आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 जुलाई 2016

दलितों की पिटाईः कर्नाटक में बीफ पकाने- महाराष्ट्र में अंबेडकर की फोटो लगाने पर पीटा



महाराष्ट्र के बीड़ जिले में दो दलित लड़कों की पिटाई।, national news in hindi, national news
बेंगलुरु/मुंबई.गोहत्या के शक में गुजरात में हुई दलितों की पिटाई का मुद्दा अभी शांत नहीं हुआ। इसी बीच, महाराष्ट्र और कर्नाटक में दलितों पर हमले के दो नए मामले सामने आए हैं। एक ग्रुप के वर्कर्स ने बीफ पकाने का आरोप लगाकर चिकमंगलूर की दलित फैमिली की बेहरमी से पिटाई की। वहीं, दूसरी घटना बीड़ जिले की है। जहां दो लड़कों की पिटाई सिर्फ इसलिए की गई, क्योंकि उनकी बाइक पर बाबा साहब अंबेडकर की फोटो लगी थी। पिटाई में कर्नाटक के दलित का हाथ टूटा...
- बीफ विवाद में दलितों की पिटाई की घटना 17 जुलाई को चिकमंगलूर जिले के कोप्पा गांव में हुई।
- घटना के बाद इलाक़े में तनाव है। पीड़ित फैमिली का आरोप है कि उन पर हमला करने वाले करीब 40 लोग बजरंग दल के थे।
- कर्नाटक कम्युनल हार्मोनी फोरम के जनरल सेक्रेटरी केएल अशोक ने कहा, ''एक ग्रुप के लोगों ने बलराज और उसकी फैमिली पर हॉकी-डंडों से हमला किया। इन लोगों का आरोप था कि बलराज के घर में बीफ रखा हुआ था।''
- ''भीड़ ने एक घंटे तक फैमिली को बंधक बनाया और जमकर पिटाई की। इस दौरान 53 साल के बलराज के हाथ में फ्रैक्चर आया। वहीं, उसकी पत्नी और बच्चों को गंभीर चोट आई हैं।''
40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, प्रदर्शन की तैयारी
- पुलिस ने दलित फैमिली को लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां से अब उन्हें छुट्टी दे दी गई।
- करीब 40 लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज किया है। जिनमें से 7 की गिरफ्तारी हो चुकी है।
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस कार्रवाई के विरोध में सोमवार को बीजेपी विधायक जीवाराव और बजरंग दल के वर्कर्स प्रदर्शन करेंगे।
- दूसरी ओर, इलाके में दलित वेलफेयर के लिए काम करने वाले ऑर्गनाइजेशन भी फैमिली पर हमले के विरोध की तैयारी में हैं।
# महाराष्ट्र:बाबा साहब की फोटो लगाने पर पीटा
-यहां के बीड जिले में शनिवार रात करीब 30 लोगों के ग्रुप ने दो दलित लड़कों की पिटाई कर दी।
- बताया जा रहा है कि आकाश वाघमारे और मयूर लोखंडे नाम के दो लड़के बाइक से रिश्तेदार के घर जा रहे थे।
- इसी दौरान माजलगांव तहसील में उनकी बाइस से एक शख्स को मामूली टक्कर लग गई।
- कुछ लोगों की भीड़ ने दोनों को घेर लिया और बाइक पर बाबा साहब की फोटो लगी देखकर पीटना शुरू कर दिया।
- दोनों को लोकल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। महाराष्ट्र पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
# गुजरात: गोरक्षकों ने ऊना में 4 दलितों को जमकर पीटा
- ऊना में कुछ दिन पहले गोहत्या के शक में गोरक्षक दल के लोगों ने दलित लड़कों को बेहरमी से पीटा था।
- इस घटना का वीडियो सामने आने पर गुजरात के कई शहरों में दलितों ने हिंसक विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
- ऊना में दलितों की पिटाई का मुद्दा संसद के मानसून सेशन में भी गूंज रहा है।
- राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, सीएम आनंदीबेन पटेल समेत कई नेता पीड़ितों से मुलाकात कर चुके हैं।
# यूपी: पिछले साल हुई थी अखलाक की हत्या
- सितंबर, 2015 में दादरी के बिसहाड़ा गांव में बीफ पकाने के शक में भीड़ ने 50 साल के अखलाक के घर हमला बोल दिया था।
- इस दौरान अखलाक और उसके बेटे को जमकर पीटा गया था। अगले दिन सुबह अखलाक की लाश घर के बाहर मिली थी।
- इसके बाद दादरी में कई दिनों तक तनाव रहा और कई नेताओं ने बिसहाड़ा गांव का दौरा किया था।
- सीएम अखिलेश यादव ने पीड़ित फैमिली को 40 लाख का मुआवजा और फ्लैट देने का एलान किया था।
- इस मामले में एक लोकल बीजेपी नेता समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामला फिलहाल कोर्ट में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...