में 14 की मौत; ऑटो से बाजार में घुसे हमलावर, IS की तरह भीड़ पर की फायरिंग




गुवाहाटी. असम के कोकराझार में ग्रेनेड से ब्लास्ट हुआ। शुक्रवार को यहां हमला बालाजी तिनिआली मार्केट में किया गया। आइएस की तर्ज पर हुए इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई, 15 घायल हैं। करीब 8 हमलावर ऑटोरिक्शा से यहां सब्जी बाजार में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। उनके पास AK-47,AK-56 जैसे हथियार थे। तुरंत मौके पर पहुंची सिक्युरिटी फोर्सेज ने इसका जवाब दिया। दो हमलावर तुरंत मार गिराए। इधर, हालात का जायजा लेने के लिए नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने असम के सीएम से मुलाकात की है। दो हमलावर मारे गए, 6 और की तलाश जारी...
- जानकारी के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद सिक्युरिटी फोर्सेज ने मोर्चा संभाल लिया। लोकल पुलिस के अलावा आर्मी के जवान मौके पर मौजूद हैं।
- बताया जा रहा है कि अभी भी बाजार में छिप कर चार हमलावर फायरिंग कर रहे हैं। इलाके में एक्स्ट्रा फोर्स पहुंच गई है।
- मारे गए दो हमलावरों के पास से एक AK-47 और AK-56 जैसे हथियार बरामद हुए हैं।
- असम के मंत्री हेमंता विस्वा शर्मा ने कहा, ''रिपोर्ट के मुताबिक, 2 अभी तक मारे जा चुके हैं। 6 और हमलावर की तलाश है।''
बोडो उग्रवादियों पर शक
- असम के डीजीपी मुकेश सहाय ने कहा, ''इस घटना के पीछे नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (सोंगोबिजीत) का हाथ है।''
- वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी कहा है, ''बोडो आतंकी कई महीनों से शांत थे। अचानक ये हमला क्यों हुआ है इसकी जांच की जाएगी।''
- जानकारी के मुताबिक, असम के डीजीपी ने कुछ दिन पहले इस तरह के हमले की आशंका जताई थी।
- कहा गया था कि लोकल उग्रवादी 15 अगस्त से पहले कुछ हरकत कर सकते हैं।
केंद्र ने कहा- हालात पर रख रहे हैं नजर
- रिजिजू के मुताबिक, 'असम में ऐसा हमला होना दुर्भाग्यजनक है। पीड़ितों की पूरी मदद की जाएगी।'
- 'हम राज्य सरकार से लगातार डिटेल ले रहे हैं। क्या कार्रवाई करना है, इसका फैसला जल्द लिया जाएगा।'
- राजनाथ सिंह ने कहा कि होम मिनिस्ट्री घटना पर नजर बनाए हुए है।
पीएम ने की असम के सीएम से बात
- घटना के तुरंत बाद नरेंद्र मोदी ने असम के सीएम से बात की है।
- सर्बानंद सोनोवाल ने हालात की जानकारी दी है। केंद्र ने मदद का भरोसा दिया है।
- असम के सीएम ने मारे गए लोगों की फैमिली को पांच लाख और घायलों को एक लाख बतौर मुआवजा देने का एलान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...