आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 मई 2016

अनावश्यक गेर क़ानूनी टिप्पणियां ऐसे सोशल मिडिया एक्टिविस्टों को क़ानूनी मुसीबत में भी डाल सकते है ,,

सोशल मिडिया के ज़रिये प्रत्येक व्यक्ति अपनी ज़रूरतों से जुडी जानकारियां आसानी से आदान कर सकता है ,,लेकिन अनावश्यक गेर क़ानूनी टिप्पणियां ऐसे सोशल मिडिया एक्टिविस्टों को क़ानूनी मुसीबत में भी डाल सकते है ,,
उक्त उदगार प्रकट करते हुए आज यहां प्रेस क्लब कोटा में राधिका सेवा संस्थान और ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ,,सोशल मीडिया का सामाजिक सरोकार ,,विषय पर सोशल मिडिया एक्टिविस्टों को सम्बोधित करते हुए कोटा जिला विधिक न्यायिक प्राधिकरण स्थाई लोक अदालत के पूर्ण कालिक सचिव जज निहाल चंद ने कहा के संविधान ने अनुच्छेद 19 में बोलने और लिखने की स्वतंत्रता दी है ,,लेकिन अनावश्यक अनर्गल टिप्पणियों पर ऐसे टिप्पणि कर्ताओ खिलाफ सुचना अधिनियम के प्रावधान के तहत कार्यवाही की जा सकती है ,,इसलिए सोशल मिडिया के खबरों को फॉरवर्ड करते समय सतर्कता बरतना चाहिए ,,,कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पंकज मेहता ने कहा के सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ लोगों ने वैचारिक गंदगी भी फैलाई है जो कतई बर्दाश्त नहीं करना चाहिए ,,मेहता ने कहा के सोशल मिडिया से एक नए रचनात्मक समाज का निर्माण सम्भव हो गया है ,,,,,सेमिनार में बोलते हुए पार्षद बृजेश शर्मा नीटू ने कहा के सोशल मिडिया आजकर छोटे छोटे बच्चों में भी स्टेटस सिंबल बन गया है ,,सभी लोग इससे जानकारीयो का आदान प्रदान करते है ,,लेकिन इसका सदुपयोग ही किया जाना चाहिए दुरूपयोग से खडी होती है , नीटू ने कहा के इन दिनों समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकारों की खबरें मालिक की इच्छा पर ही प्रकाशित होती है ऐसे में मालिक जिन खबरों को प्रकाशित नहीं करते है वह ऐसे संवाददाता सोशल मिडिया पर देते है जिससे सच्चाई सामने आती है ,,,,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के रजत खन्ना ने कहा कि वर्तमान हालातो में सोशल मिडिया समाज की एक ज़रूरत बन गया है ,,लेकिन सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों ने क़ब्ज़ा जमाने की कोशिश कर इसका वातावरण बंदलने का प्रयास किया है पूर्व जनसम्पर्क सयुंक्त निदेशक डॉकटर प्रभात कुमार सिंघल ने भी सोशल मिडिया के ज़रिये समाज के नए निर्माण पर शोर दिया ,,,,प्रेस क्लब के अध्यक्ष धीरज गुप्ता तेज ने साफ़ तोर पर कहा के सोशल मीडिया एक्टिविस्टों को ज़िम्मेदारी सीखना होगी उन्होेंने कहा ,के इस तरह की सेमिनार सोशल मीडिया कार्यकर्ताओ के लिए उपयोगी है ,,,सॉफ्टवेयर इंजीनियर शाहरुख खान ने कहा के सोशल मिडिया से जुड़े लोगों को सजग और सतर्क रहना होगा क्योंकि उनकी जासूसी हो रही है ,,उनकी उपयोगिता की मार्केटिंग हो रही है ,,,, बेंको के खातों सहित कई जानकारियां लीक हो रही है ,,,,,,,प्रेस क्लब के सचिव हरिमोहन शर्मा ने इसे वैकल्पिक पत्रकारिता बताते हुए कहा के इससे सामजिक सरोकार का माहौल बना है ,,,,,विजय पालीवाल ने एक्टिविस्टों की पीड़ा बताते हुए उन्हें भविष्य के लिए सीख भी दी ,,कार्यक्रम का संचालन सोशल मीडिया ऐक्टिविस्ट एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने किया जबकि अध्यक्षता राधिका सेवा संस्थान के राष्ट्रिय अध्यक्ष धनेश अग्र्रवाल ने की कार्यक्रम में राधिका सेवा संस्थान की महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका चौधरी भी उपस्थित रही ,,कार्यक्रम में लोकतंत्र के रक्षक प्रहरी फरिदुल्ला खान ,,गाँधीवादी नरेश विजयवर्गीय ,,,ऑटो यूनियन के अनीस राईन ,,अभिभाषक परिषद के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रघुननदन गोतम ,,सोशल मिडिया सुपर ऐक्टिविस्ट भरत शर्मा ,,पर्यावरण विद बृजेश विजयवर्गीय , ई टी वी के साबिर खान ,,,,,,आबशार क़ाज़ी ,,गिरीश गुप्ता ,,प्रशांत सक्सेना ,,प्रताप सिंह तोमर ,,शाकिर अली , अल्पसंख्य्क प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अज़ीज़ सिद्दीकी ,,देहात कांग्रेस प्रवक्ता मंज़ूर तंवर ,,,महिला समिति की अध्यक्ष संगीता माहेश्वरी ,,आशा रानी ,,,डॉकटर प्रभात कुमार सिंघल ,,कोटा ब्यूरो के क़य्यूम अली ,,,अनील तिवारी ,,,मंगल वर्धनी के बद्री प्रसाद गौतम ,,मनोहर पारीक ,,फोटोग्राफर डॉकटर महेंद्र जी रिछपाल पारीक ,,,उजागर सिंह सेठी ,,शिक्षाविद प्रोफ़ेसर सहित कई लोगों को सम्मानित भी किया ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...