आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 अप्रैल 2016

,शहीद का दर्जा लेने के लिए सिसकना पढ़ रहा है

दोस्तों यह राजस्थान है ,,यह वीरों की धरती है ,,यह शहीदों की धरती है ,,क्षत्रियों की धरती है ,,लेकिन आज यहां सियासत है ,,बगावत है ,,आनंद पाल कुख्यात सियासी अपराधी ,,कुख्यात सरकारी हिस्सेदारों का मुलाकाती ,,आनंदपाल की गेंग ,,ने नाकेबंदी के दौरान हमारे एक पुलिस जवान खुमाराम को शहीद कर दिया ,,नागौर के इस बहादुर सिपाही की शहादत को सियासी मुठभेड़ और अपराधियों से सियासी सांठगांठ ने तमाशा बना दिया है ,,जय जवान ,,जय किसान ,,मेरा भारत महान ,,,भारत माता की जय के नाम पर अपनी जान न्योछावर करने वाले इस सिपाही के परिवार को आज भी ,,शहीद का दर्जा लेने के लिए सिसकना पढ़ रहा है ,,केंद्र में भी भक्तो की सरकार ,,राजस्थान में भी भक्तो की सरकार और फिर भी मातृभूमि पर न्योछावर होने वाले ,,जवान खुमाराम को शहादत का दर्जा नहीं ,,शहीद की सुविधाएं उसके माँ बाप को नहीं ,,,थू करने को जी करता है ऐसे सिस्टम को ऐसे लोगो पर जो लोग दोहरा किरदार निभाते है ,,भारत माँ की जय ,,ज़िंदाबाद करने वालो की शहादत पर कोई आंसू नहीं ,,उनके परिजनों के हक़ की कोई लड़ाई नहीं ,,खेर इन्साफ की इस लड़ाई में खुमाराम के परिजनों को इन्साफ दिलाने के लिए आल इण्डिया पुलिस फेडरेशन राजस्थान पुलिस पेंशनर परिवार और शिवसेना आगे आई है ,,कोटा में आज कलेक्ट्रेट के बाहर स्वर्गीय खुमाराम को श्रद्धांजलि दी गई पुलिस पेंशनर परिवार के राजेंद्र त्रिपाठी की तरफ से कलेक्ट्र के ज़रिये राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया ,,जबकि पुलिस जवानों के लिए संघर्ष करते हुए अपनी नौकरी की आहुति देने वाले वरिष्ठ पत्रकार ,,जांबाज़ लेखक ,,बाबा कमल सिंह गेहलोत ,,शिवसेना राजस्थान सुप्रीमों भाई प्रमोद चतुर्वेदी सहित ने इसे गम्भीरता से लिया है ,,और हर हाल में आनंदपाल गैंगेस्टर से मुठभेड़ का शिकार हुए खुमाराम के परिजनों को इन्साफ दिलाने के लिए संकल्पबद्ध हो गए है ,,,प्रमोद चतुर्वेदी ,,,बाबा कमल सिंह गेहलोत ,,राजेन्द्र त्रिपाठी का कहना है के इस मामले में ,,शीघ्र ही खुमाराम की मुठभेड़ संबंधित दस्तावेजी सुबूत तैयार कर पहले सरकार पर दबाव बनाया जाएगा और फिर अगर सरकार की कान पर जु नहीं रेंगी तो ,,हाईकोर्ट में रिट कर ,,खुमाराम को शहीद का दर्जा दिलवाने और उसके परिजनों को इंसाफ दिलवाने के लिए क़ानूनी संघर्ष किया जाएगा ,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...