आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 जुलाई 2016

एक दिन में AAP के 2 MLA अरेस्टः पंजाब में धर्मग्रंथ का अपमान करने पर नेता गिरफ्तार



नरेश को पंजाब पुलिस ने धर्मग्रंथ के अपमान के एक मामले में अरेस्ट किया।
नई दिल्ली.आम आदमी पार्टी को एक दिन में दो झटके लगे हैं। आेखला से पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान और मेहरौली से एमएलए नरेश यादव को पुलिस ने अरेस्ट किया है। खान को दिल्ली पुलिस ने महिला को धमकी देने के मामले में पकड़ा। वहीं, नरेश को पंजाब पुलिस ने धर्मग्रंथ के अपमान के एक मामले में अरेस्ट किया। बता दें कि जून 2015 से नरेश आम आदमी पार्टी के ऐसे 10वें विधायक हैं, जिन्हें हिरासत में लिया गया है या अरेस्ट किया गया है। MLA की गिरफ्तारी पर केजरी ने कहा- मोदीजी हार नहीं पचा पा रहे...
- आेखला से आप विधायक अमानतुल्ला खान को महिला को धमकाने के मामले में रविवार को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। उन्हें एक दिन की हिरासत में भेजा गया है।
- इस गिरफ्तारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''अभी-अभी। मोदीजी ने एक और AAP MLA को अरेस्ट करा लिया। ये शर्म की बात है कि वे दिल्ली की हार नहीं पचा पा रहे हैं।''
नरेश यादव पर क्या है आरोप?
- आप नेता नरेश यादव पर पंजाब के मलेरकोटला में धार्मिक ग्रंथ का अपमान कराने की साजिश का आरोप है।
- मालेरकोटला में 1 जुलाई को कुछ लोगों ने मुस्लिमों के पवित्र ग्रंथ के कुछ पन्ने फाड़ कर फेंके थे।
- जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया था और मुस्लिम समुदाय की भारी भीड़ ने स्थानीय अकाली दल विधायक के घर पर तोड़-फोड़ कर दी थी।
- हालात को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को गोलियां भी चलानी पड़ी थी।
- इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
- पंजाब पुलिस ने इससे पहले 8 घंटे तक नरेश से पूछताछ की थी।
- नरेश के खिलाफ नॉन-बेलेवल वारंट जारी किया गया था।
खान को लेकर क्या है मामला?
- इस केस में खान के खिलाफ एक महिला ने जामिया नगर थाने में एफआईआर कराई थी।
- महिला ने कहा था कि 10 जुलाई को बिजली कटौती के बारे में शिकायत करने के लिए उन्होंने खान को फोन किया था।
- जब ठीक से जवाब नहीं मिला तो महिला विधायक से मुलाकात करने उनके घर गईं।
- कुछ देर बाद विधायक के घर का दरवाजा खुला। वहां एक शख्स ने उसे धमकाया कि वह ज्यादा नेता बनने की कोशिश न करे। ऐसा किया तो रेप करवाकर आग लगवा देंगे।
- महिला आरोप है कि इस धमकी के बाद उसे गालियां भी दी गईं।
- आप प्रवक्ता दिलीप पांडे का कहना है कि यह मोदी सरकार के राजनीतिक दिवालिएपन का प्रतीक है। मोदीजी बौखला गए हैं। ऐसी हरकतें कायर ही कर सकते हैं।
आप ने जारी किया था स्टिंग
- खान के खिलाफ एफआईआर के मामले में शनिवार को नया मोड़ आ गया था जब आम आदमी पार्टी ने एक महिला का स्टिंग दिखाया था।
- विधायक अमानतुल्ला ने आरोप लगाया था कि साजिश के तहत पुलिस ने दबाव बनाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
- उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ साजिश में इलाके के एसएचओ भी शामिल हैं।
- स्टिंग के जरिए यह दावा किया गया था कि जामिया नगर के एसएचओ महिला से यह कह रहे हैं कि वह खान के खिलाफ एफआईआर में रेप और जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी शामिल करे।
आम आदमी पार्टी के विधायकों पर कब-कब हुई कार्रवाई

1. जितेंद्र सिंह तोमर :फर्जी डिग्री केस में जून 2015 में अरेस्ट हुए।
2. मनोज कुमार :धोखाधड़ी के केस में जुलाई 2015 में गिरफ्तार हुए।
3. सुरिंदर सिंह :मारपीट के केस में अगस्त 2015 में अरेस्ट।
4. सोमनाथ भारती :घरेलू हिंसा के केस में सितंबर 2015 में गिरफ्तार हुए।
5. अखिलेश त्रिपाठी :2013 में दंगे कराने के आरोप में नवंबर 2015 में अरेस्ट हुए।
6. महेंद्र यादव :दंगा कराने के केस में जनवरी 2016 में अरेस्ट हुए।
7. जगदीप सिंह :मारपीट के आरोप में मई 2016 में गिरफ्तार किए गए।
8. दिनेश मोहनिया :बुजुर्ग से मारपीट के मामले में जून 2016 में पुलिस उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठा ले गई।
9. अमानतुल्ला खान :महिला को धमकाने के मामले में जुलाई 2016 में गिरफ्तार किए गए।
10. नरेश यादव:पंजाब में धार्मिक ग्रंथ के अपमान के आरोप में अरेस्ट।
सोमनाथ भारती के खिलाफ भी FIR दर्ज
- आप विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के सिलसिला रुक नहीं रहा है। बीते बुधवार को दिल्ली पुलिस ने सोमनाथ भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया।
- मालवीय नगर से AAP विधायक भारती के खिलाफ एक महिला के साथ गलत व्यवहार करने के लिए कुछ लोगों को उकसाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...