आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जुलाई 2016

पन्द्राह सूत्रीय कार्यक्रम की क्रियान्विति की मॉनिटरिंग के लिए ,,मॉनिटरिंग कमेटी बनाने के निर्देश

प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान अल्पसंख्य्क विभाग के चेयरमेन अल्हाज निज़ाम कुरैशी ने अल्पसंखयकों के कल्याण के लिए बनाए गए पन्द्राह सूत्रीय कार्यक्रम की क्रियान्विति की मॉनिटरिंग के लिए ,,मॉनिटरिंग कमेटी बनाने के निर्देश दिए है ,,,निज़ाम कुरैशी कल कोटा में संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला के निवास पर उनके पिता स्वर्गीय इंजिनियर असगर अली के निधन के बाद शोक व्यक्त करने आये थे ,,,निज़ाम कुरैशी के साथ प्रदेश के को आर्डीनेटर और कार्यालय प्रभारी हफ़ीज़ खान ,,को ऑर्डिनेटर अक्षय जैन भी थे ,,,,शोक व्यक्त करने के बाद निज़ाम कुरैशी ने कोटा संभाग के पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान यह निर्देश दिए ,,,कोटा संभाग के मुख्य महासचीव एवं संभाग प्रवक्ता तबरेज़ पठान ने बताया के रवीवार को निज़ाम कुरैशी कोटा पहुंचे ,,,शोक कार्यक्रम में आने के उन्होंने स्वागत कार्यक्रम से खुद को अलग रखा ,,,तबरेज़ पठान ने बताया कि ,विज्ञान नगर स्थित संभाग अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला के निवास पर कोटा संभाग के सभी जिलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों से निज़ाम कुरैशी ने फीडबैक लिया ,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने इस मौके पर निज़ाम कुरैशी को संभाग की गतिविधियों से अवगत कराते हुए ,,कोटा सहित सभी जिलों अल्पसंख्य्क कल्याण के लिए पन्दरह सूत्रीय कार्य्रकम क्रियान्विति के मामले में सरकार की ढील पोल की शिकायत की ,,साथ ही अल्पसंख्यकों के लिए चलाए गए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी सरकार में बैठे अधिकारी आम अल्पसंखयकों तक नहीं पहुंचा पा रहे है ,,महिलाओं के लिए छात्रावास की योजना बंद पढ़ी है ,,धरोहर योजना , वक़्फ़ सम्पत्तियों के सौंदर्यरण ,,टारगेट फिफ्टीन रोज़गार योजना ,,साइबर ग्राम यौजना ,,शैक्षणिक ऋण योजना , स्वरोजगार योजनाओं का लाभ आम लोगो तक नहीं पहुंच रहा है ,,कोटा में तो छ महीने से इस कार्यक्रम की क्रियनविति की बैठक नहीं होने की भी शिकायत की गयी ,,निज़ाम कुरैशी ने कोटा संभाग के सभी ज़िला अध्यक्षों की रिपोर्ट देखने के बाद संतोष व्यक्त करते हुए कहा के ,,पन्दरह सूत्रीय कार्यक्रम क्रियनविति की मॉनिटरिंग के लिए अब विशिष्ठ कार्यकर्ताओ की एक टीम का गठन किया जाना भी ज़रूरी हो गया है ,,,बैठक में बारां से आफ़ाक़ भाईजान एडवोकेट ,,बारां अध्यक्ष लियाक़त अली मेव ,, प्रदेश पदाधिकारी बबला खान ,,संभाग सह सिंयोजक ज़ाकिर मंजूरी ,,,बहादुर खान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,,जबकि झालावाड़ से जिला अध्यक्ष रमज़ान खान ,,प्रदेश पदाधिकारी अनीस अगवान ,,संभाग सचिव इस्माइल भाई ,,,बूंदी से इकरामुद्दीन बबलू ,,कोटा देहात से अध्यक्ष साजिद जावेद , कैथून ब्लॉक अध्यक्ष रहीम खान ,,शाहिद खान ,,शौकत खान ,,वर्जिलियस हैरी ,,संजीव जैन ,,,कोटा शहर से अब्दुल करीम खान ,,ज़ामिन हुसैन ,,रियाज़ अहमद ,,,दीदार खान ,,अनीस नागोरी एडवोकेट ,,सोशल मीडिया प्रभारी रशीद क़ादरी ,,,मौलाना रौनक ,,श्रीमती मोबीना पठान ,,,शमीम आपा ,,,,इरशाद अंसारी संयोजक ,,प्रदेश प्रवक्ता अज़ीज़ सिद्दीकी ,,,संभाग पदाधिकारियों में संभाग महासचीव अहमद खान ने भी इस मौके पर उनके द्वारा किये गए जनहितकारी कार्यो का विवरण दिया जिसे निज़ाम कुरैशी ने सराहा ,,,इस मौके पर सो से भी अधिक पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए निज़ाम कुरैशी ने आश्वस्त किया के अल्पसंख्य्क कार्यकर्ताओ के हितों के संरक्षण के लिए वह पार्टी में अंदरूनी तोर पर उचित प्रतिनिधित्व को लेकर चर्चा करेंगे ,,टिकिट समितियों में भी अल्पसंख्य्क पदाधिकारी सदस्य हो ऐसी व्यवस्था होगी ,,,प्रवक्ता तबरेज़ पठान ने बताया के इस मौके पर विशिष्ठ रूप से कांग्रेस के युवा नेता कुंदन यादव ,,आसिफ मिर्ज़ा सहित कई साथियों ने भी अपने सकारात्मक सुझाव दिए ,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...