आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जुलाई 2016

गुजरात में दलित लड़कों की पिटाई के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, तीन बसें फूंकी



दलित समुदाय के लोगों ने गोंडल हाईवे पर तीन एसटी बसों में आग लगाई।
राजकोट।गुजरात के ऊना शहर में दलित लड़कों की पिटाई मामला हिंसक हो गया है। सोमवार को पिटाई के विरोध में निकाली गई रैली के दौरान पांच लड़कों ने सुसाइड की कोशिश की और लोगों ने बसों को आग लगा दी। इसके बाद से ही राजकोट सहित पूरे सौराष्ट्र में तनाव का माहौल है। मायावती ने दलित लड़कों की पिटाई का मामला राज्यसभा में उठाया। क्यों हुई थी दलित लड़कों की पिटाई...
- ऊना तहसील के समढीयाणा गांव में पिछले हफ्ते कुछ लोगों ने चार दलित लड़कों को बेरहमी से पीटा था। ये लड़के मरे हुए जानवरों की खाल निकाल रहे थे।
- पिटाई करने वालों का आरोप था कि दलित लड़के गायों को मारकर उनकी खाल निकाल रहे थे।
- इसके बाद दलित समुदाय आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सड़कों पर उतर आया था।
- सोमवार देर शाम दलित समुदाय के लोगों ने गोंडल हाईवे पर जाम लगा दिया और 3 एसटी बसों को आग के हवाले कर दिया।
- सभी को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेज कर भर्ती करवाया गया। फिलहाल, सभी की हालत में सुधार है।
- 5 युवकों द्वारा ऊना में कीटनाशक पीने के बाद दलित समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए।
- सोमवार शाम को हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ ने नगरपालिका और डिप्टी कलेक्टर के ऑफिस को घेर लिया।
- भीड़ को हिंसक होते देख नगरपालिका के सारे कर्मचारी मौके से भाग निकले।
- इसके बाद उपद्रवियों ने मरे हुए जानवरों के शव पालिका के ऑफिस में घुसकर टेबल पर रख दिए।
- हालांकि, भारी पुलिस फोर्स के मौजूद होने के चलते भीड़ डिप्टी कलेक्टर के ऑफिस में दाखिल नहीं हो पाई।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
- दलित लड़कों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
- आरोपियों का कहना है कि इन्हें सूचना मिली थी कुछ लोग गाड़ी में बीफ ले जा रहे थे।
- इस सूचना पर इन्होंने गाड़ी को रोका और उसमें सवार युवकों को उतार कर मारपीट की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...