आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 मई 2016

गुजरात : VHP नेता प्रवीण तोगड़िया के भतीजे समेत 3 की हत्या, बढ़ाई सिक्युरिटी



हमले में जख्मी एक तीसरे शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है।
हमले में जख्मी एक तीसरे शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूरत (गुजरात). सूरत में विश्व हिंदू परिषद (VHP) प्रेसिडेंट प्रवीण तोगड़िया के भतीजे भरत तोगड़िया समेत 3 लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हमले के तुरंत बाद आरोपी मौके से भाग निकले। हमले में एक चौथा आदमी भी बुरी तरह जख्मी हुआ है। उनकी हालत नाजुक है। शुरुआती जांच में हत्या की सही वजह का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, मामले को जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इसके पीछे एक वजह निजी दुश्मनी भी हो सकती है। हमले के बाद क्यों बढ़ाई गई सिक्युरिटी...
- अभी तक केस में किसी आरोपी के अरेस्ट किए जाने की इन्फॉर्मेशन नहीं है।
- ये मामला प्रवीण तोगड़िया के परिवार से जुड़ा हुआ है। इसलिए वारदात के बाद सूरत के वराछा थाना इलाके में सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है।
- पुलिस मामले की जांच के साथ ही इलाके की चौकसी भी कर रही है।
चाकू से किए वार, बीच-बचाव में गई जान
- प्रवीण तोगड़िया का भतीजा भरत, शनिवार शाम प्रॉपर्टी डीलर बालुभाई हीराणी के ऑफिस में बैठे थे।
- इस दौरान अशोक पटेल और महेश जादव भी उनके साथ ही थे।
- तभी चार से पांच अज्ञात हमलावरों ने ऑफिस में घुसकर बालुभाई हीराणी पर चाकू से ताबड़तोड़ अटैक कर दिया।
- इस दौरान बीच-बचाव के लिए आगे आए भरत और अशोक पटेल भी चाकूबाजी की चपेट में आ गए और बुरी तरह जख्मी होने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
- जबकि बालुभाई और महेश जादव को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया।
- यहां इलाज के दौरान बालुभाई की भी मौत हो गई। महेश जादव की हालत अभी नाजुक है।
कौन हैं प्रफुल्ल तोगड़िया
- वराछा पुलिस स्टेशन ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है।
- इसके अलावा पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। साथ ही सूरत जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया है।
- बता दें कि भरत तोगड़िया के अपने भाई प्रफुल्ल तोगड़िया कांग्रेस में हैं और सूरत म्युनिसिपल कॉपरेशन में लीडर ऑफ ऑपोजिशन हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...